MP Live News: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर FIR दर्ज, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफ मंजूर

शिखर नेगी Oct 24, 2023, 23:50 PM IST

Live MP News Today 24 October 2023: आज यानी 24 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 24 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • Indore News: 
    इंदौर में 111 फीट ऊंचा रावण का दहन किया गया.
    वहीं ढाई सौ फीट की लंका को हनुमान जी द्वारा जलाया गया. 

  • Gwalior News: 
    पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने शस्त्रों का पूजन किया. 
    बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए किया पूजन. 

  • Maihar News: 
    बस स्टैण्ड पर खड़ी निजी बस मे फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश. 
    मृतक कि नहीं हो सकी शिनाख्त, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना.
    बस का कर्मचारी बताया जा रहा मृतक. 

  • Datia News: 
    दतिया के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दारूगर की पुलिया पर कपड़े की दुकान में लगी आग. 
    आग लगने की वजह से लगभग 5 लाख का सामान हुआ राख. 

  • MP Chunav 2023: 
    बीजेपी ने की विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति.
    सभी जिलो के 230 विधानसभा के प्रभारी बनाये गए.
    टिकट वितरण से उपजी बगावत के बीच नाराज नेताओ को साधने के लिए विधानसभा प्रभारी बनाया गया. 

  • Dantewada News: 

    कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को ज़िला कांग्रेस कमेटी ने किया निलंबित.
    दंतेवाड़ा ज़िले के बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के खिलाफ़ चुनाव लड़ने के कारण पार्टी के सभी दायित्वों से पृथक कर पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से छह वर्ष के लिए निलंबित किया गया है. 

  • MP Chunav: 

    एमपी चुनाव से जुड़ी अहम खबर. 
    अमला सीट से कांग्रेस बदल सकती है प्रत्याशी.
    निशा बांगरे ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान. 

  • Raigarh News: 
    तमनार पुलिस ने एम्बुलेंस वाहन में नशीले कैप्सूल छिपाकर ला रहे दो आरोपियों गिरफ्तार किया है.
    आरोपियों के पास से 629 नग नशीली कैप्सूल और एम्बुलेंस वाहन को जब्त किया गया हैं.
    आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. 

  • Narayanpur News: 

    नारायणपुर जिले में भी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
     यहाँ बखरूपारा के रावणभाटा मैदान में राम और रावण के युद्ध की लीला के बाद 40 फीट लंकापति रावण को भगवान श्री राम ने तीर से मार रावण दहन किया. 

  • MP News: 
    जेडीयू ने मध्यप्रदेश विधान सभा के लिए उतारे उम्मीदवार पांच उम्मीदवार.
     जेडीयू के कैंडिडेट खड़ा करने से INDIA में दरार आयी सामने. 

     

  • Raipur News: 
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थोड़ी देर में पहुंचेंगे रावणभाटा मैदान. 
    सार्वजनिक दशहरा उत्सव में होंगे शामिल. 
    रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास भी होंगे शामिल. 
    दोनों इस दशहरा उत्सव समिति के हैं संरक्षक.

  • Ujjain News: 
    स्वर्गीय लाला अमरनाथ की स्मृति में विजयदशमी पर्व पर शहर के दशहरा मैदान पर 101 फीट ऊंचा रावण दहन देर शाम 8:30 बजे किया जाना है.
    रावण दहन के इस आयोजन में बड़ी संख्या में जन सैलाब देर शाम उमड़ता है और रंग बिरंगी आतिशबाजियों और मेले का लुफ्त उठाता है. 

     

  • मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर FIR दर्ज

    - परिवहन/राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज आचार संहिता के उल्लंघन का मामला...
    - पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं वीडियो में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ...
    - दरअसल चुनाव आयोग के निर्देश पर सागर जिले के राहतगढ़ थाने में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई...
    - मंत्री का एक वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई जिसमें वो लोगोंं से चुनाव में सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं...

  • Nisha Bangre News
    मध्यप्रदेश की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को पत्र लिखकर इस्तीफे पर जल्दी निर्णय लेने की बात कही थी. अब आज मंगलवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सोमवार देर शाम निशा का इस्तीफा मंजूर करने का आदेश जारी किया गया है.

  • Harda Bjp News
    हरदा में बीजेपी को लगा बड़ा झटका
    BJP के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि, और हरदा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने दिया BJP से इस्तीफा
    - पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
    - बड़े ही भावुक और दुखी होकर दिया इस्तीफा,
    - पार्टी के गलत फैसले से नाराज होकर छोड़ी पार्टी

  • Narendra modi visit Ujjain
    - 30 अक्टूबर को एमपी के उज्जैन आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
    - महाकाल की नगरी उज्जैन से चुनाव प्रचार अभियान का करेंगे शंखनाद
    - 30 अक्टूबर को महाकाल की नगरी उज्जैन आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
    - बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से पीएम मोदी करेंगे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत.
    - आचार संहिता के बाद पीएम मोदी उज्जैन में पहली जनसभा को करेंगे संबोधित.

  • Nisha Bangre News
    - डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर.
    - लंबे विवाद के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने मंजूर किया इस्तीफा.
    - GAD ने जारी आदेश में कहा निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर, जिला छतरपुर ने त्यागपत्र स्वीकार किए जाने का निवेदन किया था. कोर्ट ने दिए थे सरकार को इस्तीफा पर फैसला लेने के निर्देश...
    - अब बैतूल के आमला से प्रत्याशी बदल सकती है कांग्रेस.

  • vijayadashmi News
    विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा का विशेष विधान है, इस परंपरा को पुलिस विभाग भी निर्वहन करते आ रहा है. आज विजयादशमी के अवसर पर कोरबा जिले के पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं सभी थाना व चौकी प्रभारियों के साथ विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा-अर्चना करते हुए जिले की अमन एवं सुख शांति की कामना मां दुर्गा से की. इस मौके पर विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए हर्ष फायर भी किया गया.

  • Sagar Accident News
    एमपी के सागर में देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग अभी भी ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं. ये हादसा सागर बीना रोड पर जरुआखेड़ा गांव के पास हुआ. देर रात यहां आमने सामने से आ रही दो कारें आपस मे टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए. इन मे एक मे दो लोग और दूसरी कार में एक महिला सहित पांच लोग बैठे थे. आमने सामने की टक्कर के बाद एक कार से एक और दूसरी से एक महिला और एक पुरूष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

  • Gwalior Scindia News
    टिकट वितरण के बाद अधिकृत प्रत्याशियों की सूचना जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है. खास बात यह है कि कार्यकर्ता अब अपने नेताओं के सामने खुलकर सामने आ चुके हैं. सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल का जब ग्वालियर पूर्व विधानसभा से टिकट कटा तो उनके समर्थक नाराज हो गए और महल के बाहर जाकर जोरदार धरना और प्रदर्शन किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के बाद मुन्नालाल गोयल के तेवर कम हुए हैं और उन्होंने कहा कि हमारे महाराज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना है और उनके आदेशों का पालन करेंगे.

  • Chhattisgarh Bjp Murder
    भाजपा नेता बिरजू ताराम की हत्या की जिम्मेदारी नक्सली आरसीबी डिवीजन ने लिया है. आज पर्चा फेंकते हुए इस दलम ने कहा है कि बीजेपी आरएसएस नेता बिरजू तारम मौत की सजा दिए हैं.. वोट मांगने वाले आने वाले भाजपा नेता को बिरजू तारम की तरह सजा मिलेगा. पर्चा में तीसरी लाइन बीजेपी-आरएसएस हटाओ देश बचाओ भी लिखा है. 

  • Tikamgarh bjp News
    टीकमगढ़ जिले में भाजपा में बगावत का दौर जारी है. पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव के इस्तीफा देने के बाद अब भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी के बगावती तेवर खुलकर सामने आ गये हैं. उन्होंने आज पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित कर टीकमगढ़ विधानसभा के टिकट को लेकर प्रदेश संगठन सहित केन्द्रीय नेतृत्व के प्रति कई सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव और वह मिलकर भाजपा प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ेंगे.

  • Burhanpur News
    - बुरहानपुर मे भाजपा की अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है.
    -  टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने बगावत के सुर लगाना शुरु कर दिया है.
    - इसी के चलते दिवंगत सांसद नन्द्कुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिह चौहान ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. ये घोषणा हर्षवर्धन ने दुर्गा माता के पंडाल मे की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  • MP Candidate nomination
    - एमपी विधानसभा चुनाव के लिये आज नहीं होगा नॉमिनेशन
    - दूसरे दिन 137 प्रत्याशियों ने भरे 155 नामांकन.
    - 23 अक्टूबर को प्रदेश में कुल 137 प्रत्याशियों ने 155 नाम निर्देशन पत्र जमा किए
    - 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख
    -  नामांकन की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी.
    - नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर.
     पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान, मतगणना 3 दिसंबर को होगी...

  • MP BJP News
    - बीजेपी के दिग्गजों ने एमपी में लगाया जोर
    - एमपी चुनाव में शीर्ष नेतृत्व
    -  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले के दिमनी में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे.
    -  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कुण्डलपुर पहुंचकर दर्शन करेंगे, बांदकपुर में भगवान जागेश्वरनाथ का अभिषेक करेंगे.
    -  तेंदूखेडा और नयाखेड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे.

     

  • MP Election News
    - प्रदेशभर में आचार संहिता के उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
    - चुनावी जांच के दौरान अब तक 12 करोड़ की नगदी की गई जब्त
    - 18 करोड़ 36 लाख की शराब भी हुई जब्त, कुल 90 करोड़ 66 लाख रुपये से अधिक की कार्रवाई
    - जांच में 1700 से अधिक अवैध हथियार, 426 कार्टिज, दो हजार 428 विस्फोटक पदार्थ एवं एक बम भी मिला.
    - 2.85 लाख लाइसेंसी शस्त्र में से अब तक 2.57 लाख जमा कराए.
    - 576 शस्त्रों के लाइसेंस से निरस्त किये गये.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link