MP News Live Update: CM मोहन यादव ने त्रिदेव सम्मेलन को किया संबोधित, बेमेतरा पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

Apr 02, 2024, 21:02 PM IST

MP News Today 02 April 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today 02 April 2024 Live: आज 02 अप्रैल मंगलवार का दिन है. छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक 14 साल के नाबालिग को जलाने की कोशिश की गई है. बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया है. इधर, मुरैना में काटते समय अचानक नेरोगेज रेल का पुल टूट गया. हादसे में 5 मजदूर पुल से नीचे गिर गए. सभी मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. गर्मियों की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश में स्कूलों की टाइमिंग बदल रही है. लोकसभा चुनाव के लिए MP की तीन सीटों पर अटकी कांग्रेस ने सपा के टिकिट बदलने के फैसले को सही बताया. इधर, मुरैना में विडियोकॉच बस पलटने से 40 यात्री घायल हो गए. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Bijapur News: प्रेशर IED की चपेट में आने से एक जवान जख्मी
    एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौटते वक्त हुआ ब्लास्ट
    मुतवेंडी कैंप से एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे जवान
    विस्फोट की चपेट में आकर कोबरा 202 BN में पदस्थ जवान के पैर में आई गंभीर चोट
    घायल जवान को एयर लिफ्ट कर बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजे जाने की चल रही तैयारी
    गंगालूर थानाक्षेत्र का मामला
    बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने दी जानकारी

  • Mandla News: कान्हा नेशनल पार्क की मशहूर बाघिन नीलम T-65 के तीन शावकों में से दो शावक घायल
    एक शावक के कान के नीचे की चोट गंभीर, इलाज जारी
    दूसरा शावक ज्यादा घायल
    पार्क प्रबंधन की टीम लगातार शावकों की मोनिटरिंग कर रही है 

  • Ujjain News: मां बगलामुखी धाम,उज्जैन में साधु-संतो और बटुकों ने ली वोट डालने की शपथ
    मां बगलामुखी धाम मंदिर में भी एक खास कार्यक्रम आयोजित हुआ 
    मां बगलामुखी मां के पूजन अर्चन के बाद साधु-संतों ने वोट डालने की शपथ ली 
    साथ ही बटुकों को मंदिर में आए दर्शनार्थियों को भी शपथ दिलवाई
    महाराज ने कहा कि हमारा अधिकार है वोट करना 
    बस उसी के प्रचार के उद्देश्य से शपथ दिलवाई है खुद भी ली है
    साथ ही सनातन धर्म की रक्षा के लिए भी शपथ दिलवाई गई
    बड़ी संख्या में इस दौरान साधु संत, बटुक और दर्शनार्थियों को देखा गया

  • 3 अप्रैल को कांग्रेस लॉन्च करेगी घर-घर गारंटी अभियान
    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में करेंगे अभियान की शुरुआत
    इस अभियान के तहत कांग्रेस घर घर जाकर लोगों तक अपना गारंटी कार्ड पंहुचाएगी
    उत्तर पूर्वी दिल्ली से मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली अभियान को लॉन्च करेंगे

  • जबलपुर में त्रिदेव सम्मेलन
    CM डॉ. मोहन यादव कर रहे सम्मेलन को संबोधित

  • chhatarpur News: जिला बदर आरोपी अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार
    छतरपुर पुलिस लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ कारवाई करने में जुटी
    कोतवाली थाना पुलिस ने दो जिला बदर आरोपियों को अवैध कट्टा-कारतूस लेकर घूमते हुए पाने पर किया गिरफ्तार 
    दोनों आरोपियों पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा के तहत की कार्रवाई

  • Durg News: दो छात्राओं ने की आत्महत्या
    दुर्ग जिले में दो छात्राओं ने लगाई फांसी
    शहर के दो अलग-अलग इलाकों में छात्राओं ने लगाई फांसी
    स्मृति नगर चौकी इलाके के खम्हरिया क्षेत्र और वैशाली नगर थाना क्षेत्र का मामला
    जांच में जुटी पुलिस

  • Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल में लगी आग
    आग से जंगल का एक बड़ा हिस्सा बर्बाद हो गया है
    पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में भीषण आग
    पन्ना परिक्षेत्र के अंतर्गत अजयगढ़ बीट में आने वाले पहाड़ में आग
     टाइगर प्रबंधन की लापरवाही से लगी थी आग

  • Balrampur News: पशु तस्करी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार
    बलरामपुर पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
    पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 13  मवेशी बरामद किए
    पुलिस अब इन तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है

  • Indore News: महिला को लिफ्ट देना एक व्यक्ति को पड़ा भारी
    महिला ने पति के साथ मिलकर लूटे 41 हजार रुपए
    दशहरा मैदान के पीछे की घटना
    महिला अपने पति के साथ मिलकर राहगीर को लूटने की वारदात को अंजाम देती है

  • Raigarh News: रायगढ़ में फ्लाईंग स्क्वाड टीम की बड़ी कार्रवाई
    फोर व्हीलर से 50 लाख रुपए जब्त
    वाहन चेकिंग के दौरान मेडिकल कॉलेज रोड में की गई कार्रवाई
    कार से 50 लाख रुपए नकद अवैध परिवहन करते हुए जब्त
    वाहन में सवार लोगों से राशि के बारे में जानकारी मांगे जाने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर कार्रवाई
    मामला इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है

  • Bijapur News: जंगलों में चल रही मुठभेड़ खत्म
    कोरचोली लेंड्रा के जंगलों में चल रही मुठभेड़ ख़त्म
    इलाक़े में सर्चिंग जारी
    अब तक 9 नक्सलियों के शव बरामद 
    अभी तक नहीं हुई किसी की शिनाख्त

  • Raipur News: वरिष्ठ BJP नेता दिलीप सिंह होरा के निधन पर सीएम साय ने जताया शोक, दी श्रद्धांजलि
    विगत दिवस छ्त्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व संरक्षक, वरिष्ठ भाजपा नेता, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा का निधन हो गया
    उनके निधन पर CM विष्णु देव साय ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी
    CM ने X पर लिखा-  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व संरक्षक, वरिष्ठ भाजपा नेता, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा जी के गोलोकगमन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकसंतप्त परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति

  • Chhattisgarh Breaking news: AAP के प्रदेश अध्यक्ष रहे कोमल हूपेंडी BJP में हुए शामिल
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष भाजपा में हुए शामिल
    कांकेर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पार्टी का गमछा पहनाकर किया स्वागत

  • Rajgarh News: जमीनी विवाद में भाई ने की भाई की हत्या
    करनवास थाना अन्तर्गत ग्राम जराकड़िया खेड़ी में दो भाइयों में हुआ जमीनी विवाद
    केसर सिंह और महेंद्र सिंह गुर्जर के बीच हुआ विवाद
    केसर सिंह ने कुल्हाड़ी से हमला कर महेंद्र सिंह को उतारा मौत के घाट

     

  • Harda news:हरदा-सिराली मार्ग पर पलटी यात्री बस, 5 लोग घायल
    सिराली से हरदा जा रही यात्री बस पलटी 
    कमताड़ा गांव के पास खाई में पलटी यात्री बस
    घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से हरदा जिला अस्पताल लाया जा रहा है
    सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला

  • Maihar News: मैहर में गेहूं की फसल में लगी आग , 100 एकड़ से ज्यादा की फसल जलकर राख
    मैहर में दो अलग-अलग जगह खड़ी फसल में लगी आग
    घूरपुरा में तकरीबन 100 एकड़ तो वही अमरपाटन में 30 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई खाक
    आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल भी हुई फेल,
    ग्रामीणों की मदद से बुझाने का प्रयास जारी

