MP News Live Update:इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, सक्ती में मोबाइल सट्टा ऐप का मालिक गिरफ्तार
MP News Live Update 3 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP News Live Update 3 May 2024: आज 3 मई दिन शुक्रवार है. देश के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से माहौल बन गया है. प्रदेश में दोनों पार्टी के सीनियर नेताओं का दौरा हो रहा है. आज कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत एमपी के दौरे पर रहेंगे. जबकि एमपी के सीएम मोहन यादव यूपी के दौरे पर रहेंगे. यूपी में सीएम मोहन यादव चुनावी प्रचार को धार देंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Indore News: इंदौर में 100 मीटर की दूरी पर मिली दो संदिग्ध लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र खेत में 100 मीटर की दूरी पर दो संदिग्ध लाश मिली
दोनों लाश अज्ञात हैं, जिनके ऊपर किसी प्रकार का चिन्ह और कोई भी कपड़े नहीं है
पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी हैBhopal News: दिग्विजय सिंह के लिए शनिवार को प्रचार करेंगे अशोक गहलोत
- राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का एमपी दौरा
- कांग्रेस के राजगढ़ केंडिडेट प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में प्रचार करेंगे
- राजगढ़ में माली समाज की आबादी बड़े पैमाने पर है
- राजगढ़ में दिग्गी के समर्थन जनसभा को संबोधित करेंगेUjjain News: दुष्कर्म के मामले में उज्जैन डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार
उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह खराड़ी को दुष्कर्म के मामले में बड़वानी महिला पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार
उनके खिलाफ दुष्कर्म के आरोप
2016 में बड़वानी SDM रह चुके हैं अभय सिंह खराड़ी
उस दौरान उनके अधीनस्थ कार्य करने वाली महिला सहकर्मी ने लगाए दुष्कर्म के आरोप
दुष्कर्म सहित मानसिक प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज
कोर्ट ने भेजा जेला, आगे की कार्रवाई जारीChhattisgarh News: UP STF की नोएडा यूनिट ने किया विधु गुप्ता को गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के चर्चित आबकारी घोटाला मामले में किया विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया गया
STF की नोएडा यूनिट ने अपने दफ्तर में शुरुआती पूछताछ के बाद किया विधु गुप्ता को गिरफ्तारRaipur News:
राधिका खेड़ा राजीव भवन पहुंची
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद
सुलह करने के लिए हो सकती है पहल
सुशील शुक्ला सहित कई नेता मौजूदAshoknagar News:
अशोक नगर जिले के मुंगावली में दो डॉक्टरों के बीच मारपीट
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डॉक्टरों की लड़ाई के बाद भारी पुलिस बल तैनात
लड़ाई का कारण फिलहाल नहीं है स्पष्ट
लड़ने वाले दोनों ही मुंगावली के सिविल अस्पताल की बताए जा रहे हैं डॉक्टर
इससे पहले भी दूसरे डॉक्टर के बीच विवाद को लेकर सिविल अस्पताल मुंगावली रहा था सुर्खियों में
इस मारपीट के चलते लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति देखने को मिली
मारपीट की वजह आपसी मनमुटाव बताया जा रहा है
लेकिन इस मारपीट की वजह से सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती नजर आ रहीVidisha News: चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
मतदान ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
उन्होंने बताया कि विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामोरा से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों के रद्द होने की वजह से आवागमन में हो रही परेशानी
चुनाव ड्यूटी में समय पर ना पहुंच पाने की परेशानी के बीच बसों की व्यवस्था करने की मांग की गई
ज्ञापन के जरिए विदिशा से गंजबासौदा, विदिशा से कुरवाई, विदिशा से सिरोंज, मंडी बामोरा से कुरवाई, विदिशा रेलवे स्टेशन से जाफर खेड़ी और विदिशा बस स्टैंड से जाफरखेड़ी के लिए चार-चार बसों की मांग की गईMP NEWS: PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज
MP PCC चीफ जीतू पटवारी पर FIR दर्ज
इमरती देवी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
इमरती देवी ने डबरा थाने में दर्ज कराई FIRRajgarh News:दिग्विजय सिंह ने BJP प्रत्याशी को दी शुभकामनाएं
राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी और दिग्विजय सिंह ने BJP प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी
उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं और पार्टी के लिए काम कर रहा हूंBilaspur News: बिलासपुर में प्रधान आरक्षक ने की आत्महत्या
सरकंडा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
पुलिस मामले की जांच में जुटीSakti News: सट्टा का बड़ा रैकेट पुलिस की गिरफ्त में
सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुख्य सटोरिया राहुल अग्रवाल गिरफ्तार
रैकेट में तीन अन्य भी शामिल
क्रिकेट लाइव गुरु एप के नाम से चलाते थे सट्टा
IPL में लगाते थे लाखों का सट्टा
सटोरियों के पास से डायरी,लैपटॉप और मोबाइल बरामद
मुख्य सटोरिया के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले हैं दर्ज
अवैध प्लॉटिंग, छेड़छाड़, सट्टा, आय से अधिक संपत्ति के हैं मामलेAshoknagar News: शहर की शांतिनाथ मंदिर रोड पर चोरी
व्यापारी अशोक जैन के घर से 15 तोला सोना सहित एक लाख नकद ले उड़े चोर
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
जिस कमरे में सो रहे थे व्यापारी उसी कमरे से सामान ले उड़े चोर
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस
डॉग स्क्वाड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर की जांचRatlam News: रतलाम में 85+ बुजुर्गों का मतदान शुरू
निर्वाचन आयोग द्वारा गठित दल घर-घर जाकर करवा रहे 85 प्लस उम्र के बुजुर्गों का मतदान
बुजुर्गों के साथ दिव्यांगों का भी घर-घर जाकर कराया जा रहा है मतदान
रतलाम में 13 मई को आखिरी चरण में होनी है वोटिंगBalrampur Breaking News: CRPF जवानों की कार ट्रक से भिड़ी
CRPF के तीन जवान सड़क हादसे में घायल
छुट्टी में जम्मू कश्मीर से घर जा रहे थे जवान
जिले के विजय नगर और तातापानी गांव के रहने वाले हैं जवान
एनएच 343 के दलधोवा की घटना
सभी घायलों की स्थिति सामान्यDhar News: भोजाशाला में 43वें दिन का ASI सर्वे समाप्त
भोजशाला में 43वें दिन का ASI सर्वे समाप्त
सुबह 6 बजे सर्वे करने पहुंची थी ASI की टीम
दोपहर 12 बजे तक किया सर्वे
आज शुक्रवार है लिहाजा आधे दिन किया गया सर्वे
हर शुक्रवार को दोपहर 1 से 3 बजे तक भोजशाला में होती है नमाज
प्रति मंगलवार कों सूर्योदय से सूर्यास्त तक होती है पूजाRaipur Big News: शराब घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन
ED ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपियों की 205.49 करोड़ की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से किया कुर्कShahdol News: हाथ में फटा फोन
शहडोल में मोबाइल बना बम.
मोबाइल चला रही बच्ची के हाथ में फटा बम.
बम फटने से बच्ची के हाथ के उड़े चीथड़े.
रीवा अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही बच्ची.सिंधिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना
Sakti News: सक्ती में डिप्टी सीएम
उप मुख्यमंत्री अरुण साव सक्ती जिले के दौरे पर.
जिले के चंद्रपुर विधानसभा के कटेकोनी ग्राम का दौरा.
जनसभा को करेंगे संबोधित.Kawardha News: ट्रक में लगी आग
कवर्धा में कटहल से भरे ट्रक में लगी आग.
आग लगने से जली ट्रक.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू.
रायपुर - जबलपुर नेशनल हाइवे की घटना.Chhattisgarh Helicopter Hadsa: लैंडिंग करते समय हेलीकॅाप्टर क्रैश
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से बड़ी खबर
लैंडिंग करते समय एक हेलीकॅाप्टर क्रैश हो गया
हेलिकॉप्टर शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया था
गनीमत ये रही कि हेलीकॅाप्टर क्रैश होने के बाद पायलट और शिवसेना नेता पूरी तरह सुरक्षित हैंDhar Bhojshala: भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट की टली सुनवाई
-भोजशाला पर सुप्रीम सुनवाई टली
-भोजशाला में ASI का 43वें दिन का सर्वे जारी है
-भोजशाला को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई नहीं हुई लिस्टेड
-कमाल मौला वेलफेयर सोसाइटी की याचिका पर आज नहीं होगी सुनवाईBhopal News: हमीदिया में हंगामा
हमीदिया अस्पताल में आधी रात जमकर हंगामा.
मरीज के परिजन और गार्ड्स के बीच हुआ विवाद.
सिक्योरिटी गार्ड्स ने मरीज के परिजनों को दौड़ा - दौड़ाकर पीटा.
