MP Chhattisgarh Chunav News LIVE Update: रायपुर में ड्रग डिपार्टमेंट की दबिश, पढ़ें MP-CG की हर लेटेस्ट अपेडट

रंजना कहार Fri, 24 Nov 2023-11:39 pm,

MP Chunav News Live Update: आज यानी 24 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Chunav News Live Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता
    - पंजाब के हथियार तस्करों को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार,बदला लेने के नियत से आरोपियों ने खरीदे थे हथियार

  • Dhar News: वाहन में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
    - धार जिले के धामनोद थाना अंतर्गत एक वाहन में अचानक आग लग गई 
    - आग की लपटें देख मची अफरा-तफरी 
    - बताया जा रहा है वाहन धामनोद से धार की ओर जा रहा था 
    - इस दौरान भारुड़पूरा से गुजरते वक्त वाहन में आग लग गई
    - घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है

  • Raipur News:राजधानी रायपुर में ड्रग डिपार्टमेंट की दबिश
    - डूमरतराई के शिव शंकर स्टोर और ब्यूटी सेंटर में छापा
    - नयापारा के अग्रवाल स्टोर में ड्रग डिपार्टमेंट का छापा
    - बंजारी चौक स्थित जागनमल अशोक कुमार की दुकान में भी छापा
    - कॉस्मेटिक्स के नाम पर अवैध रूप से दवा बेच रहे थे दुकानदार
    - छापे में डिपार्टमेंट को दुकानों से मिली लाखों रुपए की दवाइयां
    - गोरा करने और झुरियां खत्म करने की क्रीम के नाम पर खपा रहे थे दवाएं

  • Burhanpur News: तेज रफ्तार ट्रक ने ली बाइक सवार की जान
    बुरहानपुर: बुरहानपुर से जाने वाले इंदौर इच्छापूर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा
    - तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया
    - बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई 

  • Bhopal News। MP News। Madhya Pradesh News
    Bhopal News: भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक
    - सिर्फ कागजो पर लगाई गई है आवारा कुत्तों लगाम है 
    - भोपाल में जगह-जगह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे स्ट्रीट डॉग 

  • Raipur News: BJP प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत
    - पाटन और बीजापुर विधानसभा के प्रत्याशियों ने की शिकायत
    - शिकायत में पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रदद् करने की शिकायत
    - सांसद बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रचार थमने के बावजूद ढोल-नगाड़ों के साथ प्रचार किया
    - कलेक्टर को वीडियो भेजने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई
    - यदि निर्वाचन आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
    - बीजापुर प्रत्याशी महेश गागड़ा ने बीजापुर कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए
    - उन्होंने कहा कि कलेक्टर कांग्रेस प्रत्याशी के संपर्क में रहे
    - उनके साथ कई जगहों पर दिखाई दिए
    - उन्होंने मतगणना से कलेक्टर को पृथक करने की मांग की

  • Morena | MP News 

    -मुरैना बैरियल चौराहे पर आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला 
    -जहां एक युवक पिस्टल लहराते हुए लोगो को परेशान कर रहा था
    -बहुत देर तक बैरियर चौराहे पर हंगामा बचने के बाद जब सूचना पुलिस को लगी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सरकारी वाहन में बिठाया 
    -जब पुलिस ने इसे गाड़ी में बिठाया उसके बाद युवक गाड़ी से बाहर निकल कर कार की छत पर चढ़ गया
    -कार के ऊपर बैठकर काफी देर तक हंगामा करता रहा बड़ी मुश्किल से पुलिस युवक को पड़कर थाने ले गई.

