MP News Live Update:पंचतत्व में विलीन हुईं `राजमाता` माधवी राजे सिंधिया, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
MP News Live Update 16 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP News Live Update 16 May 2024: आज 16 मई दिन गुरुवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार को लेकर सक्रिय हो गए हैं. बीती रात इंदौर में हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इसके अलावा आज राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Raipur News: अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज
छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामला
आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज
त्रिलोक सिंह ढिल्लन की लगी जमानत याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई
एसीबी/EOW की स्पेशल कोर्ट ने की खारिजMadhavi Raje Scindia's funeral: 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्वालियर में उमड़ी लाखों की भीड़
देश के कोने-कोने से आए लोग, पूरा सिंधिया परिवार मौजूद
- ग्वालियर में अंतिम दर्शन करने मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित अनेक विपक्ष के नेता हुए शामिल
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया अंतिम संस्कारMadhavi Raje Scindia's funeral: CM मोहन यादव ने दी राजमाता को श्रद्धांजलि
CM डॉ. मोहन यादव ने राजमाता को दी श्रद्धांजलि
CM ने कहा- हमारे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी का दुखद निधन हुआ है.
मैं अपनी और मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.
परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूं कि महाकाल बाबा उनको मोक्ष प्रदान करेंDhar News: धार भोजशाला में 56वें दिन का ASI सर्वे समाप्त
भोजशाला से रवाना हुई एएसआई की टीम
14 सदस्यों टीम ने किया दिन भर भोजशाला के अंदर-बाहर किया सर्वे
कल 57वें दिन का सर्वे
कल शुक्रवार भी लिहाजा दोपहर तक होगा सर्वे
अनुमति अनुसार प्रति शुक्रवार को होती है भोजशाला में नमाज
प्रति मंगलवार को हिंदू समुदाय करता है सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा पाठMadhavi Raje Scindia Last Rite: कुछ ही देर में पंचतत्व में विलीन होंगी 'राजमाता' सिंधिया
राजमाता की पार्थिव देह छत्री मैदान मुक्तिधाम पहुंची
थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कारMadhavi Raje Scindia: 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया की अंतिम विदाई
रानी महल से शुरू हुई'राजमाता' की शव यात्रा
अंतिम विदाई के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
लोगों ने दी 'राजमाता' को श्रद्धांजलिMadhavi Raje Scindia: BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलि
BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजमाता को अर्पित की श्रद्धांजलिMadhavi Raje Scindia: राजमाता की अंतिम विदाई शुरू
राजमाता माधवी राजे की शव यात्रा रानी महल से प्रारंभ हो चुकी है
अब शव यात्रा थीम रोड होते हुए छतरी पर पहुंचेगी
यहां उनका राजकीय सम्मान के साथ विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा
ग्वालियर के लोग बेसब्री से राजमाता के अंतिम दर्शन के लिए दोपहर से ही सड़क किनारे बैठकर उनकी अंतिम यात्रा का इंतजार कर रहे हैंडिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने राजमाता को अर्पित की श्रद्धांजलि
डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने कहा- राजमाता के श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
उनके जाने से अपूर्णीय क्षति हुई है.
सिंधिया परिवार के साथ-साथ ग्वालियर चंबल संभाग पूरा मध्य प्रदेश शोकाकुल है.
उनके चरणों में श्रद्धांजलि और ईश्वर से प्रार्थना है की मां की छाया बहुत बड़ी छाया होती है.
आदरणीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को इस दुख को सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें.माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन: डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने अर्पित की श्रद्धांजलि
डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित कीHarda News: बिना नोटिस के पीएम आवास तोड़ने का फरमान
जिला कलेक्टर ने बताया कि हरदा से मगरधा रोड निर्माण होना है
यहां कुछ मकान बने हुए हैं
SDM के माध्यम से सभी रिपोर्ट तैयार करवा कर कार्रवाई की जाएगीBhopal News: भोपाल के हलालपुर के पास गिरी छत
एक बच्चा मलबे में दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस मौके पर मौजूद
भोपाल कोहे फिजा थाने की घटनाBilaspur News: रतनपुर के महामाया देवी मंदिर परिसर से बाइक की चोरी
सीसीटीवी में कैद हुए चोर, मंदिर के कर्मचारी की बाइक हुई चोरी
वीडियो वायरल कर मांगी जा रही मदद
आरोपियों की तलाश में जुटी रतनपुर पुलिसMadhavi Raje Scindia Last Rite: राजमाता के अंतिम संस्कार के लिए छत्री परिसर में तैयारी हुई पूर्ण
राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर के राजघराने के छत्री परिसर में तैयारी हुई पूर्ण
अंतिम संस्कार स्थल पर रखी गई चंदन की लकड़ी और अन्य सभी सामग्री
अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर सहित बड़ी संख्या में पहुंचेंगे वीवीआईपी और वीआईपी लोगMadhavi Raje Scindia: राजमाता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़
राजमाता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़
रानी महल में माधवी राजे के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
लोग लगा रहे'राजमाता अमर रहें' के नारेMadhavi Raje Scindia: राजमाता का अंतिम दर्शन
राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह अंतिम दर्शन को रखी गई.
