MP News Highlights: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा,अमित शाह से मिले सीएम मोहन यादव

अभिनव त्रिपाठी Fri, 29 Dec 2023-11:18 pm,

Live MP News Today 29 December 2023: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 29 दिसबंर को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

Live MP News Today 29 December 2023:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

नवीनतम अद्यतन

  • महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर इडी की कार्रवाई 

    - निलंबित दुर्ग पुलिस के आरक्षक के घर चश्पा किया नोटिस
    - निलंबित आरक्षक भीम सिंह यादव का है मकान
    -यादव की पत्नी सीमा यादव को पूछताछ के लिए रायपुर तलब किया 

  • आपसी रंजिश में भिड़े दो पक्ष

    - आपसी रंजिश में भिड़े दो पक्ष
    - जमकर भांजी लाठी और किया पथराव
    -  मारपीट का वीडियो वायरल
    - मैहर जिले के रामनगर की घटना

  • पेट्रोलियम मंत्री से मिले मुख्यमंत्री  

    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय आवास, शहरी कार्य, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से की मुलाकात...
    - एमपी में केंद्र की योजनाओं को लेकर दी जानकारी..
    - शहरों को और ज्यादा विकसित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा ...

  • कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक दल के नेताओ की बैठक बुलाई…

    - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिक़ार्ज़ून खड़गे ने 4 जनवरी को सभी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओ की बैठक बुलाई…
    - बैठक में राहुल गांधी के “भारत न्याय यात्रा” और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी
    - हरियाणा से सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान होंगे शामिल

  • अयोध्या दर्शन कराएगी बीजेपी सरकार

    -छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार कराएगी अयोध्या दर्शन
    -25 जनवरी से 25 मार्च यात्रियों को भेजेगी सरकार 
    -मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया बयान

  • Bhopal News| MP News
    -दिल्ली दौरे पर सीएम
    -मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय आवास,शहरी कार्य,पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से की मुलाकात
    -एमपी में केंद्र की योजनाओं को लेकर दी जानकारी..

  • Chhattisgarh Rape Case|Bilaspur news in hindi|Bilaspur headlines
    -मामला बिलासपुर से सामने आया है जहां एक नाबालिग को ट्रेन से घर ले जाकर दुष्कर्म किया गया
    -दरअसल, रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पोंड़ी में नाबालिक बच्ची रो रही थी जिसे थाना लाकर परिजनों के बारे में पुछताछ कर परिजनों को जानकारी दिया गया
     -महिला पुलिस अधिकारी के पुछताछ पर नाबालिक लड़की द्वारा बताया कि 26 दिसंबर को ट्रेन से बिलासपुर चली गई थी. 

  • Bhopal News|Madhya Pradesh News In Hindi
    -पुलिस विभाग ने प्रमोशन जारी
    -14 IPS अफसरों पदोन्नत कर DIG बनाये गए
    -2009 और 2010 बैच के 14 आईपीएस अफसरों को एसपी लेवल से पदोन्नत किया गया

     

  • CG Ministers Department list|Chhattisgarh News
    छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के शपथ ग्रहण के करीब 7 दिन बाद विभागों का बंटवारा हो गया है
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद के पास सामान्य प्रशासन और खनिज विभाग रखा है
    डिप्टी सीएम विजय को गृहमंत्री बनाया गया है
    इसके अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव PWD मंत्री बनाया गया है.  

     

  • Chhattisgarh News| Raipur News
    -हीरोली कैम्प एवं कांवड़गांव के मध्य माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से बस्तर फाइटर का 1 जवान घायल
    -हीरोली कैम्प से 03 किमी की दूरी पर पगडंडी मार्ग पर लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से बस्तर फाइटर में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविन्द एक्का के पैर में आई चोंट

  • Chhattisgarh News| Raipur News
    विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रियों को जल्द मिलेंगे विभाग
    सीएम सचिवालय की ओर से बंद लिफाफे में विभागों की सूची राजभवन भेजे जाने की खबर
    राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद विभागों को लेकर जारी होंगे आदेश
    आज रात या कल तक मंत्रियों के विभागों के नाम सामने आने के आसार

     

  • Umaria News| MP News| 
    प्रदेश के गुना जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद उमरिया जिले में सक्रिय हुआ परिवहन विभाग
    बिना वैध दस्तावेजों के सड़क में दौड़ रहे दो दर्जन से अधिक सवारी बसों के ऊपर की गई कार्रवाई, दो बसों को किया गया जब्त

     

  • MP News| Madhya Pradesh News In Hindi| Bhopal News
    -एमपी में हुक्के के पाबंदी पर सियासी पारा हाई
    -प्रदेश में हुक्के के पाबंदी पर कांग्रेस ने कसा तंज
    -इस तरह के आदेश सरकार ने कई बार किया जारी 
    -कार्रवाई के नाम पर जीरो, धरातल पर नहीं होता पालन