  • Raipur | BJP | ECI | Voting
    रायपुर |  भाजपा | मतदान

    -भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचे निर्वाचन आयोग कार्यालय 
    -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कर रहें है शिकायत 
    -प्रतिनिधिमंडल में सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, डॉ विजय शंकर मिश्रा शामिल 
    -चुनाव में अधिकारियों पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप 
    -भाजपा के शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर भी जताई नाराजगी 
    -पाटन और बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के मामले को लेकर शिकायत

  • Bhopal | Bhopal News | Iqbaal Singh 

    -मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को मिल सकता है एक माह एक्सटेंशन
    - 6-6 माह का दो बार एक्सटेंशन इकबाल सिंह को मिला है
    -दूसरा एक्सटेंशन 30 नवंबर को हो रहा खत्म
    - एमपी में चुनावी अचार सहिंता के चलते चुनाव आयोग को नये मुख्य सचिव की तैनाती करनी है
    - लिहाजा सूत्रों के हवाले से खबर है कि इकबाल सिंह को एक माह और मुख्य सचिव बनाये रखने का आयोग फैसला ले सकती

  • MP News | Bilaspur | Illegal Shops
    एमपी न्यूज | बिलासपुर | अवैध दुकान 

    -अवैध दुकानों और बाउंड्रीवॉल पर चला बुलडोजर
    -व्यापार विहार रोड से कबाड़ियों का कारोबार कराया बंद
    -व्यापार विहार रोड पर खुलेआम चल रहे थे अवैध चखना सेंटर
    -नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई
    -राहगीरों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

  • Bhopal | Bhopal News | AQI | Air Quality Index | Gwalior

    -एमपी में कई शहरों की हवा खराब
    -राजधानी भोपाल सहित कई शहरों की हवा अभी भी पुअर
    -प्रदेश में ग्वालियर की हवा सबसे खराब

  • MP Election News:
    -एमपी चुनाव परिणाम के पहले राम भक्ति में डूबी बीजेपी, भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल पर बदला अपना बैकग्राउंड

     

  • Kabirdham News:
    -कबीरधाम जिले के तरेगांव थाना अंतर्गत ग्राम इंद्रिपानी एवं बीजा भाट के बीच घटमुडा जंगल मे नर कंकाल मिला, मृतक की कोई पहचान नहीं, आसपास के निवासी होने की आशंका, पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया

     

  • MP Election 2023:
    -वोटिंग के बाद अब मतगणना की तैयारी में जुटे निर्वाचन के अधिकारी, भोपाल के 880 कर्मचारी सीखेंगे काउंटिंग की एबीसीडी,आज से दो शिफ्ट में मास्टर ट्रेनर्स देंगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग

     

  • MP Election 2023:
    -वोटिंग के बाद अब मतगणना की तैयारी में जुटे निर्वाचन के अधिकारी
    -भोपाल के 880 कर्मचारी सीखेंगे काउंटिंग की एबीसीडी
    -आज से दो शिफ्ट में मास्टर ट्रेनर्स देंगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग

  • Durg News:
    -दुर्ग में टावर पर चढ़े युवक को उतारा गया नीचे, एसडीआरएफ की टीम ने युवक युवक को नीचे उतारा,युवक ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
    -तीन दिन पहले कांग्रेस पार्षद अभय सोनी ने की थी सतपाल सिंह के साथ मारपीट, थाने में नहीं हुआ किसी प्रकार का मामला दर्ज,नाराज होकर सुबह 8:00 बजे टावर पर चढ़ा था सतपाल सिंह

  • Narayanpur News:
    -नारायणपुर आमदई माइंस में नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईडी ब्लास्ट हुआ 
    -आईडी ब्लास्ट में एक मजदूर की हुई मौत एक हुआ घायल 
    -एक मजुदर लापता ,घायल मजदूर का इलाज छोटेडोंगर अस्पताल में जारी 
    -नक्सलियों ने मजदूरों को काम नही करने की दी थी हिदायत, इलाके में दहशत का माहौल , छोटेडोंगर थाना इलाके का मामला 

     

  • Chhattisgarh News:
    -आमदई माइंस में नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईडी ब्लास्ट हुआ 
    -आईडी ब्लास्ट में दो मजदूरों की हुई मौत 
    -नक्सलियों ने मजदूरों को काम नही करने की दी थी हिदायत 
    -इलाके में दहशत का माहौल  
    -छोटेडोंगर थाना इलाके का मामला 

     

  • MP News: प्रदेश में डेंगू का कहर
    -प्रदेश भर में 5 हजार 750 डेंगू के मरीज
    -प्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 साल का टूटा रिकॉर्ड
    -भोपाल में अब तक 790 मिले डेंगू के मरीज
    -भोपाल में 790 डेंगू पॉजिटिव तीन साल का रिकॉर्ड टूटा
    -ग्वालियर में सबसे ज्यादा 1047 पेशेंट मिले इंदौर-जबलपुर में भी बढ़ रहे मामले 

     

  • Chhattisgarh News: रेलवे ने फिर रद्द की 18 ट्रेनें
    -उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड के आधुनिकीरण कार्य की वजह से रेलवे ने रद्द की ट्रेनें
    -27 नवंबर से 23 मार्च 2024 तक रहेगी रद्द
    -लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

     

  • Chhattisgarh News:
    -पंडरी फारेस्ट कॉलोनी के पास महिला से लूट
    -महिला सुपर बाजार में शॉपिंग करने गई थी
    -कार से उतर कर दुकान जा रही थी तभी मोपेड सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर महिला का पर्स और सोने की चैन छीनकर हुए फरार
    -जांच में जुटी पुलिस,पंडरी थाना क्षेत्र का मामला

     

  • Raipur Crime News:
    -राजधानी रायपुर की युवती से 14.45 लाख की ऑनलाइन ठगी
    -घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर ठगी
    -युवती पहले एक हजार जमा की उसका 3 हजार मिला फिर उसने 3 हजार जमा किया तो 7800 रुपये मिला
    -रकम देकर महिला को ठग ने विश्वास में लिया, उसके बाद ठग ने थोड़े थोड़े कर 19 बार में 14.45 लाख जमा कराए
    -युवती ने साइबर क्राइम में दर्ज कराई शिकायत

     

  • Bhopal News: भोपाल में बिजली कटौती
    -आज भोपाल के 20 कॉलोनी में दो से 8 घंटे बिजली होगी कटौती
    -मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मेंटेनेंस के लिए करेगी शटडाउन
    -भोपाल नए शहर, पुराने शहर और कोलार के कुछ इलाकों में किया जाएगा मेंटेनेंस का काम
    -मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शटडाउन शेड्यूल किया जारी

     

  • Madhya Pradesh News In Hindi:
    -मध्य प्रदेश का स्कूल मर्जर मॉडल देश भर में होगा लागू
    -नीति आयोग ने की सिफारिश
    -एमपी ने एक शाला एक परिसर के तहत 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाली स्कूल मर्ज किया जिससे शिक्षकों की घटी कमी

     

  • Raipur News:
    -एक दिसंबर को रायपुर में होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 क्रिकेट मैच
    -रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच
    -छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की तैयारियां जारी
    -आज से टिकट बुकिंग होगी शुरू
    -राजधानी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का लगेगा जमावड़ा

     

  • Bhopal News:
    -भोपाल के 692 इलाकों में चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
    -NGT के फटकार के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश
    -भोपाल के 692 स्थान के अतिक्रमण को हटाएगा प्रशासन
    -ग्रीन बेल्ट एरिया में लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर एनजीटी का आदेश
    -एनजीटी के निर्देश के बाद जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने अतिक्रमण हटाने का जारी किया आदेश

     

  • CG News Today In Hindi:
    -स्ट्रांग रूम में अधिकारियों का निरीक्षण जारी
    -मतगणना की तैयारियों को लेकर अलग अलग जिलों के स्ट्रांग रूम में कर रहे निरीक्षण
    -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कवर्धा की कृषि उपज मंडी परिषद में किया निरीक्षण
    -पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में मतगणना की तैयारियों का किया अवलोकन
    -सुरक्षा व्यवस्था और परिणाम घोषणा संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
    -बीते दिन रायपुर कलेक्टर ने भी तमाम अधिकारियों के साथ मतगणना प्रक्रिया को लेकर की थी बैठक

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link