MP News LIVE Update: कांग्रेस विधायक ने उठाए EVM पर सवाल, कमलनाथ के इस्तीफे की अफवाह उड़ी, जानें दिनभर की अन्य बड़ी खबरें

रंजना कहार Thu, 07 Dec 2023-10:23 pm,

Live MP News Today 7 December 2023: आज यानी 7 दिसंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 7 December 2023: हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • राष्ट्रपति ने 3 केंद्रीय मंत्रियों का इस्तीफा किया मंजूर

    - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  3 केंद्रीय मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर किया 
    - नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और रेणुका सिंह का इस्तीफा मंजूर
    - विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दिया था सांसदी से इस्तीफा
    - मोदी कैबिनेट में मंत्री थे मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के ये नेता

  • Chhattisgarh Politics: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे दूधाधारी मठ 

    - विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रहे महंत रामसुंदर दास का पांव छूकर लिया आशीर्वाद. 
    - दूधाधारी मठ के महंत भी हैं रामसुंदर दास. 
    - महंत रामसुंदर दास को हराकर आठवीं बार रायपुर दक्षिण से बीजेपी के विधायक बने हैं बृजमोहन अग्रवाल. 
    - अग्रवाल ने महंत रामसुंदर दास को शाल-श्रीफल भी भेंट किया.

  • Raipur Accident: अखबर बांटने वाले नाबालिग को कार ने कुचला

    - कार चालक ने बच्चे को मारी टक्कर
    - 15 मीटर दूर उछलकर गिरा बच्चा 
    - इलाज के दौरान मौत
    - घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
    - सायकल से अखबार बांटने निकला था 13 वर्षीय नाबालिग
    - सुबह 6 बजे की घटना 
    - फरार कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस.
    - टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला...

  • Agar Malwa News:आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक भैरो सिंह परिहार ने जीतने के बावजूद EVM पर लगाए आरोप 
    - कहा- मध्यप्रदेश में EVM हैक हुई है, सुसनेर में भी 25% हैक हुई
    - कहा- मैं चेलेंज देता हूं कि प्रशासन या सीएम मुझे एक मशीन दे और में हैकर को बुलाकर दूसरे कमरे में बता दूंगा की कितने वोट मशीन में डाले गए हैं

     

  • Raipur News: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे दूधाधारी मठ
    - विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रहे महंत रामसुंदर दास का पांव छूकर लिया आशीर्वाद
    - दूधाधारी मठ के महंत भी हैं रामसुंदर दास
    - महंत रामसुंदर दास को हराकर आठवीं बार रायपुर दक्षिण से बीजेपी के विधायक बने हैं बृजमोहन अग्रवाल
    - अग्रवाल ने महंत रामसुंदर दास को शाल-श्रीफल भी भेंट किया

  • Damoh News: नरकंकाल मामले में खुलासा
    - जून में हुए अंधे कत्ल का अब हुआ खुलासा
    - प्रेमिका और उसके साथी ने उतारा था मौत के घाट
    - 29 जून को दमोह जिले के जबेरा थाने में मिला था एक नरकंकाल
    - प्रेमिका और उसके पूर्व प्रेमी ने मिलकर की थी सत्येंद्र की हत्या

  • Gwalior Crime News: विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट से परेशान होकर की आत्महत्या
    - होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के सामने आदित्यपुरम का मामला
    - दहेज प्रताड़ना और आए दिन होने वाली मारपीट के चलते विवाहिता ने की आत्महत्या
    - पुलिस ने करीब महीने भर बाद मृतका के पति और उसकी सास पर दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया 

  • Kailash Vijayvargiya Statement on CM Face:
    - रविवार तक सीएम को लेकर सस्पेंस होगा खत्म : कैलाश विजयवर्गीय
    - सीएम की दौड़ में नामों को लेकर विजयवर्गीय बोले एक दर्जन नाम चलाने वाले आप ही हैं. धन्यवाद आप मेरा नाम चला रहे हैं
    - काल्पनिक प्रश्नों का मैं उत्तर नहीं देता 
    - मैंने कहा मोदी मैजिक चला. ये नहीं कहा की लाडली बहना योजना नहीं चली. मैंने कहा सारी योजनाएं चली
    - नरेंद्र मोदी का मैजिक तीनों राज्यों में चला
    - छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लाडली बहना योजना नहीं थी
    - पीएम का जादू चला है 
    - लाडली बहना छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नहीं थी
    - लाडली बहना जैसी और भी योजनाओं के गुलदस्ते से मिली है एमपी में बंपर जीत

  • Raipur News: कार्यकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
    - दिल्ली दौरे को लेकर कहा
    - जनरल सेक्रेटरी ऑर्गेनाइजेशन की बैठक है
    - छत्तीसगढ़ के कोर कमेटी मेंबर के साथ बैठक होगी
    - हार की वजह को लेकर कहा
    - जनता ने जो जनादेश दिया है वो स्वीकार है
    - समीक्षा होगा तब पता चलेगा
    - कांग्रेस सरकार के योजनाओं पर ब्रेक लगने को लेकर कहा
    - सरकार बनने के बाद पता चलेगा क्या-क्या होता है
    - नेता बाहर में क्या बयान दे रहे हैं इसका कोई अर्थ नहीं होता
    - सरकार बन जाए और बनने के बाद निर्णय ले
    - पहले से दिए जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझता

  • Raipur News: रायपुर में आने वाली फ्लाइट देरी से पहुंच रही हैं. 
    - इसकी वजह से कई फ्लाइट है देरी से चल रही हैं 
    - जगदलपुर में खराब मौसम की वजह से रायपुर से जबलपुर जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई 
    - शाम को रायपुर एयरपोर्ट की विजिबिलिटी कम है इस वजह से भी फ्लाइट देरी से चल रही है

     

  • Jagdalpur News: टैक्स वसूली में पिछड़ा जगदलपुर नगर निगम
    - जगदलपुर नगर निगम इस वर्ष कर वसूली में पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है
    - नगर निगम अभी तक टार्गेट के आधे की भी वसूली नहीं कर पाया है
    - राजस्व वसूली नहीं हो पाने के चलते नगर निगम को अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ सकता है
    - नगर निगम आयुक्त हरीश मंडावी ने बताया इस वित्तीय वर्ष में निगम ने 7 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था. 
    - फिलहाल दो से ढाई करोड़ रुपए की वसूली हो पाई है, जो की लक्ष्य का महज 30 प्रतिशत है 
    - चुनाव के चलते राजस्व वसूली में पिछड़ने की बात निगम आयुक्त ने मानी है 

  • Raipur News: पुलिस ने निकाला गुंडों का जुलूस

    - टैगोर नगर में चाकूबाजी करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस
    - बदमाशों ने रायपुर में कोचिंग से घर लौट रहे छात्र को मारा था चाकू 
    - हर्ष कोसले, रवि रक्सेल और अभय रक्सेल का घटना स्थल से निकाला जुलूस
    - आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी हत्या का प्रयास, मारपीट समेत कई अपराध दर्ज
    - आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 के तहत पुलिस ने दर्ज किया अपराध

  • Satna News: शराब से लदे वाहन ने वृद्ध को कुचला, हुई मौत
    - सतना नागौद मार्ग पर मौहारी टोला प्लाजा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार वृद्ध को मारी जोरदार टक्कर
    - मौके पर ही वृद्ध की हुई मौत
    - तेज रफ्तार वाहन में शराब लोड
    - शराब कारोबारियों ने मौके पर पुलिस के पहुंचने के पहले ही दुर्घटना ग्रस्त वाहन से शराब को हटाया 
    - मौके पर पहुंचे पुलिस ने गाड़ी जब्त कर जांच शुरू की

  • Renuka Singh Met JP Nadda
    - जेपी नड्डा से मिलने पहुंची रेणुका सिंह
    - छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रही केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंची
    - उन्हें छत्तीसगढ़ की पहली महिला मुख्यमंत्री बनाने की चर्चाएं हुईं तेज

