MP News Live Updates: एमपी में निगम, मंडल, प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को हटाया, राहुल गांधी न्याय यात्रा छोड़कर दिल्ली रवाना

अभिनव त्रिपाठी Feb 13, 2024, 22:28 PM IST

MP News Today 13 February 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग.

MP Budget Today 13 February 2024 Live: आज 13 फरवरी दिन मंगलवार है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अबूधाबी दौरे पर जाएंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) आज यूपी के आजमगढ़ का दौरा करेंगे. राजधानी भोपाल में आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दोनों राज्यों के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार. 

नवीनतम अद्यतन

  • Sonia Gandhi Rajyasabha 
    -  सोनिया गांधी इस बार राज्यसभा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 
    - वह कल अपना नामांकन दाखिल करेंगी, उनके साथ राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी रहेंगे..
    - वह किस राज्य से चुनाव लड़ेंगी, इस पर अंतिम फैसला आज रात तक हो जाएगा.

  • Congress Attack CM Mohan Yadav  
    -  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के यूपी दौरे पर कांग्रेस के साधा निशाना
    -  सीएम के यूपी दौरे पर बोले नेता प्रतिपक्ष
    - यादवों को साधने के लिए डॉक्टर मोहन यादव को बनाया मुख्यमंत्री..
    - कहा- यूपी बिहार के यादवों को पक्ष में करने के लिए बीजेपी ने बनाया सीएम.

  • Congress Attack CM Mohan Yadav  
    -  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के यूपी दौरे पर कांग्रेस के साधा निशाना
    -  सीएम के यूपी दौरे पर बोले नेता प्रतिपक्ष
    - यादवों को साधने के लिए डॉक्टर मोहन यादव को बनाया मुख्यमंत्री..
    - कहा- यूपी बिहार के यादवों को पक्ष में करने के लिए बीजेपी ने बनाया सीएम.

  • Khargone blind Murder News
    -  पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश
    - आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने की हत्या
    -  गांव उदावद के निवासी होकर व्यापार को लेकर रंजिश पाले हुए थे
    - तीन आरोपी गिरफ्तार, दस फरवरी को कसरावद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गवला के पास नहर में मिली थी खून में लथपथ अज्ञात लाश.

  • Narendra Modi Abu Dhabi 
    - अबू धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
    - यूएई के राष्ट्रपति से की मुलाकाल 
    - पीएम ने कहा कि मैं आपके गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं. 

  • Earthquake in mp
    - मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके 
    -  सिंगरौली क्षेत्र में आया भूकंप के झटके 
    - भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई.

     

  • Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra
    -  राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अचानक हुई स्थगित
    - बलरामपुर जिले से गुजरने वाली थी राहुल गांधी की यात्रा
    -  किसानों के आंदोलन की खबर के बाद आगे की यात्रा हुई है कैंसिल

  • kabirdham Rain Update
    - कबीरधाम जिले में किसान हुए परेशान
    - बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसले हुई खराब
    - किसानों के खेतों की फसल पूरी तरह से चौपट 

  • Bhopal Congress protest 
    - यूथ कांग्रेस का विधानसभा घेराव
    - कांग्रेस प्रदर्शकारियों पर छोड़े आंसू गैस
    - कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया

  • Janjgir Champa News
    के एस के महानदी पावर प्लांट घेराव का आज तीसरा दिन. 
    प्लांट के भू विस्थापितों ने किया घेराव. 
    23 सूत्रीय मांग को लेकर किया घेराव

     

  • Bhopal News
    भोपाल में जारी है कांग्रेसियों का प्रदर्शन.
    प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने किया वॅाटर कैनन का इस्तेमाल. 

  • Rewa News

    थाना पुलिस ने की जुआड़ियों पर कार्रवाई.
    50 हज़ार नगद, 11 बाइक, एक कार पुलिस ने की जब्त. 
    15 लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ. 

  • Mandala News
    मंडला में पिकअप और बाइक की टक्कर. 
    बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत. 
    दानेश्वर धुर्वे और अखिलेश धुर्वे की मौके पर मौत. 
    बाइक सवार एक युवक गंभीर. 

  • Bhopal News
    युवा कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू.
    यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कर रहे हैं विधानसभा घेराव.
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास , पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हैं मौजूद. 

  • Satna News
    सतना जिलें में भी गिरा ओला
    ओला गिरने के किसान परेशान
    किसानों के अंदर फसलों को खराब होने का डर

  • Bilaspur News
    बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में की कार्रवाई.
    केयर एंड क्योर और महादेव अस्पताल के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम को मिली कई खामियां .
    स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस.
    तीन दिन के अंदर मांगा जवाब.

  • MP Budget Session
    मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित. 

  • Delhi News
    दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं किसान. 
    हरियाणा- पंजाब शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का किया इस्तेमाल. 

  • Balrampur News

    अवैध शराब के साथ पकड़ाए दो आरोपी .
    आरोपियों के पास से 44 पेटी अवैध अंग्रेजी की शराब जब्त. 
    2 लाख 27 हजार रुपए बताई जा रही है जब्त शराब की कीमत. 

  • Weather Update
    MP में फिर बदला मौसम
    पन्ना जिले में  गिरे ओले 
    ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान

  • UP News

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे आजमगढ़. 
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया स्वागत. 
    बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे सीएम मोहन यादव. 

  • Delhi News
    पंजाब के किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.
    हरियाणा के कुरूक्षेत्र में कंक्रीट स्लैब, लोहे की कीलें, बैरिकेड, कंटीले तार, पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं. 