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ BJP प्रदेशाध्यक्ष  किरण सिंह देव का कांग्रेस पर हमला
    ज्यादातर जगहों पर कांग्रेस के नेता दूसरे क्षेत्र से जाकर चुनाव लड़ रहे, इसका कांग्रेस के अंदर ही विरोध है
    नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत की गलती होने के कारण मिली हर वाले बयान पर कहा-
    अब से इस चीज को मान रहे हैं, ज्यादा टिप्पणी की जरूरत नहीं है
    भाजपा पूरी 11 लोकसभा सीट जीत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है. हमारे सभी कार्यक्रम जनता तक पहुंच रहे है

  • Bijapur Naxal Attack Update: कोरचोली मुठभेड़ में अब तक 9 नक्सली ढेर
    मुठभेड़ स्थल से 9 नक्सलियों के शव बरामद
    DRG, CRPF कोबरा और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ अब भी जारी है मुठभेड़
    सुबह 6 बजे से नक्सलियों के साथ जारी है जवानों की मुठभेड़
    मुठभेड़ में एक AK 47, एक LMG और कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं 
    जानकारी के मुताबिक बड़े कैडेर के नक्सलियों को मार गिराया गया है
    IG बस्तर सुंदरराज पी ने दी जानकारी

  • सरगुजा न्यूज:
    आदिवासियों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी भारत आदिवासी पार्टी: बसंत कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष, भारत आदिवासी पार्टी
    भारत आदिवासी पार्टी ने सरगुजा लोकसभा से जेरोम मिंज को बनाया प्रत्याशी बनाया है

  • सरगुजा न्यूज:
    आदिवासियों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी भारत आदिवासी पार्टी: बसंत कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष, भारत आदिवासी पार्टी
    भारत आदिवासी पार्टी ने सरगुजा लोकसभा से जेरोम मिंज को बनाया प्रत्याशी बनाया है

  • सरगुजा न्यूज:
    आदिवासियों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी भारत आदिवासी पार्टी: बसंत कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष, भारत आदिवासी पार्टी
    भारत आदिवासी पार्टी ने सरगुजा लोकसभा से जेरोम मिंज को बनाया प्रत्याशी बनाया है

  • जगदलपुर न्यूज: गरीबों को दिए जाने वाले सरकारी चावल में हेराफेरी की जांच
    बस्तर में गरीबों को दिए जाने वाले चावल में हेराफेरी का मामला आया सामने
    हेराफेरी को जिला कलेक्टर ने बीते दिनों पकड़ा
    PDS दुकानों में चावल की तौल कम पाई गई

     

  • Panna News: नई पुलिस कॉलोनी में घुसा सांभर
    सांभर को देख पुलिस कॉलोनी में मची अफरा-तफरी 
    सांभर की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची PTR की रेस्क्यू टीम
    रेस्क्यू कर पकड़ा, पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस लाइन की घटना

  • Crime News: कोल्ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाने के बाद किया रेप

    - मैनपाठ के जंगल और पत्थलगांव स्थित मिलन लॉज में किया रेप
    - परिजनों की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज
    - 2 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

  • Chhattisgarh News: मधुमक्खी के हमले में 20 लोग घायल

    - मधुमक्खी के हमले में लगभग 20 लोग घायल
    - दाह संस्कार करने मुक्तिधाम गए हुए थे लोग
    - कई लोगों ने नदी में कूद कर बचाई मधुमक्खियां से अपनी जान
    - विश्रामपुर के अस्पताल में इलाज के बाद घायलों को भेजा गया घर

  • Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए निकली बाइक रैली

    - लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए निकली बाइक रैली. 
    - स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत निकली बाइक रैली. 
    - रायपुर कलेक्टर सहित सैकड़ो की संख्या में सरकारी कर्मचारी बाइक रैली में हुए शामिल. 
    - रायपुर के कलेक्ट्रेट से अनुपम गार्डन तक निकाली गई बाइक रैली. 
    - अनुपान गार्डन में सैकड़ो की संख्या में आम लोगों के साथ रायपुर कलेक्टर ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लिया शपथ....