     

  • Shahdol News
    -शहडोल जिले में एक मुखबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है
    -यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की है

     

  • 2006 बैच के 13 IPS अफसरों का प्रमोशन बनाये गए आईजी

    - पुलिस विभाग प्रमोशन 13 आईपीएस अफसरों को प्रमोट किया गया
    - DIG से प्रमोट करके आईजी बनाये गए IPS अफसर
    - रुचि वर्धन मिश्र,चंद्र शेखर सोलंकी,चैत्रा एन., अनिल सिंह कुशवाह,आर आर एस परिहार,आरके हिंगड़कर, अंशुमन सिंह,मनीष कपूरिया, अरविंद कुमार सक्सेना, विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना, मिथलेश शुक्ला, अनुराग शर्मा बनाये गए आईजी

  • Indore news | mp news| madhya pradesh | news in hindi 

    - इंदौर के रीगल चौराहे पर सवारियों से भरा ई रिक्शा पलटा
    - ई रिक्शा की चपेट में आया साइकिल सवार
    - रिक्शा में सवार थी महिलाएं और मासूम बच्चे
    - मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों और महिलाओं को निकाला बाहर
    - बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार में दौड़ रहा था ई रिक्शा

  • Bhopal News|Madhya Pradesh News In Hindi
    -एमपी में नशे पर सख्त मोहन सरकार
    -हुक्के पर पाबंदी पर बोली बीजेपी
    -हुक्के के जरीये नशे के आदि हो जाते हैं युवा
    -इससे केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा परिवार होता है प्रभावित, हमें पूरा विश्वास सरकार के फैसले को जनता का पूरा मिलेगा समर्थन

     

  • bhopal news|mp news| madhya pradesh news|live news

    - भोपाल में सरकारी स्कूल में हादसा,
    - स्कूल की छत गिरी
    - सरकारी स्कूल शाहजहानाबाद में क्लास की छत गिरी
    - क्लास में करीब 20 बच्चे कर रहे थे पढाई
    - कुछ बच्चे और क्लास टीचर हादसे में घायल
    - बच्चों को स्कूल से घर भेजा गया
    - किसी को गंभीर चोट की सूचना नही

  • CM Vishnu Deo Sai | Lailunga News
    छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे लैलूंगा. 
    रायगढ़ जिले के ग्राम भुईयापानी में भगवान शिव और बजरंगबली के दर्शन के लिए पहुंचे. 
    गुरु बाबा स्वर्गीय धनपती पंडा द्वारा स्थापित की गई है मूर्ति. 

  • Raipur news| chhattisgarh news|raipur suicide case| today news in hindi 
    - रायपुर के मठपुरैना में एक ही परिवार के 3 लोगो की आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट
    - मृतक के घर से पुलिस को मिली पॉकेट डायरी
    - एएसपी जयप्रकाश बढ़ई ने की पुष्टि
    - डायरी को फिंगर प्रिंट कर हैंड राइटिंग की जांच के लिए भेजा गया
    - एफएसएल रिपोर्ट आना बाकी, पीएम के लिए भेजा शव

  • Gwalior News | Gwalior Aag
    प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग.
    लाखों का सामान जलकर हुआ राख.
    फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रही हैं प्रयास. 
    पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव का मामला. 

  • Ashoknagar news|mp news|madhya pradesh| crime news

    -अशोकनगर जिला जेल मे कैदी की मौत
    -महिला की हत्या के मामले मे आजीवन कारावास की सजा काट रहा था कैदी
    -सुबह 6 बजे अचानक झटके के साथ हुआ बेहोश
    -कैदी का राजनपुत्र हरलाल आदिवासी गुना के छीपोन गांव का निवासी
    -जिला चिकित्सालय मे डॉक्टरो ने मृत घोषित किया
    -प्राथमिक रूप से सायलेंत हार्ट अटैक से मौत का अंदेशा

  • Guna news|mp news|madhya pradesh news|hindi news

    - गुना में हुये बस हादसे को लेकर प्रदेश सरकार सख्त
    - रवैये को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन विभाग मुरैना द्वारा गुरूवार को देर रात्रि तक बेरियर चौराह पर 42 बसों की चेकिंग की
    - बीमा, फिटनेस सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज चेक किये
    - कई बसों के दस्तावेज पूर्ण न होने पर चार बसों को जब्त भी किया
    - 22 हजार 500 रूपये के चालान काटे

  • Raipur News: 
    पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की किसानों के हित में मांग. 
    धान खरीदी की तारीख दो माह बढाने की मांग.
    कांग्रेस की सरकार थी तो हर साल हम बढ़ाकर धान खरीदी करते थे- पटवारी
    टारगेट को आधा भी टच नहीं कर पाई भाजपा. 
    भाजपा की सरकार धान खरीदी में असफल साबित हुई. 