  • Dhar News: युवक कों खंभे से बांधकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
    - धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक को बेरहमी से पीटा
    - मामला सोशल मीडिया पर वायरल 
    - थाना सेक्टर 1 के अंतर्गत युवक के साथ बेरहमी से की गई मारपीट 
    - थाना प्रभारी ने वायरल वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए ठेकेदार और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया

  • Raipur Breaking News: राजधानी रायपुर में कोचिंग से घर लौट रहे छात्र के साथ टैगोर नगर में चाकूबाजी करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस
    - शातिर बदमाश हर्ष कोसले, रवि रक्सेल और अभय रक्सेल का घटना स्थल से निकाला जुलूस
    - आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी हत्या का प्रयास, मारपीट समेत कई अपराध दर्ज
    - आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 के तहत पुलिस ने दर्ज किया अपराध
    - कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

  • Maihar By Election 2023: मैहर में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
    - मैहर जिले के नगर परिषद रामनगर की वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 11 की खाली सीट में होने वाले उपचुनाव को अधिसूचना जारी
    - 9 जनवरी को होगी मतगणना

     

  • Bijapur Breaking: बीजापुर जिले के कई इलाकों में मिचौन्ग तुफान का असर
    - खेत मे रखी धान हुई खराब
    - बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने भोपालपटनम ब्लॉक के गोल्लगुड़ा में लिया जायजा
    - गोल्लागुड़ा में किसानों के साथ खेतों में जाकर लिया नुकसान का जायजा
    - विधायक ने ग्रामीणों से नुकसान का उचित मुआवजे दिलाए जाने की बात कही

  • Raisen News: रायसेन के सांची मार्ग पर स्थित जिला कलेक्ट्रेट में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
    - दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग
    - करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग 

  • दिल्ली जाएंगे भूपेश बघेल
    - भूपेश बघेल आज शाम 5.40 बजे जाएंगे दिल्ली
    - शुक्रवार की समीक्षा की बैठक में होंगे शामिल

  • Chhatarpur News: 
    -फायरिंग के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
    - दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
    - 2 दिन पूर्व टोरिया मोहल्ले में हवाई फायरिंग करने का CCTV फुटेज हुआ था वायरल
    - मोहल्लेवासियों की शिकायत पर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
    - सिटी कोतवाली पुलिस ने बाईपास से किया गिरफ्तार

  • congress mla phool singh bairiya blackened face 
    - भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक भूल सिंह बरैया ने किया मुंह काला 
    - राजभवन के बाहर किया मुंह काला
    - भारी पुलिस बल तैनात

  • प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया इस्तीफा
    - केंद्रीय मंत्री से प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया इस्तीफा
    - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने दर्ज की बड़ी जीत

     

  • Raipur News। Raipur Transfer News
    - राजधानी में थाना प्रभारियों के तबादले
    - शहर के पांच निरीक्षकों को किया गया इधर से उधर
    - ACCU प्रभारी गिरीश तिवारी को डीसीबी/डीसीआरबी की जिम्मेदारी
    - कोतवाली टीआई विनीत दुबे को धरसीवा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी 
    - पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र तम्रकार को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया
    - एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया आदेश

  • मिचौंग तूफान की तबाही

    -मिचौंग तूफान की तबाही ने जिले में किसानों की मेहनत पर फेरा पानी
    -किसानों के फसल डूबे पानी में
    -जांजगीर चांपा जिले में तूफान की तबाही का असर दिख रहा है
    -3 दिन से लगातार बारिश हो रही है 

  • रेवंत के हाथों में तेलंगाना की कमान
    कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना सीएम पद की शपथ ली
    रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल के कई नेता
    सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी समेत कई नेता मंच पर