जयविलास पैलेस में रखी गई हैं पार्थिव देह,
पार्थिव देह के पास मौजूद हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी पत्नी प्रियदर्शनी, बहिन चित्रांगदा और बेटा महान आर्यमन सहित अन्य परिजन.
सिंधिया की बुआ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, यशोधरा राजे सिंधिया और उषा राजे भी हैं मौजूद.
अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़,लोग पुष्पांजलि अर्पित करके माधवी राजे को कर रहे हैं नमन.CM मोहन यादव का झारखंड दौरा
Narayanpur News: पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
कांग्रेस नेता विक्रम बैस के हत्या में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
मुख्य आरोपी मनीष राठौर फरार.
हत्या में उपयोग किए हथियार सहित आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा.
आपसी रंजिश के चलते शूटरों से मनीष राठौर ने कराई थी विक्रम बैस की हत्या.Indore News: पीओके से आई 35 लाख की ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
तस्करों ने सिपाहियों की आंखों में मिर्ची डालकर दांतों से काटा
पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद
पाकिस्तान की बॉर्डर से इंदौर में आ रही थी ड्रग्सRaipur News CBSE Action On School
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की संबद्ध स्कूलों को चेतावनी
फर्जीवाड़ा किया तो होगी कड़ी कार्रवाई
CBSE ने स्कूलों को पत्र जारी करके फर्जीवाड़े के प्रति किया आगाह
सरप्राइज इंस्पेक्शन से जानेंगे सच
डमी स्कूल पाए जाने पर या विद्यार्थियों की फर्जी उपस्थिति पर होगी कार्रवाई
रायपुर के दो स्कूल डमी पाए जाने पर किये थे बंदUjjain Murder: बुजुर्ग की हत्या
उज्जैन के थाना माकड़ौन क्षेत्र के सुमराखेड़ी गांव में खेत पर सोए बुजुर्ग ने की किसान की हत्या.
जांच में जुटी पुलिस, एफएसल, साइबर एवं प्रशासनिक टीम.
खेत में सोने गया था बुजुर्ग.Katni News: कटनी की कई इंडस्ट्रीज में इनकम टैक्स का छापा
कई बड़े व्यापारियों के घरों और कई ठिकानों पर छापे
इंकम टैक्स के 100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने की छापेमार कार्रवाई
व्यापारी दाल मिल और चावल मिल और कई बड़े व्यापार करते है
अनिल इंडस्ट्रीज के तीन भाइयों के घरों व उनके ठिकानों पर भी छापा
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने सुबह सुबह दी दबिशराजमाता का पार्थिव शरीर
Raipur News: भाजपा का कार्टून वार
-छत्तीसगढ़ भाजपा का फिर से कांग्रेस पर कार्टून अटैक
-कार्टून वीडियो जारी कर भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज
-राहुल गांधी को महिला का पर्स लेकर मुस्लिम व्यक्ति को देते दिखाया
-भाजपा ने लिखा-कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथIndore Murder Case: इंदौर में युवक की धारदार हथियार से हत्या
एरोड्रम थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है.
सुरेंद्र सिंह नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई है
पुराने विवाद को लेकर हत्या की बात कही जा रही है
पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया
3 से 4 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है
आरोपियों ने पहले मृतक के साथ शराब पी फिर नशे की हालत में हत्या की
बता दें पिछले 7 दिनों में हत्या की ये तीसरी वारदात हुई हैMadhavi Raje Scindia: ग्वालियर पहुंचा पार्थिव शरीर
राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर पहुंचा ग्वालियर.
दिल्ली से एयर एम्बुलेंस पहुंची ग्वालियर एयरपोर्ट.
एयरपोर्ट से जयविलास पैलेस रानी महल ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर को.
भारी संख्या में है लोगों की मौजूदगी.Jashpur News: नाबालिग ने किया सुसाइड
जशपुर में नाबालिग ने किया सुसाइड.
कमरे में फांसी लगाकर दी जान.
नाबालिग के सुसाइड करने के बाद मचा हड़कंप.
घर वालों से पूछताछ करने में जुटी पुलिस.जीतू पटवारी ने साधा बीजेपी पर निशाना
Manendragarh: युवक का मिला शव
मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड के मौहरीपारा मैदान में मिला शव.
