MP News Highlight: उज्जैन से ओमकारेश्वर के बीच तीर्थ यात्रियों के लिए हवाई सेवा शुरू, छतरपुर जिले में हुई BSP नेता की हत्या का खुलासा

अभिनव त्रिपाठी Mar 14, 2024, 23:33 PM IST

MP News Live Update 14 March 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 14 March 2024: आज 14 मार्च दिन गुरुवार है. आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) कैबिनेट मीटिंग करेंगे, तीन दिन के अंदर दूसरी बार कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कर्मचारियों के DA बढ़ाने को लेकर फैसला हो सकता है.  इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ  देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Sukma News
    नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन के बाद सुरक्षाबलों के निशाने में दरभा डिविज़न
    सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के दरभा डिविज़न के सुरक्षित ठिकाने में डाला डेरा
    लखापाल में डीआरजी कोबरा 206 सीआरपीएफ़ 74वीं बटालियन एसटीएफ़ के जवानों ने खोला कैम्प
    नक्सलियों की दरभा डिविज़न मलांगिर एरिया कमेटी व केरलापाल एरिया कमेटी का रहता था डेरा
    जवानों का उत्साह बढ़ाने मौक़े पर पहुँचे एसपी किरण चव्हाण व डीआईजी अरविंद राय

     

  • Petrol Diesel Price
    कल सुबह से देशभर में पेट्रोल डीजल की नई दर
    डीजल 1 रुपए सस्ता
    पेट्रोल में 2 रुपए की राहत

     

  • Balod News
    बालोद में सड़क हादसे में एक युवक की मौत
    दो बाइक में हुई भिड़ंत
    मौके पे एक युवक कि हुई दर्दनाक मौत
    बालोद जिले के चौरेल गाँव का रहने वाला है मृतक

     

  • मंत्रियों ने किए बाबा महाकाल के दर्शन 

    तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा के तहत मोहन सरकार में सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, डॉ प्रतिमा बागरी और नरेंद्र शिवाजी पटेल ने पहले ओमकारेश्वर पहुंचकर दर्शन किए. उसके बाद सभी मंत्रियों ने वापस उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. 

  • छतरपुर जिले में हुई BSP नेता की हत्या का खुलासा 

    छतरपुर जिले में हुई BSP नेता महेंद्र गुप्ता की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शादी समारोह नेता की हत्या की थी. आरोपियों ने रैकी करके महेंद्र गुप्ता की हत्या को अंजाम दिया था. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा था. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले की खुलासा किया है. 

  • सीएम ने खरगोन को दी बड़ी सौगात 

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खरगोन जिले को बड़ी सौगात दी है. सीएम यादव ने पीजी कालेज में 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों और किसानों की मौजूदगी में बटन दबाकर खरगोन को यूनिवर्सिटी की एवं तीन सिंचाई परियोजनाओं की सौगात दी. 

  • सूरजपुर में 200 जोड़ों का सामूहिक विवाह 

    छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में महिला बाल विकास विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें 200 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए. सूरजपुर के गायत्री मंदिर परिसर में विधि विधान व वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ 200 जोड़ों की शादी करवाई गई. 

  • ओमकारेश्वर और उज्जैन ज्योतिर्लिंग के लिए हेलि सेवा प्रारंभ

    ओंकारेश्वर से उज्जैन जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए आज से हवाई सेवा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी शुरुआत की है. धार्मिक हेली पर्यटन सेवा का शुभारंभ होने के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, गौतम टेटवाल, प्रतिमा बागरी ओंकारेश्वर पहुंचे, जहां सभी ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान की पूजा पाठ की. 

  • Khandwa News
    ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को आज से हवाई सेवा की सुविधा भी  प्रारंभ हो गई
    मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय में पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया
    मध्य प्रदेश सरकार ने छोटे धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से एक सर्किट बनाकर यह हवाई सेवा प्रारंभ की है

     

  • Ujjain News
    उज्जैन में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन में कड़ी, चांवल, रोटी और खिचड़ी बनी थी जिसे खाने के बाद बच्चे बीमार हुए हैं.
    सभी बच्चों का उपचार महीदपुर स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
    बच्चों के माता-पिता ने जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 2 साल से शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

     

  • Chhatarpur News
    अफीम की अवैध खेती पर पुलिस का छापा
    एसपी के निर्देश पर किशनगढ़ थाना पुलिस ने मारा छापा
    ढाई लाख अफीम के पौधे जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
    डेड़ बीघा जमीन में बोई गई थी लाखो की कीमत की अफीम की फसल
    किशनगढ़ थाना पुलिस ने एसडीओपी की मौजूदगी में चपनेर गांव में हुई बड़ी कार्रवाई

     

  • Raipur News
    राजधानी रायपुर में अंतरराज्यीय शराब तस्करी का खुलासा
    कलकत्ता से रायपुर तक स्मगलिंग करने वाले गैंग का खुलासा
    कटक से रायपुर आने वाली बस की डिग्गी में प्रीमियम क्लास की 87 लीटर शराब जब्त
    जब्त शराब की कीमत 10 लाख रुपए
    अमलीडीह निवासी आरोपी सरनजीत सिंह पत्नी गगनप्रीत समेत साला जगमोहन के साथ मिलकर कर रहे थे तस्करी
    पुलिस ने बस ड्राइवर समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार
    पुलिस कुछ देर में करेगी मामले का खुलासा
    मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला

     

  • Jashpur News
    जशपुर में लग्जरी कार से गाँजा तस्करी कर रहे पति-पत्नी गिरफ्तार
    कार से 23 किलो 200 ग्राम कीमती 2 लाख 30 हजार का गांजा जब्त
    उड़ीसा से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे गांजा
    पुलिस ने दोनों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई

     

  • Agar Malwa Accident
    आगर मालवा में बीते 12 घंटे में हुई दो अलग -अलग दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत. 
    पति के चचेरे भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे मां बेटे दुर्घटना में हुई मौत. 

     

  • Narmadapuram News
    नर्मदापुरम के इटारसी तहसील के गांव तीखड़ में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग. 
     आग में लगभग 4 से 5 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई खाक. 

     

  • Bhopal News

    होली के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर.
    त्योहार से पहले पश्चिम मध्य रेलवे से चलाई जाएंगी 6 स्पेशल ट्रेनें. 
    पश्चिम मध्य रेल के अलग - अलग स्टेशनों से चलाईं जाएंगी ट्रेनें.
    यूपी और बिहार के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे.
    प्रयागराज बनारस और दानापुर के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेने.

  • Chhatarpur News

    छतरपुर के बडामलेहरा में वेटरनरी कर्मचारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी. 
    मुक्ति धाम के पास सागौन के पेड़ पर लगाई फांसी. 

  • MP Cabinet meeting
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक.
    बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की वित्तीय स्थिति बेहद अच्छी है.
    सीएम ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभाग की समीक्षा करने के दिए निर्देश. 

  • Chhattisgarh News
    छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे अमरकंटक.
    डिप्टी सीएम ने अमरकंटक में की मां नर्मदा की पूजा अर्चना

  • Bhopal News

    थोड़ी देर में होगा पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ.
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे शुरुआत.
    दूरस्थ क्षेत्रों तक मिलेगा पर्यटन का लाभ. 

  • Dhamtari News
    धमतरी जिले में गांजा की खेती करने का मामला सामने आया है.
    गांजा लगाने वाले आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
    पुलिस ने आरोपी के बाड़ी से 50 नग गांजा का पौधा बरामद किया है.
     पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोड़रा में एक व्यक्ति अपने घर के बाड़ी में गांजा का पौधा लगाया है.

     

  • Bilaspur News
    बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
    गैंगरेप के आरोपियों को किया गिरफ्तार. 

  • Janjgir Champa News
    पति ने की पत्नी की गलाघोंट कर हत्या. 
    मृतिका बिंदिया पर पति करता था चरित्र शंका. 
    आरोपी पति संतोष साहु ने पत्नी के चरित्र पर शक होने के पर उतारा मौत के घाट. 

  • Ratlam News
    रतलाम में फाग उत्सव की दिखने लगी धूम.
    कहीं मंदिरों में तो कही सांस्कृतिक सभागृह में हो रहे फाग उत्सव के आयोजन.
     फूलों से खेली जा रही होली

  • Raipur News
    बेमेतरा में PM किसान सम्मन निधि में सामने आया फर्जीवाड़ा. 
    राज्य के बाहर के 854 लोगों के खाते में पहुंचा पैसा
    पश्चिम बंगाल के रहने वाले सैकड़ों लोगों के खाते में पहुंची राशि

     

  • Sheopur News
    श्योपुर में 8वीं का पेपर हुआ लीक. 
    परीक्षा से 2 घंटे पहले सोशल मीडिया में वायरल हुआ सोशल साइंस का पेपर.
    15 प्रश्नों के लिखे हुए उत्तर के साथ पूरा पेपर हुआ वायरल.
    शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

     

  • Sakti News: सक्ती जिले के कलेक्टर का ट्रांसफर 
    नुपूर राशि जलग्रहण मिशन की बनाई गई सीईओ
    अमृत विकास टोपनो सक्ती जिले के नए कलेक्टर 
    नए कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण

  • Jagdalpur News
    लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका 
    जगदलपुर में कांग्रेस की दो महिला पार्षदों ने दिया इस्तीफा.
     कांग्रेस ने बताया भाजपा की साजिश

     

  • Sakti News
     सक्ती जिले के कलेक्टर हुआ ट्रांसफर.
     नुपुर राशि जलग्रहण मिशन की बनाई गई सीईओ.
     अमृत विकास टोपनो होंगे सक्ती जिले के नए कलेक्टर.
    नए कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण. 

