MP News Live Update: News Highlights 10th March 2024: CM के दौरे के बाद ग्वालियर में अधिकारी बदले, CG के डिप्टी ने कि नक्सलियों से फिर बातचीत की पेशकश; पढ़ें दिनभर की खबरें

शिखर नेगी Sun, 10 Mar 2024-11:09 pm,

MP News Live Update: News Highlights 10th March 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update: News Highlights 10th March 2024: आज 10 मार्च रविवार को पीएम मोदी ने ग्वालियर के बहुप्रतीक्षित नए एयरपोर्ट का लोकार्पण किया.  इस मौके पर ग्वालियर में CM डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ में लाखों महिलाओं को आज महतारी वंदन योजना की पहली किस्त मिली. मिलेगी. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: 6 आईएएस अफसरों के तबादले
    ग्वालियर SSP के बाद संभाग कमिश्नर, कलेक्टर भी बदले गए
    ग्वालियर में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
    SSP के तबादले के बाद ग्वालियर संभाग कमिश्नर और कलेक्टर का स्थानांतरण
    संजीव कुमार झा नए मुरैना संभाग कमिश्नर बनाये गए
    डॉक्टर सुदामा खाडे ग्वालियर संभाग कमिश्नर बनाये गए
    इंदौर संभाग कमिश्नर माल सिंह भयड़िया को हटाया मंत्रालय भेजा गया
    ग्वालियर/मुरैना संभाग कमिश्नर दीपक सिंह कमिश्नर इंदौर होंगे
    ग्वालियर कलेक्टर अक्षय सिंह को मंत्रालय भेजा गया
    ग्वालियर की नई कलेक्टर होंगी रुचिका चौहान

  • Gwalior News: ग्वालियर एसपी हटाये गए
    ग्वालियर एसपी हटाये गए
    दो IPS अधिकारियों के तबादले
    सीएम के ग्वालियर दौरे के तुंरन्त बाद ही ग्वालियर SSP हटाये गए
    खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह को ग्वालियर एसपी बनाया गया

     

  • Mandla News: अंधे हत्याकांड का खुलासा
    नैनपुर थाना पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है. हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी और हत्या की वारदात को अंजाम मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने दिया था. घटना 2 मार्च की बताई जा रही है.

     

  • CG News: नक्सलियों से फिर बातचीत की पेशकश
    डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों से फिर बातचीत की पेशकश की
    कहा- नक्सली चाहे तो हमको सूचना करवाकर वीडियो कॉल पर बात कर लें. बातचीत की स्थिति हमेशा है, जब चाहेंगे तब है

  • Panna News: पन्ना पुलिस अपराधों के खिलाफ एक्टिव
    सड़क हादसों के साथ-साथ यातायात अपराधों को रोकने के पन्ना पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. अनेक स्थानों पर वाहन चेकिंग चल रही है, जिसमें यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है.

  • Khandwa News: खंडवा में बड़ा सड़क हादसा
    बस और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत
    इंदौर इच्छापुर हाईवे पर हुआ सड़क हादसा
    यात्री बस में जा घुसा बाइक सवार
    बाइक सवार की मौके पर ही हो गई मौत
    दौड़वा और खेरदा गांव के बीच हुआ हादसा

  • Bhopal News: लोकायुक्त बने सत्येन्द्र कुमार सिंह
    मध्यप्रदेश के नए लोकायुक्त के रूप में सत्येन्द्र कुमार सिंह ने शपथ ली
    न्यायमूर्ति सत्येन्द्र कुमार सिंह मध्यप्रदेश के लोकायुक्त बनाये गए
    न्यायमूर्ति सत्येन्द्र कुमार सिंह को अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से लोकायुक्त मध्यप्रदेश नियुक्त किया गया
    आज राजभवन में राज्यपाल मंगुलाल भाई पटेल ने दिलाई शपथ

  • Gwalior News: जयभान सिंह पवैया से मिले मुख्यमंत्री
    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की मुलाकात
    पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के आवास पर पहुंचे सीएम डॉक्टर मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर
    एमपी के राजनीतिक हालातों पर हुई चर्चा, बीजेपी नेताओं का ग्वालियर में जमघट

  • CG News: बस्तर और रायपुर के बीच स्पीड ट्रेन 
    भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए भाजपा आम लोगों से सुझाव ले रही है. उप मुख्यमंत्री ने इस अभियान को लेकर शहर के एक निजी होटल में पत्रवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा किया और कहा कि बस्तर और रायपुर के बीच 2047 तक स्पीड ट्रेन चला करेंगी.

  • Raipur News: जगार 2024 का शुभारंभ
    जगार 2024 का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ
    सीएम ने स्टॉल्स का भी किया निरीक्षण
    देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने लगाए हैं स्टॉल्स
    डिप्टी सीएम अरुण साव और स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद
    5 कला साधकों को दिया जाएगा राज्य स्तरीय सम्मान
    छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का आयोजन

  • Raisen News
    रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पीपलवाली गांव में गैस का टैंकर पलटने से उसमें आग लग गई
    आग इतनी भीषण थी की ड्राइवर-क्लीनर बाहर भी नहीं निकल सके
    पुलिस को टैंकर में जली हुई हालत में दो शव मिले
    अभी दोनों की पहचान नहीं हो पाई है

     

  • Bhopal News
    हड़ताल की राह पर जूनियर डॉक्टर्स
    जूनियर डॉक्टर्स 1लाख रुपये वेतन
    एजुकेशन फीस कम करने की मांग कर रहे हैं जूनियर डॉक्टर्स
    11 मार्च तक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
    मांग पूरी नहीं होने पर इसके बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला
    वेतन संबंधी मांगों को लेकर विरोध कर रहे जूनियर डॉक्टर
    वेतन बढ़ोतरी की कर रहे मांग इसके साथ ही रूरल बांड खत्म करने का भी उठाया मुद्दा

     

  • khargone News
    -उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे खरगोन
    -बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रबंधन की बैठक में हुए शामिल
    -मंत्रालय में आग को लेकर कहा यह टेक्निकल दृष्टि से आग लगी या अन्य कोई कारण है, इसकी समुचित जांच कराई जा रही है,इस पर राजनीति करना उचित नहीं है

     

  • Betul News
    बैतूल में बांस के प्लांटेशन में लगी भीषण आग
    कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे प्लांटेशन को चपेट में लिया
    इलाके में मची अफरा तफरी
    बिजली के तार भी जलने से चिंगारियां उठने लगी
    बिजली सप्लाई भी हुई प्रभावित
    दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
    यातायात नियंत्रित करने पुलिस टीम भी पहुंची
    कोतवाली थानाक्षेत्र के चक्कर रोड क्षेत्र की घटना

     

  • Sheopur News
    श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क से खुशखबरी
    कुनो नेशनल पार्क में फिर गूंजी नन्हें चीता शावकों की किलकारी
    आशा ज्वाला के बाद मादा चीता गामनी ने तीन शावको को दिया जन्म
    आशा ज्वाला बड़े बाड़े में गमनी ने पांच शावको को दिया जन्म 
    कुनो में तीन मादा चीता के नन्हें शावको की संख्या पहुंची 13 चीता
    साउथ अफ्रीका से 18 फरवरी 23 को कुनो लाई गई थी गामिनी

     

  • Gwalior News
    -ग्वालियर के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के साथ ही देश के 16 एयरपोर्ट का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ
    -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया
    -वहीं प्रदेश के इतिहास में भी यह दिन एक गौरवशाली दिवस के रूप में याद किया जाएगा, क्योंकि प्रदेश के सबसे बड़े टर्मिनल का शुभारंभ यहां किया गया है.

     

  • Mandla News
    -कान्हा नेशनल पार्क की क्राइम स्क्वाड ओर डाग स्क्वाड ने बाघ का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
    -आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और संभावना है कि बाघ के शिकार की इस घटना के ओर भी आरोपी सामने आ सकते है
    -बता दें कि 8 मार्च को पार्क के खापा रेंज में एक मेल टाइगर टी46 का शव मिला था 

  • Mahtari vandan Yojna
    - महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर
    - महतारी वंदन योजना का हुआ शुभारंभ
    -  पीएम मोदी ने योजना किया शुभारंभ
    - 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में जमा हुए रुपये

  • Mahtari vandan Yojna News
    - महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस का बयान
    - बीजेपी पर लगाया महिलाओं से धोखा करने का आरोप
    - कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा-
    - विष्णुदेव साय सरकार अपने वायदे के तीन महीने बाद महतारी वंदन योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में डालने जा रही है.
    - मुश्किल से 25 से 26 लाख महिलाओं को ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा

  • BJP Leader Kailash Nag
    - BJP नेता को  श्रद्धांजलि देने पहुंचे गृहमंत्री
    - गृहमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप पहुंचे 
    - नक्सल हत्या में मारे गये भाजपा कार्यकर्ता कैलाश नाग के घर पहुंच दी श्रद्धांजलि
    -  कैलाश नाग के पिता को बंधाया ढांढस
    - प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मंत्री केदार कश्यप,संगठन मंत्री पवन साय और पूर्वमंत्री महेश गागड़ा मौजूद।

     

  • ग्वालियर के नए एयरपोर्ट का लोकार्पण लाइव

  • Balrampur elephant death
    -  बलरामपुर में रात मेंधारी जंगल के किनारे हुई एक हाथी की मौत
    -  पिछले सात दिनों से भ्रमण कर रहा है 35 हाथियों का दल
    - हाथी की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं
    - पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हाथी की मौत कारण आएगा सामने