  • Chhatarpur Accident| Chhatarpur News
    छतरपुर में भीषण सड़क हादसा. 
    तेज रफ्तार कार ने बाईक सवारों को मारी टक्कर.
    बाईक सवार पिता -पुत्र की मौके पर हुई मौत.
     छतरपुर से सागर की ओर जा रही थी कार. 

  • Jabalpur News | Jabalpur Crime News
    जबलपुर में गैंगवार में गई युवक की जान.
    बाजनामठ के जेडीए कॉलोनी के पास दो पक्षों में चमकर चले चाकू.
    बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट.
    आरोपियों ने दो सगे भाइयों पर किए वार. 

  • Bhopal news| mp news| new year 2024| new year guidelines madhya pradesh 

    - बिना अनुमति के नहीं होगा नए साल का जश्न
    - शराब परोसने के लिए लेना होगा अस्थाई लाइसेंस
    - डीजे बजाने के लिए लेना होगी अनुमति
    - रात 12 बजे के बाद नहीं होगा जश्न
    - अवैध तरीके से शराब परोसने वालों पर होगी आबकारी विभाग की नजर
    - आबकारी के उड़नदस्ते करेंगे होटल रेस्टोरेंट की चेकिंग
    - रिहाइसी इलाकों में 40 से 50 डेसिबल तक ही बज सकेंगे डीजे

  • Bhopal news| mp news|cm mohan yadav| madhya pradesh news|

    - सीएम के निर्देश के बाद बसों को लेकर भोपाल में सख्ती
    - गुना हादसे के बाद भोपाल में अलर्ट
    - भोपाल मिसरोद रोड पर उतरा RTO और ट्रैफिक पुलिस का अमला
    - बसों की हो रही जांच, ट्रैफिक पुलिस कर रही पेपर चेक
    - ओवरलोड बसों पर भी कार्रवाई
    - भोपाल में बस संचालकों को चेतावनी
    -RTO ने कहा अनफिट बसों को किया जाएगा जप्त
    - गुना हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए थे निर्देश
    - सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को भी सख्ती बरतने के दिए गए निर्देश

  • Bilaspur News| Bilaspur Bulldozer Action

    अवैध प्लाटिंग पर फिर चला नगर निगम का बुलडोजर. 
    विधानसभा चुनाव के बाद से ही नगर निगम बिलासपुर द्वारा अवैध प्लाटिंग पर की जा रही कार्यवाही.
    निगम सीमा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को लेकर चलाया जा रहा है अभियान. 

  • Corona case| covid 19 case in india| chhattisgarh news|

    - सुकमा जिला अस्पताल में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव 
    - एंटीजन टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव
    - तीव्र सर्दी खांसी के बाद किया गया था एंटीजन टेस्ट
     - ट्रेवलिंग हिस्ट्री में कुछ दिन पहले ही दूसरे राज्य से वापिस लौटे थे
    - आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा रहा हैं सैंपल
    - उसके बाद ही पूर्ण रूप से पुष्टि हो पाएगी

  • Datia News| Datia Accident

    दतिया में ट्राला ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा
    बाइक सवार दोनों की मौके पर मौत
    सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 
    ट्रॉला ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार. 

  • Sukma news|chhattisgarh news| naxal attack| cg news

    - सुकमा में डीआरजी जवानों ने मुठभेड़ के बाद नक्सली कैम्प किया ध्वस्त
    - सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों ने तुमलपाड़ के पास नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त किया
    - नक्सलियों के कैम्प से दैनिक उपयोग की कई सामग्री भी बरामद
    - इलाक़े में जवानों की सर्चिंग जारी
    - डीआरजी के जवान कर रहे हैं सर्चिंग
    - जंगल की आड़ लेकर नक्सली मौक़े से भागे

  • IND Vs AFG| Cricket News| Holkar Stadium| Indore News 

    MP में भारत-अफ़ग़ानिस्तान के बीच टी 20 मैच. 
    इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा मैच. 
    मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा. 
    कल से होगी जनरल टिकटों की बिक्री. 

  • CM Mohan Yadav meets Amit Shah

    सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से की मुलाकात 

    मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. जहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है. बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर अमित शाह से चर्चा कर सकते हैं. 

