MP News Highlights: PM मोदी ने एमपी को दी करोड़ों की सौगात, उज्जैन में विश्व की पहली वैदिक घड़ी का किया लोकार्पण

शिखर नेगी Mar 01, 2024, 00:04 AM IST

MP News MP News Highlights 29 February: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News MP News Highlights 29 February: आज 29 फरवरी दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारी तेज हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ की सीएम विष्णुदेव साय भी दिल्ली दौरे पर पहुंचे. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Bilaspur News
    पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी द्वारा सामुदायिक भवन पर कब्जे का मामला
    HC ने तत्काल सील किए गए सामुदायिक भवन के ताला को खोलने का दिया आदेश
    याचिकाकर्ता पूर्व मंत्री की ओर से मामले का निराकरण करने कोर्ट से की गई थी मांग
    पूर्व महाअधिवक्ता सतीश चंद वर्मा ने पूर्व मंत्री की ओर से की पैरवी
    13 मार्च को मामले में होगी अंतिम सुनवाई

     

  • Mandla News| PM Modi
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंडला जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
    इस दौरान प्रदेश की कैबिनेट व पी एच ई मंत्री सम्पतिया उइके मौजूद रहीं
    उक्त आयोजन निवास तथा बिछिया विधानसभा मुख्यालय में भी हुआ
    मंडला का कार्यक्रम शीतलामाता मंदिर के निकट आयोजित किया गया जहां केबिनेट मंत्री ने नगर सहित जिले में विभिन्न कार्यों के लिए करोड़ों रुपयों के भूमिपूजन ओर लोकार्पण किया 

     

  • पीएम ने उज्जैन में विश्व की पहली वैदिक घड़ी का किया लोकार्पण

    पीएम मोदी ने उज्जैन में विश्व की पहली वैदिक घड़ी का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा 'हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है, इसका प्रमाण उज्जैन में लगी 'वैदिक घड़ी' भी है. बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए काल गणना का केंद्र थी, लेकिन उस महत्व को भुला दिया गया था. अब हमने विश्व की पहली 'विक्रमादित्य वैदिक घड़ी' फिर से स्थापित की है. अपने समृद्ध अतीत को पुनः याद करने का ये सिर्फ अवसर नहीं, बल्कि ये उस काल चक्र की भी साक्षी बनेगी, जो भारत को विकसित बनाएगा.'

  • पीएम ने की एमपी का तारीफ 

    पीएम मोदी ने एमपी की तारीफ करते हुए कहा 'आज मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को एक साथ ₹17,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं मिली हैं. ये परियोजनाएं मध्यप्रदेश के लोगों का जीवन आसान बनाएंगी और निवेश एवं नौकरियों के नये अवसर बनाएंगी, इसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई. बीते 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत अधिक बढ़ी है. आज अधिक से अधिक लोग भारत आना चाहते हैं. लोग भारत आएंगे, तो मध्यप्रदेश आना बहुत स्वाभाविक है, क्योंकि एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब है.

  • PM मोदी ने एमपी को दी करोड़ों की सौगात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश' कार्यक्रम के तहत प्रदेश को करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात दी है. पीएम मोदी ने एमपी के लिए 17 हजार 500 करोड़ रुपए से शुरू होने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है. ये कार्यक्रम मध्य प्रदेश के सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में किया गया है. जिसमें प्रदेश के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव और राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य रूप से शामिल हुए. 

  • दतिया जिले के एसपी का ट्रांसफर 

    दतिया जिले के एसपी का ट्रांसफर किया गया है. मध्य प्रदेश शासन ने वीरेंद्र कुमार मिश्रा को दतिया का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है. गृह विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. बता दें कि वीरेंद्र कुमार मिश्रा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.  

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा किसान मोर्चा तैयार करेगा बड़ा प्लान
    -8 मार्च को बीजेपी किसान मोर्चा के कार्य समिति की होगी बैठक
    -बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर भी रहेंगे मौजूद
    -राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्तिथि में होगी कार्य समिति की बैठक
    -वहीं 9 मार्च को होगा भाजपा किसान महासम्मेलन
    -किसान महासम्मेलन में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
    -महा सभा को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

     

  • भिंड में गुंडो के हौंसले बुलंद
    -भिंड में गुंडो के हौसले बुलंद
    -पुरानी रंजिस को लेकर फायरिंग
    -घटना का सीसीटीवी आया सामने
    -पुलिस ने मामला किया दर्ज,आरोपी फरार

  • CM मोहन यादव पहुंचे लाल परेड ग्राउंड
    - विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - कार्यक्रम में एमपी को पीएम मोदी देंगे 17000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
    - सीएम के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे

     

  • MP फिर बना तेंदुआ स्टेट 

    मध्य प्रदेश को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. मध्य प्रदेश को फिर से तेंदुआ स्टेट का दर्जा मिल गया है. मध्य प्रदेश में साल 2018 की तुलना में 486 तेंदुओं की संख्या बढ़ गई है. केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से यह डाटा जारी किया गया है. पन्ना नेशनल पार्क और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा तेंदुएं ट्रेप किए गए हैं. 

