MP News Highlights: आज पेश होगा मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट, युवाओं को काफी ज्यादा उम्मीद

अभिनव त्रिपाठी Wed, 03 Jul 2024-11:01 am,

MP News Highlights Update 3 July 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का Highlights ब्लॉग.

MP News Highlights Update 3 July 2024: आज 3 जुलाई दिन बुधवार है. आज विधानसभा में मानसून सत्र का तीसरा दिन है, तीसरा दिन काफी ज्यादा खास है. बता दें कि आज ही मोहन सरकार का पहला बजट पेश होगा. इस बजट को लेकर युवाओं को काफी ज्यादा उम्मीद है. सीएम मोहन बजट के जरिए हर विभाग को साधने की कोशिश करेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • बोले देवड़ा
    बजट को लेकर देवड़ा ने कहा पूंजीगत व्यापार मध्यप्रदेश सरकार ने खर्च किया है हमने कर्ज लिया है तो विकास के लिए लिया है.
    नियमों के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने कर्ज लिया है.
    कर्ज लंबे समय तक के लिए लिया गया है और समय-समय पर कर्ज आ अदायगी की प्रक्रिया पूरी करते.
     प्रदेश की सभी सरकारी कर्ज लेती हैं हम भी दायरे में रहकर कर कर्ज ले रहे हैं.
    लोगों के लिए सड़क भवन मेडिकल कॉलेज डेवलपमेंट के लिए पूंजीगत व्यय करने के लिए कर्ज लेना कोई गलत बात नहीं है.

  • बोले वित्त मंत्री
    डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि ये बजट जनता के लिए, जनता को समर्पित होगा.
    मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार बहुत अच्छी चल रही है.
    मुझे खुशी है इस बात कि आज 2024-25 का बजट प्रस्तुत होगा

     

  • वित्त मंत्री ने की पूजा
     

  • MP Budget:

    जगदीश देवड़ा ने मंगलवार दो जुलाई को मंत्रालय में बजट 2024-25 को अंतिम रूप दिया था.
     इस अवसर पर प्रमुख सचिव मनीष सिंह सहित वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे

  • MP Budget: किसानों को उम्मीद
    मध्य प्रदेश में पेश हो रहे बजट को लेकर किसानों को भी मोहन सरकार से बड़ी उम्मीद है.
    किसानों का मनाना है कि एक्सपोर्ट टैक्स में सरकार कमी कर किसानों को राहत पहुंचा सकती है.
     इसके अलावा कृषि यंत्र और किसानी से जुड़े सामान पर टैक्स कम किया जा सकता है, जिससे किसानों की लागत कम हो और उन्हें राहत मिले.
    इस बार किसान बजट को लेकर काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं.

  • अयोध्या पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम
     

  • MP Budget: 

    मोहन यादव सरकार आज अपने कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. 
    वहीं बजट से पहले सीएम मोहन यादव मंत्रिमंडल के साथ बैठक करके कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी भी दे सकते हैं. 
    जिनका जिक्र बजट में हो सकता है. 
    सीएम मोहन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद बजट पेश किया जाएगा. 

  • CM ने दी श्रद्धांजलि
     

  • जांच शुरू
     

  • पटवारी ने जताया दुख
     

  • UP News
     

  • MP Budget 2024
    आज पेश होगा मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट. 
    बजट के जरिए हर विभाग को साधने की तैयारी में सीएम
     पहले बजट में 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किए जाने की संभावना.
    वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश करेंगे बजट . 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link