Live News: भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 टारगेट! सीएम शिवराज ने उज्जैन में की बड़ी घोषणाएं
Live MP News Today 2 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 2 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com
नवीनतम अद्यतन
MP News: सिवनी- NH 44 पर ट्रक में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, आग लगने पर ट्रक धू धू कर जला, ट्रक में आग लगने की घटना की वजह से 4 लेन सड़क की एक लेन को किया गया डायवर्ड, ट्रक में आग लगने की सूचना पर बंडोल पुलिस एवं दमकल वाहन मौके पर पहुंचा.
भारत बनाम पाकिस्तान बारिश के कारण रद्द!
CG News: कांकेर में गौठान में गिरी बिजली 10 पशुओं की मौत. दुर्गुकोंदल ब्लॉक में तेज बारिश, तूफान के साथ गिरी बिजली, हिगनपुरी गौठान केंद्र में हुआ हादसा.
MP News: नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी की दूधी नदी में 6 लड़के डूबे. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
MP News: बांधवगढ में पांच साल की मादा हथिनी की मौत,जंगली हाथी ने मारकर किया था घायल,जांच में जुटा पर प्रबंधन.
MP News: सतना जिला अस्पताल के ठीक सामने आज एक महिला की मौत हो गई. मेडिकल स्टोर के अंदर खुली अवैध क्लीनिक में गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगा है.
Bus accident
नरसिंहपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी
दो की मौत 2 दर्जन के करीब यात्री घायल...
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी...
यात्रियों से भरी यह बस नरसिंहपुर से गाडरवारा की ओर जा रही थी तभी खैरी नाका के पास हुआ यह हादसा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा मितान सम्मेलन में बड़ी घोषणा
उन्होंने प्रदेश भर में होने वाली नई नियुक्तियों में जॉइनिंग के साथ पूरा वेतन देने की घोषणा की.
कोरोना के समय राज्य सरकार ने नई नियुक्तियो में पहले 3 साल 100 प्रतिशत वेतन की जगह 70 से 100 तक स्टैफण्ड दे रही थी. जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की वह मौजूद युवा खुशी से झूम पड़े.Gwalior News
ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में युवक के पैर में गोली लगी है. उसका दोस्त कट्टा हाथ में लेकर फोटो खिंचवा रहा था. इसी दौरान अचानक गोली चल गई. गोली लगने के बाद वह दोस्त को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया. महाराजपुरा थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.नर्मदापुरम
बनखेड़ी में दूधी नदी में डूबे 5 बच्चे
ग्राम डूमर में दूधी नदी के जेतवाड़ा घाट की घटना
दोपहर में नदी में नहाने गए थे सभी 6 बच्चे
गहराई में जाने से डूबे 5 बच्चे
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस पहुंची मौके परujjain crime News
जिले के खाचरोद में बीते दो दिन पूर्व खाचरौद पुलिस के जवान महिपाल पर दो बदमाशों ने पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया था. इतना ही नहीं उक्क्त बदमाशों द्वारा एक ऑटो चालक के सर पर भी पत्थर से हमला किया गया था. हमले में पुलिस जवान महिपाल को चोट आई थी. 48 घण्टे में दोनों आरोपियों को खाचरौद पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला और न्यायालय पेश कर जेल भिजवाया है.Tikamgarh Rape News
टीकमगढ़ जिले में नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार. दरअसल यह पूरा मामला बुडेरा थाना क्षेत्र का जहां कल शाम गांव के दो युवकों ने एक नाबालिग लड़की को पकड़ कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 341, 328, 323, आईपीसी 5/6 पास्को एक्ट, एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार.CDS and RBI Governor in ujjain
CDS व RBI गवर्नर ने सपरिवार लिया बाबा महाकालेश्वर का आशीर्वाद
बाबा महाकालेश्वर के मंदिर पहुंच गर्भ गृह से लिया आशीर्वाद
गवर्नर ने कहा बाबा के आशीर्वाद से चल रही दुनिया! सबका मंगल हो बाबा से कामना की है।Jan Aashirwad yatra
बीजेपी के हाईटेक चुनावी रथ रवाना
हाइटेक रथों से होगी बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा
कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चित्रकूट से करेंगे शुरुआत
पांच रथों का विधि विधान से किया गया पूजन
रथों को सीएम शिवराज सिंह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, यात्रा संयोजक भूपेंद्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबता दें भारत के मिशन आदित्य के स्पेसक्राफ्ट को L1 पॉइंट तक पहुंचने में करीब 125 दिन लगेंगे. मिशन सफल रहा और आदित्य स्पेसक्राफ्ट लैग्रेंजियन पॉइंट 1 पर पहुंच गया, तो नए साल में इसरो के नाम ये बड़ी उपलब्धि होगी.
जांजगीर चांपा न्यूज | Janjgir Champa News
घर के बाहर सो रहे अधेड़ की बेरहमी से हत्या
टांगी से ताबड़तोड़ वार, गांव में बना दहशत का माहौल
लाइट बंद होने के कारण घर के बाहर सो रहा था मृतक
मृतक का नाम श्रवण कुमार कुर्रे उम्र 50 वर्ष
पामगढ़ थाना क्षेत्र के ढाबाडीह गांव का है पुरा मामलाबिलासपुर न्यूज। Bilaspur News
- स्कूल जा रहे दो स्कूली बच्चों को ट्रक ने रौंदा
- सिरगिट्टी इलाके के बन्नाक चौक की घटना
- दोनों भाई बहन साइकिल से जा रहे थे स्कूल
- दोनों बच्चों की मौके पर ही हुई मौत
- मृतक आशीष केवर्त कक्षा सातवीं और बहन भावना दसवीं की छात्रा
- आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर हुआ फरारचंद्रयान-3 के बाद ISRO ने शनिवार को पहले सूर्य मिशन के लिए आदित्य L1 लॉन्च किया है. इसे सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. इसके लिए PSLV-C57 के XL वर्जन रॉकेट का उपयोग किया गया है. बता दें आदित्य L1 को रॉकेट 235 x 19500 Km की ऑर्बिट में छोड़ देगा. इसके बाद स्पेसक्राफ्ट करीब 4 महीने बाद लैगरेंज पॉइंट-1 (L1) तक पहुंचेगा. मिशन की अनुमानित लागत 378 करोड़ रुपए है.
अलीराजपुर न्यूज | Alirajpur News
अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई
कुक्षी से जोबट आ रही थी कार
एक युवक ऋषि शर्मा की मौके पर मौत
एक गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर
दो युवकों का कुक्षी में इलाज जारीमध्य प्रदेश के पटवारी अपनी मांगों को लेकर लामबंद
आज पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का 6वां दिन
एमपी के 19 हजार पटवारी अपनी मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल
25 साल से वेतनवृद्धि नहीं होने से सरकार के खिलाफ पटवारियों में आक्रोश
हड़ताल के चलते नामांतरण,जाति प्रमाणपत्र, फसल गिरदावरी,EWS प्रमाणपत्र के साथ कई काम हो रहे प्रभावितखरगोन न्यूज | Khargone News
शिवडोले खरगोन से ड्यूटी कर लौट रहे सनावद थाने के तीन लोगो की मौत
टीआई इंस्पेक्टर सहित एक पुलिस जवान कीदुर्घटना में मौत
ड्यूटी कर अलसुबह खरगोन से सनावद के लिए निकले थे कार से
सनावद के पास बडूद में हुआ एक्सीडेंटटीकमगढ़ न्यूज | Tikamgarh News
शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव विश्वनाथ घोष निलम्बित
जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाईकोंडागांव न्यूज | Kondagaon News
राहुल गांधी की सभा मे शामिल होने कोंडागांव से निकले हजारों राजीव मितान क्लब के युवा
कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है
ग्रामीण इलाकों से राजीव गांधी युवा मैदान क्लब के सदस्य रायपुर रवानाWeather Update | Monsoon News
मानसून (Monsoon News) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) में पहले तो सितम दिया अब इसकी बेरुखी से किसान परेशान है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में एक बार फिर अच्छी बारिश (Heavy Rain Alert) की संभावना जताई जा रही है. IMD के अपडेट के मुताबिक, 1 -2 सितंबर से MP के पूर्वी और छत्तीसगढ़ तेज आंधी के साथ सक्रिय बारिश होगी.एमपी न्यूज | MP News
- बीजेपी आज रवाना करेगी अपने चुनावी रथ
- जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे बड़े नेता
- एक साथ पांच जगह से होगी जन आशीर्वाद यात्राशाजापुर न्यूज । shajapur news
शाजापुर जिले के शुजालपुर मंडी के वार्ड 21 निवासी भारतीय सेवा में कार्यरत दीपक चौधरी लेह लद्दाख में शहीद हो गए. उनकी पार्थिव देह शुक्रवार शाम भोपाल पहुंची है. शनिवार को सम्मान के साथ शुजालपुर मंडी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.आज का सराफा बाजार
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,880 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,080 रुपये
- 1 ग्राम चांदी की कीमत 80.7 रुपये
- 1 किलो चांदी की कीमत 80,700 रुपयेमध्य प्रदेश की प्रमुख खबरें
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन के बड़नगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे, यहां वो 150 करोड़ के 110 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी करेंगे.
- भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12:00 बजे अतिथि शिक्षक पंचायत, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं अन्य मंत्री रहेंगे मौजूद
- प्रदेश के 19 हजार पटवारियो का छठवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
- आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी की बैठक, सुबह 10:00 बजे कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक, पीसीसी चीफ कमलनाथ की अध्यक्षता में होगी बैठकछत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी करेंगे आरोप पत्र, महासमुंद का भी करेंगे दौरा
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, 1.45 बजे रायपुर आएंगे राहुल, युवा सम्मेलन में होंगे शामिलSRIHARIKOTA NEWS | ISRO NEWS
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा आदित्य-एल1 मिशन का प्रक्षेपण 11:50 बजे निर्धारित है.आज कहां रहेंगे दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (SHIVRAJ SINGH CHOUHAN) उज्जैन (UJJIAN) में रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (BHUPESH BAGHEL) आज रायपुर (RAIPUR) में ही रहने वाले हैं.