  • Korba News
    कोरबा में की गई 61 साल के वृद्ध की हत्या. 
    धारदार हथियार से की गई हत्या. 
    सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम
    मामले की जांच करने में जुटी टीम

  • Raigarh News
    रायगढ़ के कोसमपाली में जेसीबी के नीचे दबकर साइकिल सवार 7 वर्षीय बच्चे की मौत. 
    घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी को किया आग के हवाले,
    बुधवार की देर शाम बच्चे के साइकिल चलाने के दौरान जेसीबी से हुई थी टक्कर. 

  • Datia News
    दतिया जिले के थाना इंदरगढ़ मेंतैनात पुलिस आरक्षक विवेक शर्मा ने की आत्महत्या. 
    गले में गोली मारकर की आत्महत्या. 
    आत्महत्या की वजह नहीं आई सामने

  • Bhopal News
    अग्निवीर योजना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फ़ैसला.
    अग्निवीर योजना के तहत सेना में जाने वाले अभ्यर्थियों को एमपी सरकार कॉलेजों में ही देगी प्रशिक्षण.
    अग्निवीर योजना के तहत चिन्हित विद्यार्थियों का किया जाएगा मार्गदर्शन.

     

  • Rewa Accident

    रीवा में तेज रफ़्तार का कहर. 
    सोहगी नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा.
     देर रात सोहागी पहाड़ पर एक के बाद एक तीन से चार वाहन हुए हादसे का शिकार. 
    हादसे के बाद वाहन के उड़े परखच्चे. 
    ओवर स्पीड में स्टीयरिंग फेल होने के चलते हुआ हादसा. 
    4 लोगों को आई गंभीर चोट. 

  • Shahdol News
    शहडोल चिंगम लेने गई 10 साल की मासूम से दुराचार का प्रयास. 
    पड़ोस में रहने वाले शख्स ने मासूम बच्ची को जबरन घर के अंदर कैद कर किया दुराचार का प्रयास. 

  • Mausam Samachar

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव आ रहा है. 
    दोनों राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. 
    हालांकि विभाग ने 16 मार्च के एमपी में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है. 

  • Narmadapuram News
    नर्मदापुरम में बच्चे की मौत के बाद हंगामा. 
    जिले के ऋषि चिल्ड्रन अस्पताल का मामला. 
    बच्चों की मौत के बाद परिजन ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप. 
    परिजनों का आरोप बच्चे की हालत ठीक नहीं होने के बाद भी डॉक्टर ने नहीं किया था.
     एडमिट बच्चे को हो रही थी उल्टी. 

     

  •  

    Raipur News
    छत्तीसगढ़ में तबादलों का सिलसिला जारी
    महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को मिली नवीन पदस्थापना
    विभाग के 4 अधिकारियों को मिली नवीन पदस्थापना
    जिला कार्यक्रम अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर
    प्रीति खोखर को बीजापुर में किया गया पदस्थ
    चंद्रवेश सिंह को मिला बेमेतरा का प्रभार
    रेणु प्रकाश को कोरबा का प्रभार
    बीडी पटेल को जशपुर में मिली पदस्थापना

  • Raipur News
    सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला का करेंगे दौरा. 
    सुबह 11 बजे राज्य अलंकरण समारोह में होंगे शामिल
    दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम का आयोजन
    12.50 पर मोहला में विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में होंगे शामिल
    विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
    शाम 4.30 बजे रायपुर लौटेंगे सीएम साय
    4.30 बजे माना कैंप में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल
    शाम 6.10 पर राज्य सैनिक बोर्ड परिसर में नव निर्मित सैनिक विश्राम गृह परिसर का लोकार्पण करेंगे सीएम

     

  • Air Taxi News
    मध्यप्रदेश में अब एयर टैक्सी से होगा धार्मिक पर्यटन..
    पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का आज शुभारंभ.
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे शुरुआत.
    पर्यटन गंतव्यों तक पहुंच होगी आसान.
    दूरस्थ क्षेत्रों तक मिलेगा पर्यटन का लाभ.

     

  • CM Mohan Yadav 
    आज खरगोन दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव.
    खरगोन में रोड शो करेंगे CM यादव.
     क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का डिजिटल शुभारंभ करेंगे सीएम.
     खरगोन जिले की 557 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत की 03 उद्वहन सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे CM.

     

  • Mohan Cabinet Meeting
    आज फिर होगी सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक
    तीन दिन में दूसरी बार होगी कैबिनेट की बैठक. 
    कर्मचारियों के DA बढ़ाने पर हो सकता है फैसला.
    DA बढाने पर आज कैबिनेट की मिल सकती है हरी झंडी.
    मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी लगातार कर रहे हैं DA बढ़ाने की मांग.
    आचार संहिता लगने से पहले लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले.
    सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी कैबिनेट की मीटिंग.
    मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link