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -रायपुर महादेव ऐप मामले में गैंग का आरोपी नीतीश दीवान को कोर्ट में किया पेश
    -3 दिन की रिमांड खत्म होने पर ईडी ने कोर्ट में किया पेश
    -कोर्ट ने 14 दिन 14 मार्च तक न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
    -8 दिन की ईडी रिमांड में नीतीश से सौरभ और रवि समेत उसके बड़े भाई और पूरे ऐप से हुई इनकम के बारे में मिली है अहम जानकारी

     

  • CM मोहन आज शाम जाएंगे दिल्ली 

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली जाएंगे. बताया जा रहा है कि सीएम मोहन आज शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वह CEC की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. 

  • नशे में धुत शिक्षक को किया गया निलंबित 

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह स्कूल में ही नशे में पाया गया था. मामला सामने आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. 

  • Umaria news
    -मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. यहां आए दिन बाघों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. 
    -ताजा मामला गुरुवार की सुबह का है जहां पनपथा कोर परिक्षेत्र में बाघ का शव मिला है 
    -पार्क के गस्ती दल ने सबसे पहले बाघ का शव देखा और प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी है

  • डिंडौरी सड़क हादसा
    - डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा
    - हादसे में 14 लोगों की मौके पर मौत
    - 9 घायलों को जबलपुर रैफर किया गया

  • Deepak baij on Kedar kashyap 
    - केदार कश्यप की चुनौती पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का पलटवार*
    - दीपक बैज ने भी दी केदार कश्यप को चुनौती
    - BJP में हिम्मत है तो सभी 9 सांसदों को रिपीट करके बताएं- दीपक बैज
    - फिर देखते हैं लोकसभा चुनाव में किसकी जीत होती है
    - हम पहले से कह रहे BJP आपने सांसदों की टिकट काट रही है
    - मेरा दावा है कांग्रेस इस बार BJP से अधिक सीटें जीतेगी

  • CCPL in Chhattisgarh 
    - IPL के तर्ज पर छग में होगा CCPL 
    - छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी 
    - क्रिकेट संघ प्रदेश में आयोजित करेगा छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग 
    - आयोजन में 6 टीमें होंगी शामिल 
    - लीग में सिर्फ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ही होंगे 
    - हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, लीग के कुल 18 मैच होंगे 

  • Chhattisgarh Patwari Case
    - पटवारी से मारपीट का मामला
    - गुस्साएं जिले भर के पटवारियों का कोतवाली थाना के सामने धरना तीसरा दिन भी जारी
    - कलम बंद कर धरने पर बैठने से ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबत
    - पटवारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने से है नाराज
    - पुलिस आंदोलन में बैठे पटवारियों को समझाने में असफल
    - 11 दिन पूर्व कोतवाली थाना के कमलपुर गांव में हुई थी, पटवारी से मारपीट

  • MP Ration distribution News
    - मध्य प्रदेश में अब बिगड़ सकती है राशन वितरण प्रणाली
    - भोपाल सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के निवास के सामने धरने पर बैठे पैक्स कर्मचारी
    - खेल युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के निवास के सामने प्रदर्शन
    - खाली पदों पर भर्ती ,वेतन विसंगति और पदोन्नति की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन.

  • Vishnudeo Sai on Sandeshkhali
    - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेशखाली पर बयान
    - सीएम ने संदेशखाली घटना पर कहा, "पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है.
    -  हमने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाते वहां की मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि मामले की जांच हो, न्याय मिले और दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए.