  • MP NEWS: सीएम के हाथों दर्जनों कांग्रेस के नेता हुए भाजपा में शामिल 

    लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. जहां आज अपने एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा पहुंचे जहां उन्होंने कोठी कंपाउंड में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित किया कार्यक्रम के दौरान ही कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मुजीब खान, जनपद सदस्य समेत अन्य एक दर्जन से अधिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए.

  • Politics: MP आए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष

    - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहुंचे जबलपुर के डूमना एयरपोर्ट

  • Lok Sabha Election: भूपेश बघेल ने भरा नामांकन 

    राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र के काग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव स्थित जिला निर्वाचन क्रमांक 02 में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद मिडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ईडी और आईटी के माध्यम से कांग्रेस को लगातार परेशान करने का काम कर रही है. लोकतंत्र में यह परम्परा सही नहीं है. 

  • CG NEWS: कोरचोली मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली ढेर 

    - मुठभेड़ स्थल से 8 नक्सलियों के शव बरामद 
    -DRG, CRPF कोबरा और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ अब भी जारी है मुठभेड़ 
    - सुबह 6 बजे से नक्सलियों के साथ जारी है जवानों की मुठभेड़ 
    - मुठभेड़ में कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद होने की खबर

  • Chhattisgarh News: स्कूल में शराब पीने वाले टीचर की सरकारी नौकरी गई

    बिलासपुर के स्कूल में प्रधान पाठक के सामने टेबल पर बैठकर शराब पीने और हुड़दंग मचाने वाले शिक्षक संतोष कुमार केंवट को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. स्कूल शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय से जारी किया गया. गौरतलब है कि मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम मचहा में संतोष कुमार केंवट प्राथमिक स्कूल शिक्षक थे. उन्होंने 28 फरवरी को शराब पीकर स्कूल में हुड़दंग मचाया. प्रधान पाठक के सामने टेबल पर बैठकर शराब पीने की घटना मीडिया में काफी सुर्खियों में रही. कलेक्टर के निर्देश पर केंवट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे. 

  • MP NEWS: नाबालिग भतीजी का अपहरण कर महिला ने की शादी 
     
    -खरगोन जिले के टांडा बरूड थाने के उमरखली गांव में नाबालिग भतीजी का अपहरण कर महिला ने शादी की
    -टांडा बरूड थाना पुलिस ने आरोपी महिला पर की कार्रवाई
    -भतीजी को बरगला कर उससे शादी करने का आरोप 
    -आरोपी महिला समलैंगिक संबंध का रखती है शौक 
    -और भी महिलाओ से संबंध की बात आई सामने
  • Accident: मुरैना में काटते समय अचानक टूटा नेरोगेज रेल का पुल 

    - पुल को काट रहे पांच मजदूर भी 50 फीट नीचे गिरे 
    - मजदूर हुए गंभीर रूप से घायल
    - घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा में कराया उपचार के लिए भर्ती
    - दो मजदूरों की हालत गंभीर जिला अस्पताल किया रैफर
    - पुल में लगे लोहे को गैस कटर के जरिए काटने का काम कर रहे थे मजदूर
    - जौरा थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव स्थित क्वारी नदी पर बने पुल का मामला
    - नैरोगेज ट्रेन ब्रॉड गेज में परिवर्तन होने के बाद पुराने पुल पर किया जा रहा था लोहे को निकालने का काम
    - मौके पर पहुंची जौरा थाना पुलिस जांच में जुटी 

  • Crime: पेंड्रा में 14 साल के नाबालिक को जलाने की कोशिश 

    छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के दुबटिया गांव में 14 साल के नाबालिग पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना सामने आई है. आग से बच्चे के कमर और कमर के नीचे का हिस्सा झुलस गया है, जिसके बाद पीड़ित नाबालिग को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. आरोप गाव के ही 3 लड़कों पर लगा है, जो वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आपसी रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिए जाने की बात कहते हुए मामले की तफ्तीश में शुरू कर दी है.  