  • Gwalior News
    ग्वालियर के मेला परिसर में स्थित संस्कृति गार्डन के स्टोर रूम में लगी आग. 
    शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण.
    मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अमले ने आग पर किया काबू. 
    गार्डन में कल शादी समारोह का हुआ था आयोजन.

     

  • MP Budget Session
    मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही
    प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विधानसभा में सवाल.
    विधायक ललिता यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का लगाया आरोप.
    छतरपुर नगर पालिका परिषद में आपत्र लोगो के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि डालने का आरोप.

  • MP News 
    दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर एमपी में प्रदर्शन.
    कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन. 

  • Jagdalpur News
    जगदलपुर सर्किट हाउस में रुके एनआरआई की हुई मौत.
    मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस.  

  • Surguja News
    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सरगुजा जिले के उदयपुर पहुंची. 
    स्वागत करने के लिए सड़कों पर उमड़े लोग. 

     

  • Shahdol News
    कोहरे के कारण खड़े ट्रक में पीछे से टकराई तेज रफ्तार कार.
    कार की टक्कर से हुई डाक्टर की मौत. 

  • Anuppur News 

    अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंर्तगत 48 वर्षीय अधेड़ की सर कटी मिली लाश.
     खेत में लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी. 

  • Raipur News

    महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह. 
    योजना का लाभ लेने के लिए राज्य में 46 लाख 22 हजार से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन. 
    इस योजना के तहत हर साल महिलाओं को 12000 रूपए मिलेगा.

  • Bhopal News
    'राज्यसभा चुनाव से पहले कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी.
    आज रात 8 बजे विधायकों को नाथ ने डिनर पर बुलाया.
    कमलनाथ ने अपने बंगले पर विधायकों को डिनर पर बुलाया.
    राज्यसभा के लिए 15 फरवरी नॉमिनेशन का आखिरी दिन.

  • Bhopal News
    सीएम मोहन यादव का ऐलान महाकाल समेत धार्मिक स्थलों को हवाई यात्रा जल्द शुरू होगी. 
    धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये डॉक्टर मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला.
    सीएम ने सदन में कहा की केंद्रीय कर में जिन तीन राज्यों को सर्वाधिक हिस्सा मिल रहा है, उनमें मध्यप्रदेश भी एक है .

     

  • Surguja News
    सरगुजा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा. 
    सरगुजा से अंबिकापुर पहुंचेगी यात्रा 

     

  • Sukma News
    अगवा किए गए चारों मजदूरों को नक्सलियों ने किया रिहा. 
    निजाम ने रिहाई के बाद अपने परिवार को किया कॉल. 
    परिजनों ने की थी नक्सलियों से रिहाई की अपील. 
    रविवार को जोनागुड़ा के पास नक्सलियों ने किया था चार मजदूरों का अपरहण. 
    जल जीवन मिशन के तहत नल लगाने के कार्य करने अंदरूनी क्षेत्र गए हुए थे मजदूर. 

  • Pendra News
    यूपी के प्रयागराज से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही स्लीपर कोच यात्री बस में लगी भीषण आग.
    आग से जलकर यात्री बस पूरी तरह जलकर हुई खाक.
    गौरेला थानाक्षेत्र के बांधामुड़ा इलाके की घटना

  • Morena News

    मुरैना जिले के पोरसा क्षेत्र में शादी समारोह में हो रही आतिशबाजी से झुलसे 3 मासूम बच्चे.
    घटना के बाद परिजन लेकर पहुँचे जिला अस्पताल. 
    हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर किए गए बच्चे. 

  • Delhi News
    राजधानी दिल्ली में आज प्रवेश करेंगे किसान. 
    सील किया गया बॅार्डर

     

  • MP News

    राज्यसभा जा सकती हैं सोनिया गांधी
    एमपी या हिमाचल प्रदेश से हो सकती हैं प्रत्याशी

  • Raipur News
    छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा मातृ-पितृ दिवस
    सरस्वती पूजा पर  मनाया जाएगा मातृ-पितृ दिवस

     

  • Chhattisgarh Budget session
    छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र
    विधानसभा में प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और मंत्री दयालदास बघेल अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर.

  • Raipur News
    डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने की घायल जवान से मुलाकात 
    घायल जवान का हाल- चाल जानने अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम 
    बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए थे पुनीत नेताम

  • MP Budget session
    एमपी विधानसभा का बजट सत्र.
    आज विधानसभा में अंतरिम बजट पर होगी चर्चा.
    लेखानुदान पर चर्चा के लिए 4 घंटे समय तय किया गया.
    ध्यान आकर्षण में सतना जिले के चित्रकूट क्षेत्र में बाणसागर नहर सिंचाई योजना का लाभ कृषकों को न मिलने का मुद्दा गूंजेगा.

  • Bhopal News
    आज कांग्रेस का हल्ला बोल.
    यूथ कांग्रेस आज करेगी विधानसभा का घेराव.
    बेरोजगारी, हरदा हादसा, महिला सुरक्षा और वादाखिलाफी को लेकर विधानसभा घेराव करेगी कांग्रेस.

     

  • MP Weather Update

    मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी.
    दक्षिणी से आने वाली हवाओं ने बढ़ाई ठंड

  • CM Mohan Yadav UP Tour
    सीएम मोहन यादव आज यूपी के दौरे पर रहेंगे. 
    सीएम आजमगढ़ जिले में लोकसभा क्लस्टर की बैठकों को संबोधित करेंगे 

     

  • PM Modi News

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबूधाबी जाएंगे. 
    पीएम मोदी का ये दो दिवसीय दौरा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link