  • Agniveer Yojna bharti News
    -  युवाओं का अग्निवीर योजना के प्रति बढ़ा क्रेज 
    - इस बार प्रदेश के 870 युवा हुए सिलेक्ट 
    - पिछली बार की तुलना में संख्या दोगुनी से ज्यादा 
    - पिछली बार 434 युवाओं का हुआ था चयन 
    - बुधवार को इंडियन आर्मी ने जारी किया अग्निवीर पुरूष भर्ती के परिणाम 

  • Bandhavgarh Tiger Reserve Tiger Death
    - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत
    -पनपथा कोर परिक्षेत्र के बगड़ो बीट की घटना
    - मौके पर पहुंचा प्रबंधन, जांच जारी
    - आपसी लड़ाई में मारे जाने का दावा
    - MP में साल भर में हुई 20 बाघों की मौत

  • Chhattisgarh Loksabha election 2024
    - लोकसभा चुनाव को लेकर गरमाई छग की सियासत
    - वनमंत्री केदार कश्यप ने दी कांग्रेस को चुनौती
    - हिम्मत है तो कांग्रेसी कहें कि किसी एक सीट पर वे जीतेंगे
    - कांग्रेस नेताओं के तोते उड़ चुके, कांग्रेस मरणासन्न हो चुकी है- केदार कश्यप
    - अभी वे प्रत्याशी ढूंढ रहे, उसके बाद कार्यकर्ता ढूंढ़ेंगे
    - फिर वोटर ढूंढ़ना होगा, तब तक चुनाव निकल जाएगा

     

  • इंदौर में पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी
    - इंदौर में बंदूक़ लेकर युवक के घर में घुसा पूर्व पार्षद
    -  पूर्व पार्षद ने की परिवार के लोगों से मारपीट
    -  बड़वाली चौकी इलाके में देर रात पूर्व पार्षद अनवर कादरी युवक के घर में बंदूक लेकर घुसा
    - कादरी ने युवक और उसके परिवार के साथ की मारपीट
    - मारपीट और हाथ में बंदूक लेकर घर में घुसने का सीसीटीवी आया सामने

  • CM Vishnudeo Sai Delhi
    - बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में बैठक
    - सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव दिल्ली रवाना साथ ही बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी हुए रवाना 
    - बैठक में आज लोकसभा प्रत्याशियो को लेकर होगी रायशुमारी
    - पहली सूची में हो सकती हैं छत्तीसगढ़ से 5 नामों की घोषणा
  • राष्ट्रपति ने डिंडौरी की घटना पर जताया दुख

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिंडौरी सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा 'मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. मेरी प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों.'

  • किसानों से जुड़ी बड़ी खबर
    - बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट
    - रवि की फसल कई जगह चौपट 
    - सरकार का किसानों को राहत देने का क्या प्लान
    - किसानों की आस पर सरकार क्या जबाब 
    - कृषि मंत्री से प्रमोद शर्मा कर रहे बातचीत...
  • मुरैना में जमीनी विवाद पर फायरिंग 

    मुरैना जिले में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई. घटना नूराबाद थाना इलाके के चौंखूटी गांव की बताई जा रही है, जहां दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. 

  • Kawardha Panchayat CEO Suicide
    -  जिला पंचायत CEO के गनमैन ने खुद को मारी गोली
    - बंगले में तैनात गॉर्ड ने किया सुसाइड
    - घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 
    - मृतक का कृष्ण कुमार साहू, ग्राम उनी जिला बिलासपुर का रहने वाला
    - रात करीब 3 बजे की घटना, सुसाइड का कारण अज्ञात है

  • CM विष्णुदेव साय 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल 

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देश के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री बनने के दो महीने के अंदर ही वह 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं. एक डेली की तरफ से देश के प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें सीएम को यह उपलब्धि हासिल हुई है. 

  • archaeologist Padmashree Arun Kumar Sharma Death
    -  छत्तीसगढ़ के प्रख्यात पुरातत्वविद पद्मश्री अरुण कुमार शर्मा का निधन
    - लंबे समय से बीमार चल रहे थे अरुण कुमार शर्मा
    - 92 वर्ष की आयु में हुआ अरुण कुमार शर्मा का निधन
    - अयोध्या केस में अहम थी अरुण कुमार शर्मा की भूमिका

     

  • पीएम मोदी ने डिंडौरी हादसे पर जताया दुख

  • Sampatiya Uikey On Dindori Accident
    - डिंडौरी हादसे की जगह पहुंची मंत्री सम्पतिया उइके
    - उन्होंने हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना जताई
    - हादसे के उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी किए है.

  • Narmadapuram Sewer Line Death
    -  नर्मदापुरम! सीवरलाइन गड्ढे की मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत
    - कॉलोनीवासियों की सूचना पर पहुंची टीम
    -  ढाई घंटे चला रेस्क्यू, लापरवाही में गई जान

  • Harda firecracker factory News
    हरदा में बीती 6 फरवरी को पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद जब्त बारूद को नष्ट करने पीथमपुर भेजा गया है. कोर्ट ने फिलहाल एक लाख सत्रह हजार किलोमीटर बारूद को नष्ट करने की अनुमति प्रदान की गई है. जिसके चलते पीथमपुर की एक्सपर्ट संस्था एनजीटी व पीसीबी की गाइड अनुसार तीन ट्रकों में भरकर बारूद ले गई है.

  • डिंडोरी हादसा अपडेट
    -  डिंडौरी के सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर के बाद मंत्री सम्पतिया उइके, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, कलेक्टर विकास मिश्रा एसपी अखिल पटेल मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना. हादसे 14 लोगों की मौत हुई है. जिसमें  6 पुरुष और 8 महिलाएं है. 

     

  • Raipur Christian community protest
    - राजधानी रायपुर में मसीह समाज का बड़ा प्रदर्शन आज
    - मसीहों पर हो रहे अत्याचार, जबरन मारपीट को लेकर प्रदर्शन
    - जगदलपुर से बड़ी संख्या में रैली निकालते हुए मसीह समाज के लोग पहुंचे रायपुर
    - प्रदेश भर से प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे मसीह समाज के लोग
    - सुबह 10 बजे से नवा रायपुर धरना स्थल में करेंगे प्रदर्शन

     

  • Raipur customs department
    - रायपुर में कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई
    - 3.89 करोड़ के विदेशी सिगार और सिगरेट किया नष्ट
    - सीमा शुल्क आयुक्त इंदौर के आदेश पर किया नष्ट
    - 48.46 लाख का सिगरेट भी किया नष्ट
    - 2000 विदेशी मूल के सिगार
    - 557 रोलिंग पेपर भी जलाया

  • Dindori big Accient
    - एमपी के डिंडौरी में बड़ा हादसा
    -  डिंडोरी के बड़झर गांव के पास दर्दनाक हादसा
    - अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटा
    - 14 लोगों के मौत की खबर
    - करीब 21 लोग घायल
    - देर रात हुआ हादसा

     

  • Vishnudeo Sai Delhi visit
    -  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जाएंगे दिल्ली
    - सुबह 9:20 की फ्लाइट से दिल्ली के लिए होंगे रवाना 
    - भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल 
    - बैठक के बाद जारी हो सकती है लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची
    - पहली सूची में प्रदेश के 4-5 नाम हो सकते हैं शामिल
  • Raipur Corona Update
    - प्रदेश में कोरोना के मिले 11 नए मरीज
    -  दुर्ग से सर्वाधिक 5 और रायपुर से 3 नए मरीज की पहचान
    -  बालोद, जांजगीर और कांकेर से 1-1 नए मरीज 
    - जांजगीर में एक कोरोना संक्रमित की मौत 
    - प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 71 वहीं कुल 8 मरीज हुए डिस्चार्ज

  • police naxalite encounter
    - पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 
    - नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर मुठभेड़ 
    - डीआरजी पुलिस पार्टी गस्त सर्चिंग पर निकली थी
    -  जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए.

  • Koyalibera Naxalite encounter Update
    - कोयलीबेड़ा नक्सली मुठभेड़ की जांच करेगी कांग्रेस की समिति
    - पीसीसी ने बनाया 7 सदस्यीय जांच दल
    - सुरक्षा बलों के सर्चिंग के दौरान हुआ था कथित नक्सली मुठभेड़
    - कथित मुठभेड़ में 3 लोगों की हुई थी मौत
    - पीसीसी चीफ बैज ने पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में 7 सदस्यीय जांच समिति का किया गठन

  • Rahul gandhi bharat jodo Yatra
    -  राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी में जुटी कांग्रेस
    - पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का आज बदनावर, बड़नगर और उज्जैन का करेंगे दौरा
    - बदनावर , बड़नगर और उज्जैन में कार्यकर्ताओं की न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
    -  सुबह 11 बजे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचेंगे बड़नगर... 

  • PM Narendra Modi News
    -  पीएम मोदी आज एमपी को देंगे बड़ी सौगात....
    - विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम का आज होगा आयोजन.
    - मोदी वर्चुअल विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम को करेंगे संबोधित.
    - भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शाम 4 बजे कार्यक्रम की होगी शुरुआत.
    - पीएम मोदी वर्चुअली 17551 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे
    - इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रहेंगे मौजूद.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link