  • Chhattisgarh News: बालाघाट में 2 नक्सली ढेर

    -हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
    -2 नक्सलियों के मारे गए
    -मारे गए नक्सलियों का नाम क्रांति और रघु
    -कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी मिल रही जानकारी
    -लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरबेली चौकी क्षेत्र के केरेझरी जंगल में हुई मुठभेड़
    -सोमवार शाम को सर्चिंग में निकले थे जवान, एसपी ने की पुष्टि

  • Naxal Encounter: मारे गए नक्सलियों से इंसास LMG और AK 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार बरामद 

    -DRG, CRPF, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और CAF के जवानों की संयुक्त टीम निकली है एंटी नक्सल ऑपरेशन पर. 
    -कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुआ है मुठभेड़. सभी जवान सुरक्षित. 
    -मुठभेड़ हुआ खत्म, इलाके की सर्चिंग जारी. दोपहर तक ऑपरेशन से वापस लौट सकते हैं जवान. 
    -DIG और SP बनाए हुए हैं एंटी नक्सल ऑपरेशन पर नजर. गंगालूर थानाक्षेत्र का मामला. 

  • Election: MP में दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू

    - एमपी की सात लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू
    - मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में 5 दिन जमा होंगे नाम निर्देशन पत्र...
    - 29 से 31 मार्च और एक अप्रैल को था अवकाश ....
    - लोकसभा निर्वाचन 2024 में दूसरे चरण के लिए 5 दिन नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे ... 
    -लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से नाम निर्देशन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है ..
    -दूसरे चरण के चुनाव के लिए 4 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख की गई है निर्धारित...
    -नाम निर्देशन पत्र के साथ अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 25 हजार रूपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये जमा करानी होगी राशि...
    -दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में 26 अप्रैल को मतदान होगा. ...
    - दूसरे चरण में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. .... 
    - अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी.... 
    उम्मीदवार 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. 
    - सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून को होगी. ..

  • Crime: प्रेमी ने प्रेमिका के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास

    बैतूल में प्रेमी द्वारा प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. घटना में प्रेमिका बुरी तरह झुलस गई है, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गंज थाना क्षेत्र के हमलापुर की बताई जा रही है. प्रेमिका ने प्रेमी से मिलना जुलना बंद करने और शादी करने से मना कर दिया था. जिससे नाराज होकर प्रेमी कल सुबह प्रेमिका घर पहुंचा था और प्रेमिका से विवाद किया. प्रेमिका ने इसकी शिकायत गंज थाने में भी की थी लेकिन दोनों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन प्रेमी युवक देर रात प्रेमिका के घर पेट्रोल लेकर पहुंचा और प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. 

  • Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में बसपा ने तीन और प्रत्याशियों की घोषणा की
    छत्तीसगढ़ में बसपा ने तीन और प्रत्याशियों की घोषणा की. राजनांदगांव से देवलाल सोनवंशी को मैदान में उतारा. महासमुंद से बसंत सिन्हा को बनाया प्रत्याशी, कांकेर से तिलकराम मरकाम होंगे बसपा के प्रत्याशी. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने घोषित किए प्रत्याशी.....

  • Politics: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एमपी दौरा

    - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एमपी दौरा...
    - आज से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...
    - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज सुबह 11:30 बजे पहुचेंगे जबलपुर...
    - जबलपुर में शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे...
    - 2 बजे शहडोल के गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे ...
    - वापिस नड्डा जबलपुर आएंगे शाम को शाम 5 बजे जबलपुर के मानस भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे नड्डा ...
    - शाम 6.10 बजे बीजेपी कार्यालय रानीताल में जबलपुर क्लस्टर कोर कमेटी की बैठक लेंगे ...
    - शाम 7.10 बजे पदमश्री डॉ. एच.सी.डाबर के निवास पहुंचकर मुलाकात करेंगे ...
    - जेपी नड्डा का 3 अप्रैल का दौरा उज्जैन आएंगे सुबह 10.45 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे...
    - दोपहर 3.बजे से इंदौर में क्लस्टर की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे

     

  • Bhopal Bijli Katauti: भोपाल के 30 से अधिक इलाकों 5 घंटे तक बिजली कटौती 

    - भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी....
    - मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी...
    - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल...
    - जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें अरेरा कॉलोनी, कोहेफिजा, बैरागढ़ चिचली, गौरव नगर, साकेत नगर, 10 नंबर मार्केट, जानकी नगर, साकेत नगर, पंचवटी जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं....
    -सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक विट्‌ठल नगर, एमईएस कॉलोनी, जानकी नगर, हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा, साउथ एवेन्यू, आकाश गंगा, के-एल सेक्टर, गीत बंगलो, इसरो कॉलोनी, सागर इस्टेट, शारदाकुंज, रजत नगर, विवेकानंद कॉलोनी एवं आसपास के इलाके.....
    -सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ई-3, ई-4, ई-6, बैरागढ़ चिचली, अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट, गौरव नगर, मीनाखेड़ी, विपासना सेंटर, सतगढ़ी, दौलतपुर एवं आसपास के इलाके.......
    - सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक साकेत नगर, पंचवटी, रविंद्रनाथ टैगोर क्षेत्र समेत आसपास...

  • Lok Sabha Election: दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू

    -दूसरे चरण के मतदान के लिए आज से भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों का नामांकन होगा शुरू. 
    -आज राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल करेंगे नॉमिनेशन फाइल. 
    -आज महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू और भाजपा से कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग भी करेंगे नामांकन दाखिल. 
    -3 अप्रैल को कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर करेंगे नामांकन दाखिल. 
    -राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन दाखिल. 
    -महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 3 अप्रैल को करेंगी नामांकन दाखिल......

  • Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कांकेर और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे 

    रायपुर से 12 बजे कांकेर जिले के लिए होंगे रवाना. 
    कांकेर लोकसभा में प्रत्याशी भोजराज नाग के नामांकन रैली में होंगे शामिल. 
    3:30 बजे बेमेतरा जिला पहुंचेंगे सीएम. 
    परपोड़ी में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित. 
    शाम 5 बजे रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय.....

  • Education: गर्मी के मद्देनजर बदला स्कूल का टाइम

    दमोह जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कक्षा एक से आठ तक के समस्त विद्यालय सीबीएसई नवोदय सेंट्रल स्कूल सहित समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालय को 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक संचालित करने के आदेश जारी किए हैं. नियमों का पालन न करने वाले विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई की जावेगी.

  • Lok Sabha Election: तीन सीटों पर अटकी कांग्रेस ने सपा के टिकिट बदलने के फैसले को बताया सही

    -समाजवादी पार्टी ने खजुराहो से बदला उम्मीदवार...
    -पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को दिया टिकट...
    -मनोज यादव का काटा गया टिकट...
    -बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने मीरा यादव का चुनाव लड़ना अबतक तय...
    - मनोज यादव बनाए गए मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष...
    - दूसरी बार मनोज यादव का कटा टिकट...
    - 2023 विधानसभा चुनाव में बिजावर से टिकट देने के बाद समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव का काटा था टिकट...
    - इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को दी है खजुराहो लोकसभा सीट...
    - कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने मनोज का टिकिट काटने का फैसला सही बताया  

  • MP NEWS: मुरैना में विडियोकॉच बस पलटी, 40 यात्री घायल

    मुरैना में सोमबार देर रात 12 बजे ग्वालियर से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रही वीडियोकोच यात्री बस सिविल लाइन थाना इलाके के सिकरौदा नहर के पास nh 44 पर पलट गई, जिसमें 40 से अधिक महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए. सूचना मिलने पर सिकरौदा नहर के पास एक दर्जन एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय मुरैना लाया गया. घायलों में दो बच्चियों की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link