अस्पताल के गार्ड ने मरीज के परिजनों को बेल्ट और डंडे से जमकर पीटा.
पार्किंग में खड़े न होने को लेकर हुआ था विवाद.Lok Sabha Chunav: भोपाल से रवाना हुए जेपी नड्डा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा राजधानी भोपाल से रवाना.
कल देर रात अचानक भोपाल पहुँचे थे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा.
सागर में सभा करने के बाद नड्डा पहुँचे थे भोपाल.
BJP कार्यालय में नड्डा की मौजूदगी में हुई थी हाई लेवल बैठक.
देर रात तक बैठक करने के बाद भोपाल में ही नड्डा ने किया था रात्रि विश्राम.
बैठक के बाद मध्य प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से भी नड्डा ने की थी चर्चा.Lok Sabha Chunav: एमपी में एक्टिव हुई कांग्रेस
राजस्थान कांग्रेस के नेता मध्य प्रदेश में लगाएंगे दम.
दिग्विजय सिंह के लिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत करेंगे प्रचार.
जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए दोनों नेताओं के दौरे तय.
आज सचिन पायलट की राजगढ़ के ब्यावरा और खिलचीपुर विधानसभा में जनसभा.
ब्यावरा औऱ खिलचीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी औऱ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के लिए करेंगे प्रचार.
ग्वालियर में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के लिए जनसभा को करेंगे संबोधित.Panchkosi Yatra 2024: आज से शुरु हुई पंचकोसी यात्रा
उज्जैन के पटनी बाजार स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर से बल लेकर रवाना हुई यात्रा
यात्रा को देखते हुए मंदिर के पास तैनात रही पुलिसRaipur Weather Update
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, प्रदेश में लू जैसे हालात
पिछले 24 घंटे पहले रायगढ़ में 42.6 डिग्री तापमान किया गया दर्ज.
रायपुर में 41.4, माना में 40.5, बिलासपुर में 40.4, पेंड्रा रोड में 37.8, अंबिकापुर में 37.8
जगदलपुर में 39.4, राजनांदगांव में 42.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
अगले 3 दिनो में 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता हैं तापमान.भोजशाला ASI सर्वे का 43वां दिन
मध्य प्रदेश के धार भोजशाला में 43 वें दिन का सर्वे करने के लिए ASI की टीम पहुंची.
22 मार्च से जारी है भोजशाला में सर्वेक्षण का काम.
आज सुप्रीम कोर्ट में होना है कमाल मौला वेलफेयर सोसाइटी की याचिका पर सुनवाई
1 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए थे हिंदू पक्षकार और एएसआई को नोटिस
आज दोपहर 1:00 बजे से 3:00 तक होगी भोजशाला में नमाज
अनुमति अनुसार मंगलवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक होती है पूजा
आज ASI के 19 अधिकारी और 24 मजदूर पहुंचे भोजशालाRaipur News
डिप्टी सीएम अरुण साव का तूफानी दौरा.
डिप्टी सीएम साव आज जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे.
जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभाओं में करेंगे चुनावी सभा.Raipur News
पीसीसी चीफ दीपक बैज चुनावी सभा को करेंगे संबोधित.
रायपुर प्रत्याशी विकास उपाध्याय के पक्ष में करेंगे प्रचार.
धरसीवा विधानसभा में दो सभा को संबोधित करेंगे बैज.
कुंरा और धरसीवा में आयोजित होगी सभा.CM Vishnu Deo Sai
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का चुनावी दौरा जारी.
सीएम साय आज 3 जिलों में करेंगे चुनावी सभा.
सुबह 11:35 बजे कोरबा से जाएंगे सूरजपुर जिला.
सूरजपुर के प्रेमनगर में करेंगे सभा.
इसके बाद बिलासपुर जाएंगे सीएम.
बिलासपुर के तखतपुर में भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के लिए करेंगे चुनावी सभा.
बिलासपुर के बाद बलौदाबाजार जाएंगे सीएम.
बलौदाबाजार के भाटापारा में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए करेंगे सभाBhopal News
सीएम मोहन यादव का यूपी दौरा
उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रचार को धार देंगे सीएम मोहन यादव
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संभल और बदायूं लोकसभा में करेंगे जनसभा.
11.20 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संभल लोकसभा क्षेत्र के असमोली में कैलादेवी टेंपल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर 1.15 बजे मुख्यमंत्री योगी के साथ बदायूं लोकसभा क्षेत्र के गुन्नौर में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम.