MP News Live Update: पन्ना में मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो, ग्वालियर में FST टीम को मिली बड़ी सफलता
MP News Live Update 3 April 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP News Live Update 3 April 2024: आज 3 अप्रैल दिन बुधवार है. आज भोजशाला में ASI सर्वे का 13 वां दिन है. कल यानि की मंगलवार को भोजशाला में हिंदू पक्ष के लोगों ने पूजा अर्चना की. इसके अलावा प्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Ratlam News
रतलाम में पिता द्वारा अपने दो बच्चों को जहर दे कर हत्या का मामला
पिता का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी पुलिस जांच में जुटी
दरसल गांव लालखेड़ा गांव में तालाब में 2 बच्चों के शव मिले
वहीं पास में पिता घायल अवस्था मे मिलाBhopal News
-RGPV के पूर्व कुलपति,रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित,
-3-3 हजार का इनाम, प्रो. सुनील कुमार को नहीं मिली जमानत
- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार,तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत और रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा को भोपाल पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया
- पूर्व कुलपति,रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर तीनों पर 3-3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कियाSurajpur News
सूरजपुर में पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत
पिकअप टक्कर के बाद हुआ फरार
भैयाथान स्थित निजी प्लांट से काम कर के घर लौट रहा था युवक
कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्टीप्लेक्स के सामने की घटना
पुलिस फरार गाड़ी के तलास में जुटीMahtari Vandana Yojana
महतारी वंदन योजना की किश्त जारी
अप्रैल माह की किश्त हुई जारी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर दी जानकारीIndore News
इंदौर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
एयरपोर्ट पर उमड़ा जन सैलाब
इंदौर के सभी भाजपा के नेता एयरपोर्ट पर मौजूद
सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश में आए हैं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाBhopal News
-विपक्षी गठबंधन की बैठक 6 अप्रैल को भोपाल में
- मप्र से संबंधित राजनैतिक दलों की संयुक्त बैठक 6 अप्रैल को राजधानी भोपाल में होगी
- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगी बैठक
- बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर संयुक्त गठबंधन की चुनावी रणनीति पर वृहद चर्चा होगी
- सुबह 10 बजे से होने वाली इस बैठक में इंडिया गठबंधन से संबद्ध समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी और एनसीपी दलों के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगेDhar News
धार की भोजशाला में 13 वे दिन का सर्वे समाप्त
आज भोजशाला के पिछले हिस्से में फिर हुआ उत्खनन
2 दिन के बाद हुआ उत्खनन
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार हुआ उत्खनन
सावधानी पूर्वक किया गया उत्खनन
भोजशाला के अंदर बाहर किया गया सर्वे
हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हुई सर्वे में शामिल
राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री पहुंची थी भोजशाला
रंजना अग्निहोत्री ने बताया सर्वे की कार्यवाही को संतोषजनकLok Sabha Election 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे
सुबह 11 बजे बिहार के नवादा में जनसभा
दोपहर 215 बजे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी
शाम 615 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो होगाRaipur News
कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय का प्रदर्शन
रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कर रहे मौन प्रदर्शन
रेल यात्रियों को हो रही परेशानी और स्टेशन में फैली अव्यवस्था को लेकर कर रहे प्रदर्शन
महात्मा गांधी का शैल चित्र लेकर कर रहे मौन प्रदर्शन
कांग्रेस प्रत्याशी उपाध्याय ने रेलवे की अव्यवस्था पर भाजपा को घेरा
कहा, भाजपा के 10 वर्षीय कार्यकाल में बदहाल हुआ रेलवेUjjain News
श्री महाकाल लोक की मूर्तियों में दूसरी बार होने जा रहा बदलाव!
शुरू हुआ शुरुआत में सप्त ऋषियों की 2.50 करोड़ की लागत से बनने वाली 08 मूर्तियों का काम
जिसके बाद सभी मूर्तियों में होगा बदलावBhopal News
कांग्रेस तीन सीटों पर आज कर सकती है प्रत्याशियों के नामों का ऐलान.
मुरैना,ग्वालियर,खंडवा लोकसभा सीटों पर आज कांग्रेस केंडिडेट फाइनल होंगे.
कांग्रेस आज देर शाम तक तीनो सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का कर सकती है ऐलान.Raipur News
रायपुर नक्सल मुठभेड़ पर बोले सीएम साय.
नक्सलवाद में हम मजबूती के साथ लड़ रहे हैं.
डबल इंजन की सरकार में बेहतर काम हो रहा है.
अंदरूनी इलाके पर कैम्प लग रहे हैं.
सरकार की योजनाओं को गांव- गांव तक पहुंचा रहे हैं.Gwalior News
पुरानी एजी ऑफिस बिल्डिंग में लगी आग.
बिल्डिंग में रखे पुराने दस्तावेज जले.
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू.
महाराज बाड़े पर स्थित एजी ऑफिस की है पुरानी बिल्डिंग.
एजी ऑफिस बिल्डिंग में लोकल फंड के दस्तावेज भी हैं मौजूद.Bijapur News
चिपुरभट्टी में 6 नक्सलियों की हत्या के विरोध में आज नक्सलीयों ने बुलाया बंद.
नगर में नहीं दिखा बंद का असर, ज़िला मुख्यालय में खुले हैं व्यापारिक प्रतिष्ठान.
आवागमन भी सुचारु रूप से जारी है, छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र और तेलंगाना के लिए भी आवाजाही जारी है.Betul News| Congress
कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने दाखिल किया नामांकन.
कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने दाखिल किया नामांकन.Indore News
इंदौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र में लगी आग.
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में टायर के गोदाम में लगी आग.
आग लगने से आसपास मचा अफरातफरी का माहौल.
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का कर रही प्रयास.
मौके पर पुलिस प्रशासन व दमकल की गाड़ियां हैं मौजूदIPL 2024
आईपीएल में आज टकराएगी दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स
शाम 7.30 बजे शुरू होगा मैच.Sakti News
आईपीएल मैचों में सट्टा का मामला.
एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.
सक्ती नगर में आईपीएल मैच में सट्टा पर लगातार कार्रवाई.
आरोपी के पास से मोबाइल लैपटॉप बरामद हुए हैं.Janjgir Champa News
आईपीएल सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.
अब तक बड़े सट्टा खिलाने वाले पुलिस की पकड़ से दूर.
Ipl शुरू होते ही जांजगीर चांपा थाना क्षेत्र में होती है अवैध सट्टा खिलाने वालों की भरमार.
आरोपियों के कब्जे से 5200 रूपए सहित कई सामाग्री हुई बरामद.Datia News
दतिया के डगरई टोल प्लाजा पर गाड़ी निकालने के विवाद में हुई अंधाधुंध फायरिंग.
जान बचाने के लिए भागे कर्मचारी कुएं में गिरे.
कुएं में गिरने से हुई दो कर्मचारियों की मौत.Gariaband News
गरियाबंद में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार.
ओडिशा सीमा से लगे खुटगांव चेक पोस्ट में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 25 किलो गांजे के साथ तस्करों को धर दबोचा.
बाइक से धर्मगढ़ से देवभोग की ओर आ रहे थे तस्कर.Raipur News
बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए स्कूल समय में हुआ बदलाव.
राजधानी रायपुर में स्कूलों का बदला समय.
दो पालियों में पढ़ेंगे छात्र
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं की क्लास सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक चलेगी.
हायर सेकेंडरी की क्लासेस सुबह 11.30 से 4.30 बजे तक चलेंगी.Raipur News
PCC चीफ दीपक बैज आज करेंगे कांकेर जिला का दौरा.
प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की नामांकन रैली में होंगे शामिल.
सुबह 9.30 बजे रायपुर से कांकेर जाएंगे दीपक बैज.Bijapur News
कोरचोली के जंगल मे हुए मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद
कल देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे.
आज सुबह सर्चिंग के बाद जवानों ने और 3 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं.
करीब 8 घंटे चली मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद.
कल सुबह से DRG, CRPF,कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की दिन भर चली थी मुठभेड़.Raipur News
राजधानी रायपुर में स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गई बाइक रैली.
कलेक्टर परिसर से तेलीबांधा तालाब, शंकर नगर, खम्हारडीह, अवंति बाई चौक होते हुए मरीन ड्राइव में हुआ बाइक रैली का समापन
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह भी बाइक रैली में हुए शामिल.
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बाइक रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील.Bhopal News
भोपाल के 20 इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी.
आज 2 से 5 घंटे तक बिजली की होगी कटौती.
मध्य क्षेत्र वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल.Bhopal News
बीजेपी के दिग्गजों ने मध्य प्रदेश में संभाला चुनावी मोर्चा.
बीजेपी के स्टार प्रचारक करेंगे जनता को संबोधित.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज एमपी में करेंगे प्रचार..
मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी,केंद्रीय मंत्री का प्रदेश की लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी दौरे.Bhopal News
बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चुनावी दौरे का आज दूसरा दिन.
उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर इंदौर में कार्यकर्ताओं को जेपी नड्डा देंगे जीत का मंत्र.
आज दोपहर 11.बजे उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.
जेपी नड्डा इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिलBhopal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज का कार्यक्रम.
जबलपुर, इंदौर, उज्जैन और पन्ना प्रवास पर पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
मुख्यमंत्री डॉ यादव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ उज्जैन के कार्यक्रमों में शामिल होंगे.Dhar Bhojshala
धार भोजशाला में ASI सर्वे का 13वां दिन.
12 वें दिन ए एस आई के अधिकारी 34 मजदूरों के साथ भोजशाला में प्रवेश किया था.
शाम 5 बजे तक 12वें दिन का सर्वे चला था.Gwalior News
ग्वालियर के डबरा में सिंधिया चौराहे से पुलिस और एफएसटी टीम को बड़ी कामयाबी.
चेकिंग के दौरान टीम ने जब्त किए 16 लाख रुपए की नगदी.Narmadapuram News
पिपरिया में लोकसभा चुनाव से पहले FST की बड़ी कार्रवाई.
KIA गाड़ी से पकड़े 6 लाख 70 हज़ार रुपयेRaipur News
रायपुर CM विष्णुदेव साय आज दो जिलों में करेंगे प्रचार.
महासमुंद में नामांकन रैली में होंगे शामिल .
12 बजे महासमुंद जिले के लिए रवाना होंगे सीएम.
भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के नामांकन रैली में होंगे शामिल.
3 बजे बिलाईगढ़ जिले के पवनी पहुंचेंगे CM साय.
पवनी में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित.
5 बजे रायपुर लौटेंगे CM साय, 9:30 बजे रायपुर के शदाणी दरबार में 64वीं वर्सी महोत्सव में शामिल होंगे सीएम.