मृतक के सिर पर है कई जगह चोट के निशान.
मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली का है मामला.Balrampur News: खड़े ट्रक से डीजल हुआ चोरी
बलरामपुर में खड़े ट्रक से 600 लीटर डीजल चोरी.
बीती रात खड़ी ट्रक से 300 लीटर डीजल की हुई चोरी.
तीन दिन पहले भी खड़ी ट्रक से 300 लीटर डीजल की हुई थी चोरी.
राजपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अलग - अलग जगहों पर चोरों ने किया है डीजल चोरी.Bhopal News: आचार संहिता से रुके काम शुरू
राजधानी भोपाल के लोगों के लिए अच्छी खबर
आचार संहिता के कारण रुके काम फिर से शुरू हो गए
करीब डेढ़ माह से रुके काम फिर से शुरू हो गए हैं
सभी तरह के राजस्व मामलों में आज से काम शुरू हो गए
इस संबंध में कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को आदेश जारी कर दिएMahadev Satta App:भिलाई से 3 युवक गिरफ्तार
महादेव सट्टा मामले में भिलाई से 3 युवक गिरफ्तारकिए गए
रिक्शाचालक, मजदूरों के नाम से खुलवाए थे 150 खाते
10 हजार से 30 हजार रुपए तक कमीशन दिए जाते थे
खाता खुलने के बाद उनका पासबुक, एटीएम मुंबई भेज दिया जाता था
इन्हीं खातों में सट्टे का पैसा जमा हो रहा है
तीनों आरोपी महेश तांड़ी, रमन मंदिर, राहुल देवांगन और ई शंकर राव दोस्त हैंJyotiraditya Scindia Mother Death:
ज्योतिरादित्य सिंधिया: माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार आज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया का कल हुआ था निधन
आज शाम 5:00 बजे ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, कई राज परिवारों के सदस्य, कई वीआईपी आएंगे
छतरी परिसर में होगा अंतिम संस्कार
150 वीआईपी की व्यवस्था, 20 हज़ार कुर्सियां लगाई गई
एयर एंबुलेंस से आज लाया जाएगा पार्थिव देह
10:45 बजे एयर एंबुलेंस से ग्वालियर पहुंचेगा राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीरसिंधिया ने दिया धन्यवाद
MP Weather Update
मध्य प्रदेश के 29 जिलों में आज हो सकती है गरज- चमक के साथ बारिश.
प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा इन जिलों में है बारिश की संभावना.
विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, बैतूल, बरहन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन
मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला.
बालाघाट, दमोह, मैहर, पांढुर्ना, में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.Raipur News: महादेव सट्टा एप का मामला
महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस ने 3 को दबोचा
तीनों आरोपी पैसा लेकर दिए थे अपना खाता
इनके खाते में जमा होता था सट्टे का पैसाBhopal News: बाघ के हमले से मौत
भोपाल वन क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना
भोपाल में पहली बार वन क्षेत्र में बाघ ने इंसान को मारकर खाया
तेंदूपत्ता तोड़ने गए 62 वर्षीय बुजुर्ग मनीराम जाटाव पर बाघ ने किया हमला
बाघ ने हमला कर बुजुर्ग के शरीर के नीचे के हिस्से को खाया
औबेदुल्लागंज के चिकलोद और नीमखेड़ा सीमा क्षेत्र बाघ ने किया हमला
भोपाल फॉरेस्ट सर्कल में बाघ के किसी इंसान पर हमले किया पहली घटना
वन विभाग ने जंगल में न जाने की कराई है मुनादी
परिजनों को शासन ने 8 लाख का मुआवजा देने की की है घोषणाRaipur News: पूर्व सीएम ने लगाया जोर
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रायबरेली में संभाल रखी है कमान.
रायबरेली लोकसभा में लगातार कर रहें हैं प्रचार प्रसार.
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के साथ ताबड़तोड़ आम सभा को कर रहे हैं संबोधित.
पूर्व मुख्यमंत्री आज चार आमसभा में होंगे शामिल.Gwalior News: राजमाता का आज होगा अंतिम संस्कार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया का आज अंतिम संस्कार ग्वालियर में होगा.
राजा माता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए भी रखा जाएगा.CM Vishnu Deo Sai
सीएम विष्णु देव साय का ओडिशा दौरा.
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार.
राज्य के तीन जिलों में करेंगे जनसभासीएम ने जताया दुख
CM Mohan Yadav Jharkhand Tour
मिशन 24 पर एमपी के सीएम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
आज झारखंड में चुनावी प्रचार करेंगे सीएम.
झारखंड के रांची हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा.