MP Chhattisgarh Chunav News LIVE Update: MP में NIA की रेड, कई जिलों में झमाझम बारिश से बदला मौसम, पढ़ें हर अपडेट

रंजना कहार Nov 27, 2023, 00:01 AM IST

MP Chunav News Live Update: आज यानी 26 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Chunav News Live Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Ujjain accident-  तेज बारिश में बस हादसा
    - बस में वाईपर नहीं होने और ड्राइवर के नशे में होने के कारण 15 यात्रियों की जान पर बन आई
    - बीच रास्ते डिवाइडर पर चढ़ी बस 
    - एक ही परिवार के 8 लोग घायल

  • Dhar News: आकाशिय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत
    - धार जिले के मनावर थाना अंतर्गत उमरबन क्षेत्र में रविवार शाम को बिजली गिर गई.  इसमें ग्राम पंचायत पिपलीया के समीप सावला खेड़ी के रहने वाले दंपती की मौत हो गई. उनका बेटा झुलस गया है. बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

  • Ratlam news:
    - रतलाम जिले के गांव दिवेल में शादी समारोह नाचने के दौरान विवाद
    - विवाद इतना बढ़ा की 3 आरोपीयों ने 1 युवक की मौके पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी
    - 1 अन्य को घायल

  • Narayanpur News
    - नारायणपुर जिले के धनोरा थाना से आईटीबीपी , जिला पुलिस बल और डीआरजी की सयुक्त टीम नक्सली गस्त सर्चिंग पर झोरी , राजपुर और टेकानार के जंगलों की ओर गई थी जहां पुलिस पार्टी को देखकर भागते हुए नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा गया. एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने साल भर पहले झारा गांव में तीन ट्रकों में आगजनी की घटना को अंजाम देने की घटना में शामिल था . आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर  पूछताछ की जा रही है. 

     

  • Rain in Barwani
    - बड़वानी में मौसम ने ली अचानक करवट
    -  बड़वानी,सेंधवा,राजपुर सहित जिले भर में मूसलाधार बारिश 

  • Rain in Ujjain
    - उज्जैन में बारिश
    - सुबह से थी मौसम में ठंडक शाम 4 बजते ही होने लगी बूंदा बांदी और अब तेज बारिश का दौर शुरू

  • MP में NIA की रेड
    - देवास में NIA की रेड

     

  • Raigarh News: हाथियों के दल ने एक ग्रामीण को कुचला
    - धरमजयगढ़ की पुसल्दा गांव का रहने वाला है ग्रामीण
    - बीते दो दिनों से छाल रेंज में हाथियों का दल कर रहा था  विचरण
    - पुसल्दा गांव के नजदीक पहुंचने पर ग्रामीण हाथी देखने की लगी होड़
    - मृतक के द्वारा वीडियो बनाने के दौरान हाथी ने युवक को कुचला
    - धरमजयगढ़ के छाल रेंज में 40 से 50 हाथियों का डाल कर रहा है विचारण
    - वन विभाग के द्वारा हाथी के नजदीक न जाने और जंगल की ओर न जाने की कर रहे हैं मुनादी

  • Chhatarpur News: दो बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल
    - तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत से हुआ हादसा
    - जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस
    - सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सागर रोड की घटना

     

  • Bhopal News:
    -आयुष्मान फर्जीवाड़े पर बोली कांग्रेस मध्यप्रदेश में 50% कमीशन की सरकार, प्रदेश में माफिया तंत्र सक्रिय हैं, विधायकों को खरीद कर सरकार बनाई कमीशन के जरिए सरकार उसकी भरपाई कर रही है मध्यप्रदेश में खुलेआम लूट चल रही है...