  • Jadalpur news| chhattisgarh news |cg news| indian railway|irctc| 

    - जगदलपुर में एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेंगी नई फ्लाइट
    - बस्तर के लोगों को जल्द ही उड़ान सेवा के तहत जबलपुर और दिल्ली के लिए उड़ान सेवाएं मिलेंगी
    - इसके लिए एयर एलायंस और इंडिगो ने डीजीसीए को प्रस्ताव दिया 
    - फिलहाल जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए फ्लाइट सेवाएं दी जाती हैं
    - एयर एलायंस का प्रस्ताव स्वीकार होने पर जबलपुर और दिल्ली की फ्लाइट भी यहां से शुरू हो जाएंगी
    - इंडिगो का प्रस्ताव स्वीकार होने पर हैदराबाद जगदलपुर, रायपुर और दिल्ली रूट पर भी कनेक्टिविटी मिल जाएगी 

  • Raipur News|corona case in india|corona case in chhattisgarh news|chhattisgarh news

    - छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना मरीजों की रफ्तार
    - प्रदेश में 24 घण्टो में सबसे ज्यादा 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
    - दुर्ग में 6, रायगढ़ में 2, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर, बस्तर में 1-1 मरीज की पुष्टि,
    - प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमित 31 एक्टिव मरीज
    - चिंता का विषय अब तक प्रदेश में 1 भी संक्रमित मरीज नहीं हुए है डिस्चार्ज 

  • Chhattisgarh Corona Update: 
    छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना मरीजों की रफ्तार. 
    24 घंटे में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज. 
    एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 31

  • Bhopal Train Accident: 

    इंदौर ट्रेन ट्रायल के दौरान हादसे की होगी जांच.
    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए जांच के आदेश.
    रतलाम के DRM को घटना की जांच के निर्देश दिए गए.
    कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने की थी जांच की मांग.
    पटरी पार कर रही दो बच्चियों की हुई थी मौत. 

  • Sukma Breaking: 
    सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी.
    5 लाख के ईनामी सहित दो नक्सली गिरफ्तार. 
    क्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद. 

     

  • Madhya Pradesh Corona Update

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. चार दिन बाद फिर से राजधानी में 5 मरीज मिले हैं. जिसके बाद भोपाल में मरीजों की संख्या 8 हो गई है. बताया जा रहा है कि चार नए मरीजों में तीन मरीज एक ही परिवार के हैं. खास बात यह सभी मरीजों को कोरोना वैक्सीन लगी हुई है. फिलहाल चार मरीजों को होम आइशोलेशन में रखा गया है. जबकि एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

  • Gariaband News: 
    गरियाबंद में हाथियों ने मचाया उत्पात.  
    उदंती रिजर्व क्षेत्र में हाथियों की धमक.
    वन विभाग ने जारी किया अलर्ट. 
    हाथियों की वजह से गांव में दहशत का माहौल. 

  • Alirajpur News: 

    कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज पहली बार अलीराजपुर आएंगे नागर सिंह चौहान.
    करीब 4:00 बजे मतदाता आभार रैली में होंगे शामिल. 
    जनसभा को संबोधित करेंगे कैबिनेट मंत्री.

  • Dhar News: 
    धार की नौगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही. 
    पुलिस ने गुजरात जा रही 1 करोड़ से अधिक की शराब पकड़ी. 
     600 पेटी शराब जब्त. 
    राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लेबरावदा फांटे पर पकड़ी गाड़ी. 

     

  • Bhopal News: 

    मध्यप्रदेश में नशे पर नकेल कसने की तैयारी.
     हुक्का बार पर सरकार की सख्ती.
    3 साल की  जेल 1 लाख तक का लगेगा जुर्माना.
    नए साल के जश्न से पहले मध्यप्रदेश में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादन संशोधन अधिनियम 2023  लागू. 

  • Mausam Samachar:
    मध्य प्रदेश के कई जिलों में छाया रहेगा कोहरा. 
    प्रदेश में बादल छाने की भी है संभावना. 
    छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, 
     भिंड, मुरैना, में घना कोहरा छाया रहेगा. 

  • Raipur News:
    जशपुर और रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय. 
    सीएम साय 11:10 को जशपुर के ग्राम तुर्री में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. 
    जशपुर से 12:15 पर रायगढ़ के लिए होंगे रवाना. 
    रायगढ़ के लैलूंगा में 2:30 बजे प्रधानमंत्री जनमन योजना‘ के हितग्राहियों से करेंगे चर्चा. 
    सीएम साय रायगढ़ के कमरगा गांव में 2:45 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भी होंगे शामिल.

  • Bhopal News: 
    गुना हादसे के बाद मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट.
    मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश.
    गुना जैसी दुर्घटनाओं की न हो पुनरावृत्ति 
    सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश.

     

  • Raipur News: 
    रायपुर में परिवार के सभी सदस्यों ने लगाई फांसी. 
    फांसी लगाने से हुई सभी की मौत.  
    बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना. 

     

  • CM Mohan Yadav Delhi Tour: 
    दिल्ली दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव.  
    आज कर सकते हैं शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात. 
    मंत्रालयों के विभागों पर हो सकती है चर्चा. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link