MP News Live Update: भोपाल में बकरीद को लेकर उल्लास, हरदा में नदी में डूबे चचेरे भाई

अभिनव त्रिपाठी Mon, 17 Jun 2024-10:59 pm,

MP News Live Update 17 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 17 June 2024: आज 17 जून दिन सोमवार है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज बीजेपी हाईकमान की 3 मीटिंग होगी. इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं के परफार्मेंस पर चर्चा होगी. इसके अलावा प्रदेश भर में बकरीद त्योहार की धूम देखी जाएगी. साथ ही साथ बता दें कि आज सुबह प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई जिसकी वजह से गर्मी से राहत मिली. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Chhattisgarh News: Vishnu Deo Sai ने सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में बैंक शाखाओं की दूरी के मद्देनजर तेंदूपत्ता संग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. तीनों जिलों के हाट-बाजारों में कैंप लगाकर तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2024 के पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान किया जाएगा. तेंदूपत्ता संग्राहकों और उनके परिवार की उन्नति के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. 

     

  • Breaking News: प्रियंका गांधी केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगी.   

     

     

  • Bilaspur News: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू बिलासपुर पहुंचे 

    केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार तोखन साहू अपने लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर पहुंचे. वहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तोखन साहू का जोरदार स्वागत किया. वे आज दोपहर रायपुर से ट्रेन द्वारा बिलासपुर पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उन्हें जगह मिली है. इसके लिए मैं बिलासपुर लोकसभा की जनता को हाथ जोड़कर नमन करता हूं. 

  • Jaspur News: सीएम विष्णुदेव साय चचेरे भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए

    छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बगिया पहुंचे. अपने निवास बगिया में माता जसमनी देवी से दर्शन करने के बाद वे बंदरचूना के लिए रवाना हुए. सीएम साय अपने चचेरे भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं. 

     

  • ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख
     

  • Satna News: 
    सतना में ट्रेन के सामने आकर युवक ने की आत्महत्या. 
    पुष्पेंद्र प्रजापति के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त. 
    मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करता था मृतक. 
    परिजनों ने पुलिसकर्मी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

  • Gwalior News: किसान ने मारी खुद को गोली
    ग्वालियर में किसान ने खुद को मारी गोली. 
    बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का मामला. 
    दतिया के रहने वाला था मृतक. 

  • बंगाल ट्रेन हादसे पर आर्थिक सहायता का ऐलान
     

  • रेलवे अधिकारी कर रहे हैं निगरानी
     

  • Raipur News: मिला कंकाल
    रायपुर के खरोरा के पास अज्ञात महिला के शरीर का मिला कंकाल.
    दो दिन पहले मिला महिला का कंकाल.
    हत्या की जताई जा रही आशंका.
    खरोरा थाना थाना इलाके का मामला. 

  • Balodabazar News

    बलौदाबाजार पहुंची बीजेपी की जांच कमेटी. 
    5 सदस्यीय समिति अमरगुफा पहुंची
    पीड़ितों से मुलाकात के बाद अधिकारियों के साथ करेगी बैठक

  • बंगाल ट्रेन हादसे पर पीएम ने जताया दुख
     

  • दार्जलिंग रवाना हुए रेल मंत्री
     

  • Bhopal News: प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे वीडी शर्मा
    वीडी शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे
    एमपी भाजपा की कमान वीडी शर्मा के हाथ में रहेंगी.
    एमपी में ही काम करेंगे वीडी शर्मा...
    प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपने दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं वीडी शर्मा.
    नए अध्यक्ष की कवायत पर लगा विराम

     

  • Balrampur News: धान खरीदी में घोटाला
    बलरामपुर में धान खरीदी में 40 लाख का घोटाला
    धान खरीदी प्रभारी महेश्वर गुप्ता पर साहकारिता विभाग ने कराया FIR दर्ज. 
    आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भंवरमाल के रामानुजगंज धान खरीदी केन्द्र का मामला. 
    रामानुजगंज थाने में आईपीसी की धारा 409 के तहत दर्ज हुआ मामला. 

     

  • बंगाल ट्रेन हादसा
     

  • Mandala News: बुलडोजर एक्शन
    मंडला में बुलडोजर एक्शन
    11 मकानों को किया गया ध्वस्त. 
    11 मकान मालिकों पर दर्ज हुआ केस

  • Bilaspur News: युवक पर हमला
    बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला. 
    हमले की वजह से युवक की हालत गंभीर.
    रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर.

     

  • पश्चिम बंगाल में रेल हादसा
     

  • Raipur News: जांच समिति रवाना
    5 सदस्यीय BJP जांच समिति बलौदा बाजार रवाना.
    BJP जांच समिति अमर गुफा और अग्निकांड स्थल का करेगी निरीक्षण.
    जांच समिति अधिकारी और आम जनों से चर्चा करेगी.
    भाजपा जांच समिति के संयोजक दयालदास बघेल, मंत्री टंकराम राम वर्मा, पूर्व विधायक नवीन मारकंडे, रंजना साहू शिवरतन शर्मा हुए रवाना. 

  • छतरपुर में पानी की समस्या
     

  • Raipur News
    नवा रायपुर घूमने गए दो एमबीबीएस स्टूडेंट्स के साथ लूटपाट.
    निमोरा ओवर ब्रिज के पास लूटपाट.
    3 अज्ञात बदमाशों ने मारपीट के बाद की लूटपाट.
    चाकू दिखाकर छात्रों से मांगे पैसे.
    नहीं देने पर की मारपीट.
    चिल्लाने पर छात्र की गाड़ी लेकर भागे लुटेरे.
    राखी थाना में एफआईआर दर्ज.

  • Surajpur News: मनिहारी की दुकानों में लगी आग
    सूरजपुर पूजा सामग्री सहित मनिहारी के 7 दुकानों में लगी आग. 
    एक मोटरसाइकिल भी जलकर हुई खाक. 
    दुकानों में रखा लाखो का सामान जलकर हुआ खाक. 
    फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू. 
    जिले के अलग अलग इलाकों से आकर मंदिर के नीचे लगाते थे दुकान. 
    कुदरगढ़ देवी मंदिर के पास की घटना. 

  • Harda News: नदी में डूबे चचेरे भाई
    हरदा जिले में नदी में डूबे चचेरे भाई
    ऊचांन घाट पर पर नहाने गए थे चचेरे भाई. 
    हंडिया थाना क्षेत्र में है ऊचांन घाट 
    एसडीईआरएफ के जवानों ने निकाला शव 

  • Raipur News
    रायपुर रायनोज की टीम ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. 
    खिताबी मुकाबले में रायपुर ने बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से शिकस्त दी. 

  • Bhopal News
    मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस.
    प्रदेश में एक साथ कॉम्बिंग ऑपरेशन पर निकले 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मी.
    एक ही रात में पकड़े गए लगभग 8 हजार अपराधी और वारंटी.
    रात 1 बजे बीएनपी देवास, ढाई बजे कोतवाली सीहोर और चार बजे कोहेफ़िज़ा थाने पहुंचे डीजीपी.
    सभी आईजी, डीआईजी, एसपी और थाना प्रभारी उतरे सड़कों पर.

     

  • MP Weather Update
    मध्यप्रदेश में मॉनसून की एंट्री से पहले झमाझम बारिश.
    भोपाल में आज सुबह से तेज बारिश.
    राजधानी में सुबह 5 बजे से मूसलाधार बारिश जारी.
    गरज चमक के साथ हुई तेज बारिश.
    भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में प्री मॉनसून एक्टिविटी.
    एमपी में बारिश,आंधी और लू का अलर्ट.

  • Bakrid 2024
     

  • Raipur News
    उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज करेंगे बिलासपुर का दौरा.
    ट्रेन से बिलासपुर जाएंगे उप मुख्यमंत्री अरुण साव.
    दोपहर 11:50 इंटरसिटी एक्सप्रेस से जाएंगे उप मुख्यमंत्री साव.
    बिलासपुर में आयोजित विभिन्न बैठकों में होंगे शामिल.
     रात 12 बजे तक उप मुख्यमंत्री साव लौटेंगे रायपुर

     

  • Raipur News
    CM विष्णुदेव साय आज गृह जिला जशपुर का करेंगे दौरा.
    सुबह 11 बजे जशपुर जाएंगे CM साय.
     गृह ग्राम बगिया में करेंगे विश्राम और निजी कार्यक्रमों में होंगे शामिल.

  • Bhopal News: बीजेपी की बड़ी बैठक
    बीजेपी की आज बैक टू बैक तीन बड़ी बैठकें.
    लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की चुनाव में नेताओं की परफॉर्मेंस को लेकर बैठक.
    जिला अध्यक्ष,क्लस्टर प्रभारी, और कोर ग्रुप की होगी बैठक.
    सुबह 10:00 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर भोपाल में जिला अध्यक्षों की बैठक होगी.
    प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन लोकसभा चुनाव में कार्य प्रणाली का करेंगे मूल्यांकन.
    दोपहर 12 बजे भाजपा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक.
    शाम 4.बजे भाजपा दफ्तर में कोर ग्रुप की बैठक.
    सीएम,प्रदेश अध्यक्ष,केंद्रीय मंत्री समेत कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link