  • Bhopal News:
    -थाने से चकमा देकर भागा कैदी
    -सिहोर जेल से प्रोडक्शन वारंट में लाया गया था आरोपी
    -भोपाल की बैरागढ़ पुलिस लाई थी कल लाई थी थाने
    -बिजली कटने का कैदी ने उठाया फायदा
    -आज सुबह 6 बजे 10 मिनट के लिए गुल हुई थी थाने की बिलजी इतने में चकमा देकर फरार हुआ कैदी
    -पुलिस रिमांड पर था 420 का आरोपी

  • Ratlam News:
    -रतलाम में शादी मे नाचने के दौरान हुआ विवाद
    -1 युवक की चाकू गोदकर हत्या
    -गांव दिवेल की घटना
    -थाना सैलाना का मामला

  • MP Election 2023:
    -कल से 30 नवम्बर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देगी मतगणना की ट्रेनिंग. 
    -सभी संगठन जिलों में विधानसभावार कार्यकर्ताओं को देगी ट्रेनिंग.
    -मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और बारीकियों की दी जाएगी पार्टी स्तर पर जानकारी. 

     

  •  Anuppur News: अनूपपुर में हुई अनोखी शादी अनूपपुर का नेत्रहीन लड़का और दिल्ली की लड़की के बीच हुआ प्यार फिर शादी बाराती भी नेत्रहीन

     

  • Satna News:
    -सतना दोस्ती में आई दरार 
    -घर के अंदर घुसकर युवक पर चाकू और तलवार से हमला घायल हालत गंभीर 
    -चेहरे और शरीर पर किए गए दर्जनों घाव घटना का कारण जानने में लगी पुलिस नामजद हुए आरोपी

     

  • MP News Today:
    -अशोकनगर के मुगावली में रेलवे स्टेशन के समीप महिला के साथ हुए गैंग रेप को लेकर बोली कांग्रेस.. मध्य प्रदेश में अराजकता का माहौल.. समूचे प्रदेश को कलंकित करने वाली शहडोल में हुई घटना

     

  • Indore News:
    -इंदौर में लोहे के कबाड़ से बनाई अयोध्या के राम मंदिर की हूबहू प्रतिकृति
    -आचार संहिता के बाद लोग कर पायेंगे दर्शन
    -2 कलाकार मित्रों ने 3 महीने में तैयार की ये प्रतिकृति

     

  • Korba News: कोरबा में एक अनाथ आदिवासी बालक का प्राथमिक स्कूल तक की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा एक शिक्षक ने लेते हुवे गरीब बच्चे को शिक्षित करने का बीड़ा उठा लिया है

     

  • CG Election 2023:
    -केंन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कर रही EVM की‌ रखवाली
    -छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद EVM मशीन को‌ स्ट्रांग रूम में रख दिया है
    -EVM दबे बटनों की गिनती में मात्र एक सप्ताह का समय शेष रह गया है

     

  • Bhopal News:
    -भोपाल में निजि अस्पतालों की मनमानी,आयुष्मान कार्ड से फर्जीवाड़ा
    -मैक्स अस्पताल के संचालक के खिलाफ FIR दर्ज
    -धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज की धाराओं में FIR
    -अस्पताल संचालक पर आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपए के गबन का आरोप
    -अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़े में पहले भी मामले किये जा चुके हैं दर्ज

  • Burhanpur News:
    -आदिवासी नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म मामले मे एसपी ने किया टीम का गठन
    -खकनार के ग्राम आमगाव की वन चौकी पर 2 फॉरेस्ट गार्ड ने खाना बनाने के लिये आई बालिका को बनाया था अपनी हवस का शिकार

     

  • shahdol News:
    -शुभम विश्वकर्मा ट्रैक्टर चालक पुलिस ने किया गिरफ्तार 
    -निवासी ग्राम कुआं जिला मैहर का रहने वाला है 
    -पटवारी प्रसन्न सिंह के ऊपर ट्रैक्टर चढ़कर उतारा मौत के घाट 
    -आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इसमें तीन थनाओं की पुलिस देर रात से इस छानबीन में लगी थी 
    -पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने इस जानकारी को जी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की अपील भी की है

     

  • Khandwa News:
    -विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद से ईवीएम स्ट्रांग रूम में कैद है. प्रशासनिक स्तर पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा त्रिस्तरीय घेरे के रूप में की जा रही है लेकिन इसके बावजूद जिन प्रत्याशियों के मन में आशंका है, वह भी अपनी ओर से स्ट्रांग रूम की  निगरानी करवा रहे हैं

     

  • Shahdol News:
    -अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी की रेत माफिया ने ट्रेक्टर से कुचला
    -पटवारी प्रसन्न सिह की मौके पर मौत
    -अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को पकड़ लिया था पटवारी प्रसन्न सिंह
    -ब्यौहारी के खड्ड में पदस्थ थे पटवारी प्रसन्न सिंह
    -देर रात की घटना

     

  • Indore Accident News:
    -इंदौर मे कार और ऑटो का भीषण सड़क हादसा
    -हादसे की सीसीटीवी वीडियो आई सामने
    -वीडियो में कई मीटर तक घसीटते हुए ऑटो को ले गयी कार
    -ऑटो चालक का गंभीर अवस्था में इलाज जारी

     

  • MP Election 2023: बीजेपी की वीसी आज
    -प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट को ट्रेंड करेंगी बीजेपी 
    -जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर ट्रेनिंग आज
    -प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट को बीजेपी देगी ट्रेनिंग
    -प्रदेश अध्यक्ष कल देंगे ट्रेनिंग के निर्देश

     

  • महिला से गैंग रेप
    - स्टेशन के पास 30 वर्षीय महिला से रेप
    - GRP स्टाफ बनकर आए दो लोगों ने किया रेप
    - महिला को झाड़ियां में ले जाकर दोनों ने किया दुष्कर्म
    - लगातार बढ़ रहा है महिलाओं पर अपराध का ग्राफ

     

  • Bhopal News:
    -भोपाल के कई इलाकों में मेंटेनेंस के चलते होगी बिजली कटौती
    -मेंटेनेंस के चलते शहर के कई क्षेत्रों में 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
    -भोपाल के कई इलाकों में मेंटेनेंस के चलते होगी बिजली कटौती
    -मेंटेनेंस के चलते शहर के कई क्षेत्रों में 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

     

  • Damoh News:
    -एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जिले को देश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व का तमगा मिलने वाला है और अब दमोह में भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व होगा

     

  • MP Weather News:
    -एमपी में आज से बदलेगा का मौसम का मिजाज
    -प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार
    -28 नवंबर में प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड.
    -किसानो की रवि की फसल को बारिश से हो सकता है बड़ा फायदा 
    -एमपी में किसानो की फसलों को मावठे के आसार 
    -बंगाल की खाड़ी में बड़े सिस्टम की वजह से एमपी में बड़ा मौसम 

     

  • CG Election 2023:
    -आज तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    -11 बजे रायपुर से तेलंगाना के लिए होंगे रवाना
    -तेंलगाना के हनुमानकोंडा स्थित आर्ट एवं साइंस कॉलेज मैदान में करेंगे आम सभा को संबोधित
    -03.20 बजे तेलंगाना के करीमनगर में आम सभा को करेंगे संबोधित
    -06.15 बजे हैदराबाद के पार्क हयात होटल पहुचेंगे सीएम
    -होटल पार्क हयात में करेंगे रात्रि विश्राम

     

  • MP Election 2023:
    -कांग्रेस को मतगणना में गड़बड़ी का डर
    -काउंटिंग को लेकर विधानसभा के प्रत्याशियों को कांग्रेस आज देगी ट्रेनिंग
    -पीसीसी कार्यालय में सुबह 11 बजे से विधानसभा प्रत्याशियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
    -सुबह 11 बजे पीसीसी में कांग्रेस की बैठक
    -सभी 230 विधानसभाओ के प्रत्याशी होंगे शामिल
    -काउंटिंग को लेकर प्रत्याशियों को कांग्रेस देगी ट्रेनिंग
    -सभी विधानसभाओं के प्रत्याशियों को मतगणना की सिखाएगी बारीकी

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link