  • Mahtari vandan Yojna Update
    - छत्तीसगढ़ सरकार का महतारी वंदन सम्मेलन आज
    - लोकसभा सांसद विजय बघेल और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव होंगे कार्यक्रम में शामिल
    -  नगर निगम के स्वामी विवेकानंद भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम
    -  सैकड़ो महिलाएं लेगी भाग.
  • korba Fire News
    - कोरबा में जंगलों में आगजनी की घटना सामने आने लगी है
    -  कोरबा वन मंडल के बालको रेंज के जंगल में भीषण आग लगी
    - रोगबहरी और जामबहार के बीच के जंगल आग की लपटों से घिरा 
    - आग की लपटे तेजी से फैल रही है। 

  • shahdol Crime News
    -  9 साल की बच्ची का गला दबाया, तीसरी मंजिल से फेंका
    - शहडोल में आरोपी युवक को लोगों ने पीटा 
    - मासूम मेडिकल कॉलेज में भर्ती शहडोल पीड़ित बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

     

  • 5th-8th Board Exam paper leak
    - फर्जी पेपर वायरल करने वालो पर FIR
    - एमपी में पेपर वायरल की खबरे थमने का नाम नहीं ले रही है 
    - राज्य शिक्षा केन्द्र की शिकायत पर FIR
    - साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पांचवी एवं आठवीं के फर्जी पेपर्स वायरल करने वालों पर FIR दर्ज

  • Raipur Mahadev Satta Update
    - महादेव सट्टा पर ईडी ने किया अहम खुलासा
    - महादेव सट्टा एप का पैसा लगाते थे आरोपी शेयर बाजार में
    - 1190 करोड़ का पोर्टफोलियो लगानें का हुआ राजफाश
    - सूरज चोखानी,गिरश तलरेजा ने पुछताछ में ईडी को बताया
    - गिरीश तलरेजा की लोटस 365 के संचालन में हिस्सेदारी

     

  • Vidisha stadium Protest
    - विदिशा स्टेडियम में अव्यवस्थाएं, खिलाड़ी स्टेडियम बाहर धरने पर बैठे
    - विदिशा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की लापरवाही
    - स्टेडियम खिलाड़ियों के नही का रहा काम
    - स्टेडियम बंद होने के चलते खिलाड़ी आक्रोशित
    - नाराज खिलाड़ी विरोध करते हुए स्टेडियम के सामने धरना देकर विरोध किया और स्टेडियम खोलने की मांग की...

  • Surajpur crime News
    - अवैध गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
    - एक आरोपी उड़ीसा का रहने वाला
    - आरोपियों के पास से लगभग 7 किलो गांजे के साथ एक स्कूटी जब्त
    - जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए,,

     

  • MP Congress News
    - एमपी कांग्रेस में मची भगदड़ 
    - दिल्ली में हाईकमाना हुआ चिंतित
    - कमजोर होती कांग्रेस को लेकर हाईकमान सख्त 
    -  एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मांगी एमपी कांग्रेस के नेताओ के पार्टी छोड़ने की रिपोर्ट

  • Chhattisgarh weather update
    - छ्त्तीसगढ़ में आज शुष्क रहेगा मौसम
    - राजधानी में आकाश मुख्यत साफ रहने के आसार हैं
    - अगले चार दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना 
    - न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार.
    -  प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा में किया गया दर्ज न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में किया गया दर्ज.

  • CM Mohan Yadav News
    - डॉक्टर मोहन यादव आज संबल योजन के हितग्राहियों को देंगे संबल
    -  आज 678 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से हितग्राहियों को ट्रांसफर करेंगे सीए
    - कार्यक्रम में सीएम डॉक्टर मोहन यादव के साथ श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मौजूद रहेंगे

  • Mahtari Vandan Yojana News
    - महतारी वंदन योजना का शुभारंभ आज
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में होंगे शामिल 
    - दोपहर 2 बजे वर्चुअल मध्यम से प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित 
    - साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
    -  70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को दी जाएगी राशि

  • Bhopal light Cut
    - भोपाल के 40 इलाकों में बिजली कटौती रहेंगी
    - राजधानी भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में आज 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी
    - कोलार रोड के गेहूंखेड़ा, वंदना नगर, जानकी रेसीडेंसी, गौरव नगर, अमराई, नयापुरा जैसे बड़े इलाके भी शामिल हैं. इसके अलावा इनायतपुर पंप हाउस और सीवेज प्लांट पर भी बिजली बंद रहेगी. वहीं, ऋषिपुरम, इतवारा, इस्लामपुरा, एमपी नगर जोन-2 में भी सप्लाई पर असर पड़ेगा.

     

  • CM Mohan Yadav Program
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज कार्यक्रम
    - सुबह 9:15 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट ग्वालियर के लिए जाएंगे
    - सुबह 10:25 बजे मुख्यमंत्री ग्वालियर कार्यक्रम में होंगे शामिल 
    - 12 बजे प्रधानमंत्री वर्चुअली विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण करेंगे 
    - राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की प्रतिमा का अनावरण एवं नवीन भवन का भ्रमण... 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link