MP News Live: बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने छोड़ी पार्टी, सीएम पर लगाया सुनवाई न करने का लगाया आरोप

रुचि तिवारी Aug 31, 2023, 21:42 PM IST

MP News Live Today 31 August 2023: आज यानी 31 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 31 August 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.


 

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: भाजपा जन घोषणा पत्र के सहयोजक शिवरतन शर्मा ने आज जिला भाजपा कार्यालय में बैठत ली और प्रेस को बताया कि भाजपा का जन घोषणा पत्र यर्थात पर आधारित होगा ताकि हमारी सरकार आने पर वादों को पूरा किया जा सके.

     

  • MP News: पन्ना में पानी भरने गई युवती की मौत. पीने के पानी के लिए आदिवासी युवती ने गंवाई अपनी जान.

     

  • MP News: सीहोर में आंगन में खेल रहे एक 1वर्षीय बालक की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत.

     

  • MP News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बवाल. उज्जैन जिले के माधवनगर थाने में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे. थाने के बाहर दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका.

     

  • MP News: ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री की विधानसभा में विकासकार्यों पर सवाल उठाये गए हैं. आक्रोशित कांग्रेस ने आज इसी बात को लेकर धरना दिया.

     

  • MP News: बड़वानी-पेटीएम से 3 लाख का लोन लेकर पूरा परिवार कर रहा था मादक पदार्थ और अवैध हथियार की तस्करी पुलिस ने पंजाब निवासी पति पत्नी और दो बेटों को अवैध मादक पदार्थ और हथियार के साथ किया गिरफ्तार.

     

  • CG News: मुक्तांजलि वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,युवक की मौके पर मौत, अपनी बहन से राखी बंधवाकर लौट रहा था युवक,, मुक्तांजली वाहन में सवार दो अन्य घायल,, ड्राइवर पर शराब के नशे में वाहन चलाने का आरोप,, प्रतापपुर इलाके की घटना,,

     

  • Gwalior women fight
    पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद में झगड़ी महिलाएं
    पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद में झगड़ी महिलाएं
    इंदरगंज थाना क्षेत्र के खललसीपुरा इलाके का मामला
    घर के बाहर हुई महिलाओं में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
    संपत्ति पर कब्जे को लेकर एक ही परिवार की महिलाओं के बीच हुई मारपीट

  • pendra murder News
    अपनी मां बहन के साथ विवाद कर रहे युवक का विवाद सुलझाने गए पड़ोसी युवक की चाकू गोद कर हत्या. विवाद सुलझाने गए युवक विजय बैग पर उसके घर में घुसकर आरोपी ने चाकुओं से किया हमला. अस्पताल पहुंचने के पहले पीड़ित ने तोड़ा दम. पुलिस ने दर्ज किया मामला. गौरेला थाना क्षेत्र के सिंगलटोला की वारदात.

     

  • agar malwa Rain
    आगर मालवा जिले में बारिश की लंबी खेंच से किसान परेशान होने लगे है. बारिश की लंबी खेंच से सोयाबीन फसल पर एक ओर इल्लियों की मार पड़ने लगी है तो फसल के उत्पादन पर असर दिखने लगा है.

     

  • Chhattisgarh election News
    बस्तर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जिला निर्वाचन आयोग ने तेज कर दी है. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार तकरीबन 50 हजार नए मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे. अब तक 44 हजार नए मतदाताओं का नाम निर्वाचन नामवालियों में जोड़ लिया गया है निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तारीख भी बढ़ाते हुए 11 सितंबर कर दी है.

     

  • mandsaur patwari strike
    मध्य प्रदेश के मंदसौर में हड़ताल पर चल रहे पटवारीयो ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए मुंडन करवाया. पिछले चार दिनों से हड़ताल पर चल रहे पटवारी बेसिक सैलरी बढ़ाने, समयमान वेतनमान , प्रमोशन समेत अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर है. पटवारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक यह प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. हड़ताली पटवारी अंतिम बाला ने बताया कि सरकार को सद्बुद्धि मिले इसलिए हमारे कुछ साथियों ने मुंडन भी करवाया है. जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

  • Draupadi Murmu in chhattisgarh
    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह करीब 11.5 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और महापौर ने उनका अभिवादन किया. इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची. जहां पूजा अर्चना के बाद प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वार्षिक परियोजना सकारात्मक परिवर्तन वर्ष के शुभारंभ में शांति सरोवर पहुंची. यहां उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल हरिचंदन भी मौजूद रहे.

  • Jagdalpur Crime News
    जगदलपुर शहर में बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटना सामने आई है. दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मारपीट की घटना परपा थाना क्षेत्र के भाटा गुड़ा और बोधघाट थाना क्षेत्र के नयामुंडा पारा में हुई है. बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए. त्योहारों के दौरान शहर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच हुई मारपीट की घटना ने सवाल खड़े कर दिए है.

  • Dhar News: 
    धार  जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
    अवैध शराब की 1450 पेटियां की जब्त.
    52 लाख रूपए आंकी गई शराब की कीमत. 

  • Bhopal News: 
    बीजेपी से वीरेंद्र रघुवंशी के पार्टी छोड़ने के बाद सियासी बवाल.
    कांग्रेस ने कहा अभी तो यह शुरुआत है ,कई और विधायक लाइन में हैं.
    मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेताओं को सत्ता का घमंड हो गया है इसलिए विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है. 

  • Vidisha News: 
    सिरोंज नगर के कॉलोनी के घर की गैरेज से निकला विशाल मगरमच्छ.
    लोगों द्वारा सूचना स्नेक सेवर परवेज को दी
    मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू.
    रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ा.

     

  • Vidisha News:
    विदिशा से इस वक्त की बड़ी खबर.
    हेमा मालिनी डैम बांदा घाट पर मछली पकड़ने वाले दो लोगों की डूबने से मौत.
    प्रतिबंधित क्षेत्र में मछली पकड़ने गए थे लोग.

  • Singrauli News:  फुल स्पीड में आ रही कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
    - टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार हवा में उड़ता नजर आया 
    - पूरी घटना CCTV में कैद

  • Raipur News:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंची शांति सरोवर परिसर
    - राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राष्ट्रपति के साथ
    - राष्ट्रपति ब्रह्म कुमारी संस्थान के सकारात्मक परिवर्तन वर्ष 2023 का शुभारंभ समारोह में हो रहीं शामिल

  • Jabalpur News: 
    जबलपुर में किसान ने की आत्महत्या.
    35 वर्षीय प्रमोद नामदेव ने हाथ में पानी की मोटर का का तार लपेट कर दी जान.
    जिस वक्त गांव में बिजली गुल थी तब प्रमोद गया था खेत.
    खेत में लगा है पानी का पंप.

  • Bijapur Breaking: 
    नक्सलियों ने अगवा कर की जवान की हत्या.
    गंगालूर के डूवालीपारा के पास मिला शव.
    रक्षाबंधन मनाने छुट्टी पर घर आया था जवान.
    गंगालूर थाना क्षेत्र का मामला.

  • Raipur News: 
    राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहुंची रायपुर.
    एयरपोर्ट से जगन्नाथ मंदिर के लिए हुई रवाना. 

  • Mandsaur News: 
    मंदसौर में हुआ सड़क हादसा.
    सोयाबीन से भरी ट्रक पलटी.
    एक व्यक्ति की गाड़ी के नीचे दबने से घटना स्थल पर मौत.

  • Asia Cup 2023: एशिया कप में आज का मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh)के बीच होगा. इस मुकाबले को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित है

  • MP Breaking: 
    बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने छोड़ी पार्टी.
    सीएम पर लगाया सुनवाई न करने का लगाया आरोप.
    शिवपुरी के कोलारस से विधायक हैं रघुवंशी.

  • Raipur News: रक्षाबंधन के पर्व पर संसदीय सचिव सिंहदेव सहित महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर उनके लिए मंगलकामनाएं की

     

  • DHAR BREAKING NEWS: अवैध शराब लेकर धार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
    -ट्रक से 1450 पेटी शराब जप्त
    - लाखों की अवैध शराब पकड़ी
    - एसपी के निर्देश पर पुलिस की कार्रवाई
    - धार के इंदौर नाका से पकड़ी शराब
    - धार जिले की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई
    - महाराष्ट्र की और से आ रही थी शराब

     

  • National E- Goverance Award
    - राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2023 (स्वर्ण) पुरस्कार
    - रायपुर की इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को मिला ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2023’ (स्वर्ण) पुरस्कार
    - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ‘क्रॉप डॉक्टर 2.0 एप’ विकसित करने के लिए मिला पुरस्कार
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्वविद्यालय परिवार को दी बधाई
    - मोबाइल एप्लिकेशन से मिलेगा ‘स्मार्ट खेती’ को बढ़ावा: प्रदेश के 8 लाख किसान जुड़े एप से

  • MP Elections 2023: चुनाव में उम्मीदवारों को देनी होगी प्रत्येक दिन की खर्च की जानकारी
    - उम्मीदवारों को स्वयं सॉफ्टवेयर में देना होगा खर्च का हिसाब
    - खर्च पर सख्ती से निगरानी रखने के लिए फैसला
    - केंद्रीय निर्वाचन आयोग कैंडिडेट एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सिस्टम बना रहा है
    - सिस्टम में एक सॉफ्टवेयर होगा जिसमें देनी होगी पूरी जानकारी
    - पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी गई जिम्मेदारी
    - सॉफ्टवेयर में हर तरह की जानकारी के लिए कॉलम रहेगा
    - शराब या पैसे बांटने की पुष्टि होने पर अवैधकलम में इसे भराजाएगा

  • Bhopal News: टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को शांत करने के लिए बीजेपी ने बनाया प्लान
    MP Elections 2023: बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर मचे घमासान को शांत करने मे जुटे दिग्गज
    - बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करने पर काम किया शुरू
    - 10 संभागों में 10 बाहरी नेताओं को किया तैनात
    - बागी तेवर दिखा रहे नेताओं को घर जाकर समझाया जाएगा
    - पहली सूची को लेकर हुआ था विवाद
    - छतरपुर, चाचौड़ा, सोनकच्छ,राऊ समेत आधा दर्जन सीटों पर हुआ था विरोध

     

  • Bhopal News: मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर दावे आपत्तियों की तारीख बढ़ाई
    - 31 अगस्त से बढ़ाकर 11 सितंबर हुई
    - मतदाता सूची में संशोधन के 38 लाख आए आवेदन
    - एमपी में पहली बार दावे-आपत्तियों की तारीख बढ़ाई

  • Bhopal news:नई पहल, 18 साल के हो चुके यूथ्स की जानकारी देने पर मिलेंगे फ्री मूवी टिकेट्स
    - भोपाल जिला प्रशासन की ने की शुरुआत, वॉट्सएप पर बताने होंगे 18 साल के हो चुके यूथ्स के नाम
    - 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल के होने पर भी मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ने वालों की देनी होगी जानकारी
    - जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह से रखी जाएगी गोपनीय
    - ऐसे यूथ्स और व्यक्तियों की जानकारी वॉट्सएप नंबर 9926390491 पर दे सकते हैं
    - इसी तरह अपने बूथ की जानकारी देने पर 50 आकर्षक उपहार

     

  • Amit Shah Chhattisgarh Visit
    - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
    - 1 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री आएंगे राजधानी रायपुर
    - 2 सितंबर को कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेंगे आरोप पत्र जारी
    - 2 सितंबर को सरायपाली में जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - 2 सितंबर को शाम 5:30 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना

     

  • CG News: जगदलपुर के नयामुंडा पारा में दो गुटों के बिच हुई हिंसक झड़प
    - आधा दर्जन लोग हुए घायल , घायलों को महारानी अस्पताल लाया गया
    - मौके पर पंहुचे पुलिस , घटना को लेकर की जा रही पुछताछ

     

  • CM Shivraj Cabinet Meeting Today
    - आज  शिवराज कैबिनेट की बैठक
    - कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

     

  • Raksha bandhan celebration in MP PCC Chief Kamalnath House
    Bhopal News: PCC चीफ कमलनाथ के निवास पर आज 10 बजे मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार
    - प्रदेश की महिलाएं आज कमलनाथ को बांधेगी राखी 

     

  • MP News: Patwari Strike in Madhya Pradesh
    Bhopal news: प्रदेशभर के 19 हजार पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी 
    - आज पटवारियों की हड़ताल का चौथा दिन
    - वेतन विसंगति, पदोन्नति, महंगाई भत्ता को लेकर कर रहे प्रदर्शन.... 

     

  • Union minister Mansukh Mandaviya Chhattisgarh visit
    - केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया रहेंगे 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर
    - विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
    - bs 31 अगस्त और 1 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे 
    - इस दौरान वह भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
     

     

  • President Draupdai Murmu Chhattisgarh visit
    -दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
    - आज सुबह करीब 10 बजे रायपुर पहुंचेंगी
    - रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्‍ट्रपति सीधे राजभवन आएंगी
    - यहां बलौदबाजार रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय ट्रस्‍ट शांति सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगीं
    - वे गुरुघासी दास संग्रहालय का भी दौरा करेंगी
     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link