  • CG Kanker News: नक्सलियों ने लगाए पोस्टर

    -नक्सलियों ने लगाया भारी मात्रा में बैनर पोस्टर
    -कापसी गांव के पास लगा पोस्टर 
    -नक्सलियों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 23वी वर्षगांठ को देश भर में मनाने की बात लिखी 
    -फिलिस्तीन जनता के मुक्ति के आंदोलन को समर्थन करने की बात लिखी
    -फिलिस्तीन को समर्थन देने की बात पहली बार नक्सलियों की ओर से आया सामने

  • MP News: नरसिंहगढ़ के जंगल में पेड़ पर मिली लाश

      
    -नरसिंहगढ़ के घने जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश
    -कंतोडा पहाड़ी पर गुफा के नजदीक अज्ञात व्यक्ति लाश मिली
    -क्षेत्र में फैली सनसनी सूचना मिलते ही नरसिंहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची
    -8 से 10 दिन पुरानी बताई जा रही लाश

     

  • Chhattisgarh Election 2023:
    -छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही बुलडोजर की एंट्री हो गई है.
    -अवैध कब्जाधारीयों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है.
    -सरकार बदलते ही प्रशासन के एक्शन को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है.
    -उन्होंने कहा कि, अधिकारियों से कहूंगा मर्यादाओं के इतर जाकर काम ना करें. 

     

  • BJP Meeting: संसदीय दल की बैठक खत्म
    -पीएम ने कहा, 3 राज्यों में जीत टीम वर्क में मिली है
    -सांसदों को निर्देश विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में जोर शोर से शामिल हो

     

  • Madhya Pradesh Chunav 2023:
    - एमपी में कांग्रेस की करारी हार के बाद हाईकमान नाराज
    - एमपी की जनता की नब्ज क्यों नही जान पाई कांग्रेस होगी समीक्षा
    - एमपी कांग्रेस के 8 बड़े दिग्गज नेताओं को दिल्ली तलब किया
    - दिग्विजय सिंह,सुरेश पचौरी,कांतिलाल भूरिया,जीतू पटवारी,गोविंद सिंह,अरुण यादव जैसे नेताओं से कांग्रेस हाईकमान करेगा हार पर चर्चा
    - कल दिल्ली में कांग्रेस की बैठक लेंगे खड़गे

     

  • Narmadapuram News:
    -नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में एक बाघ ने सैलानियों के रास्ता दो घण्टे के लिये रोक दिया
     -बाघ सैलानियों का रास्ता रोककर पानी मे बैठ गया
    -सैलानियों ने जब बाघ को पानी मे नहाते देखा तो वह रोमांचित हुए

     

  • BJP Meeting: 
    -बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह , प्रल्हाद जोशी समेत बीजेपी सासंद संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे
    -बीजेपी सांसदों ने पीएम का स्वागत किया,उनको जीत की बधाई दी

     

  • MP Election 2023:
    -एमपी में लोकतंत्र की खूबसूरत और सुखद तस्वीर आई सामने
    -रतलाम जिले की सैलाना सीट के भारत आदिवासी पार्टी से विधायक बने कमलेश्वर डोडियार बाइक से पहुंचे भोपाल
    -भोपाल विधानसभा में कागज जमा करने बाइक से पहुंचे भोपाल
    -एमपी विधानसभा चुनाव के एकमात्र बीजेपी कांग्रेस के अलावा विधायक कमलेश्वर...

     

  • Pendra News:
    -थाना पेंड्रा और थाना मरवाही में 2 नाबलिगो से छेड़छाड़
    -दोनों मामले में मामला दर्ज
    -एक मामले में आरोपी गिरफ्तार
    -दूसरे में आरोपी की तालश जारी

     

  • Mandsaur News:
    -मंदसौर पानी के टैंकर से 332 किलो नशीला पदार्थ डोडाचूरा बरामद, जब्त माल की कीमत 6.5 लाख

     

  • Bemetara News:
    -खड़े माल वाहन को दूसरे ने मारी टक्कर हेल्पर की हुई मौत चालक घायल,घटना नानघाट थाना क्षेत्र के टेमरी गांव का
    -सट्टा पट्टी लिखते तीन आरोपी गिरफ्तार 
    -साजा थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा से की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार
    -जिले में तीन दिनों से बारिश की वजह से जन जीवन प्रभावित लगातार तीसरे दिन बारिश

     

  • Madhya Pradesh Chunav 2023:
    -राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुई हार पर कांग्रेस ने रखी समीक्षा बैठक 
    -8 दिसंबर 2:30 बजे छत्तीसगढ़
    -8 दिसम्बर 4:30 बजे मध्यप्रदेश
    -9 दिसंबर 11:00 बजे राजस्थान

     

  • MP Election 2023:
    -आज अपना मुंह काला करेंगे फूल सिंह बरैया
    -राज भवन के सामने दोपहर में करेंगे मुंह काला
    -अपनी बात पर कायम फूल सिंह बरैया
    -भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक बने फूल सिंह बरैया ने कांग्रेस सरकार बनने को लेकर दिया था बयान
    -विधानसभा चुनाव में 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी बीजेपी

     

  • Chhattisgarh Election 2023:
    -बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज
    -दिल्ली में होगी भाजपा संसदीय दल की बैठक
    -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में होंगे शामिल
    -सीएम चेहरे को लेकर हो सकती है चर्चा
    -इससे पहले चुनाव जीते दो सांसदों अरुण साव और गोमती साय ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

     

  • Bhopal News:
    -भोपाल में अवैध मीट दुकानों पर होगी कार्रवाई
    -आज से नगर निगम चलाएगा अभियान
    -भोपाल नगर निगम ने जोन वाइज तैयार की लिस्ट
    -भोपाल में अवैध और लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन कर संचालित करने वाले मीट दुकानों पर होगी कार्रवाई

     

  • MP Election 2023: आज श्योपुर जाएंगे सीएम शिवराज
    -एमपी में सीएम के चेहरे पर सस्पेंस के बीच शिवराज सिंह चौहान का हारी हुई सीटों पर फोकस
    -आज श्योपुर जाएंगे सीएम शिवराज
    -श्योपुर में भाजपा की एक भी सीट पर विजय नहीं हुई है.वहां कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे सीएम शिवराज

  • Chhattisgarh News:
    -छत्तीसगढ़ में प्रशासन का एक्शन जारी
    -अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
    -बीते दो दिनों से बुलडोजर से कार्रवाई जारी
    -डेंटल कॉलेज और मेकाहारा अस्पताल के पास भी चला बुलडोजर
    -वीआईपी रोड पर बनी हुई दुकानों को किया गया जमींदोज
    -संजय नगर इलाके में टूटी 12 दुकानें
    -सभी जोन में हुई बुलडोजर की कार्रवाई

     

  • MP Weather News:
    -मध्यप्रदेश में ठंड का दौर,बादलों का डेरा
    -दिन और रात के तापमान में दर्ज की जा रही गिरावट
    -ग्वालियर में सबसे कम 13.3 डिग्री दर्ज किया गया तापमान
    -प्रदेश में अगले दो दिनों तक धुंध और बादल छाए रहने की मौसम विभाग ने जताई संभावना

  • CG Election 2023:
    -कांग्रेस के हार की समीक्षा बैठक हो सकती है कल
    -दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ हो सकती है समीक्षा बैठक
    -राष्ट्रीय स्तर पर होगी हार की समीक्षा
    -राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे प्रदेश के नेताओ के साथ बैठक
    -प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल बैठक में होंगे शामिल

     

  • Raipur Weather News:
    -छत्तीसगढ़ में मिचौंग का दिखा असर
    -अधिकतम तापमान में आई काफी गिरावट
    -तेज बारिश के साथ बढ़ी ठंड
    -दक्षिण बस्तर में लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश
    -आने वाले 2 दिनों तक बारिश की बनी रहेगी संभावना
    -अधिकतम जिलों में तापमान 6 से 8 डिग्री कम

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link