MP News LIVE Update: वर्ल्ड कप विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया, छतरपुर में SP-SSP को ज्ञापन
Live MP News Today 19 November 2023: आज यानी 19 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 19 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.
नवीनतम अद्यतन
Sagar News: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर जिले के गढ़ाकोटा पहुंचे
- कल कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पर हुए हमले की ले रहे हैं कांग्रेस नेताओं से जानाकारीBetul News: भारत की जीत के लिए बैतूल में भारत माता की आरती उतारी
- वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान भारत की जीत के लिए पूजा की सामाग्री मुफ्त बांटी
- भारत माता की आरती कर भारतीय टीम की जीत के लिए लोगों ने भारत माता से प्रार्थना कीChhatarpur News: BJP ने छतरपुर SP और CSP को की दिया ज्ञापन
- मलखान सिंह बोले- पुलिस ने प्रेशर में की FIR
- राजनगर विधानसभा में मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक सलमान खान की हत्या के मामले में बीजेपी ने छतरपुर एसपी और सीएसपी को ज्ञापन दिया है
- ज्ञापन निष्पक्ष जांच करने के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष की अगुवाई में दिया गया है
- इस ज्ञापन में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की हैAustralia won world cup final 2023
- ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड कप 2023 का खिताब
- ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारत को हराया
- भारत ने दिया था 241 रन का लक्ष्यBhind News: 21 नवंबर को होगा पुनर्मतदान
-भिंड की अटेर विधानसभा में 21 नवंबर को होगा पुनर्मतदान
- किशूपुरा गांव के मतदान केंद्र क्रमांक-71 पर सुबह 7:00 बजे से होगा री-पोल
- सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की शिकायत पर चुनाव आयोग ने री-पोल करने के दिए निर्देश
- आधा दर्जन से अधिक पोलिंग स्टेशनों पर रीपोल करने की बीजेपी प्रत्याशी ने लगाई थी गुहारInd Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
- 16 रन पर एक विकेट
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया है 241 रन का टारगेटDhamtari News: कांग्रेस पार्टी ने 4 नेताओं को भेजा नोटिस
- धमतरी जिले के कुरुद विधानसभा में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कांग्रेस पाटी ने 4 नेताओं को नोटिस कारण बताओ नोटिस भेजा
- 24 घंटे में सभी से जवाब मांगा गया है
- इस कार्रवाई से कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया है
- ये नोटिस कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु ने भेजा है
- कुरूद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर तारिणी चंद्राकर को अपना प्रत्याशी बनाया था
- जारी नोटिस के कहा गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भरत नाहर और लक्ष्मीकांता साहू पार्टी व्दारा अधिकृत प्रत्याशी के विरुध्द काम किया है, जो पार्टी अनुशासनहीनता के दायरे में आता है- इसे संज्ञान में लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु ने कारण बताओ नोटिस भेजा है
Harda News। MP News
हरदा न्यूज: हरदा के सिराली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
- परिजनों ने थाने पहुंच कर दिया ज्ञापv
- आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाने एवं फांसी देने की मांग
- 13 वर्षीय नाबालिग के साथ पड़ोसी युवक के ने दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम
- शनिवार को दिन में 11:00 बजे नाबालिग अपने घर पर अकेली थी
- इस दौरान सामने रह रहे आरोपी बलराम पिता जगन्नाथ मालवीय 21 वर्ष ने नाबालिग को दुकान पर जाने के बहाने अपने घर बुलाया और दरवाजा बंद कर दिया
- नाबालिग के चिल्लाने पर उसका मुंह दबा दिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया
- नाबालिग को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी
- पीड़िता ने अपने घर आकर अपनी नानी से यह बात कही
- इसके बाद परिजनों ने मिलकर पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई
- फिलहाल आरोपी फरार हैSheopur News: श्योपुर में वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए लोग कर रहे दुआएं
- श्योपुर में भी मैच टेलिकास्ट के लिए लगाई गई बड़ी TV स्क्रीन
- तिरंगे को लहराते हुए इंडिया की जीत की कामनाएं कर रहें लोगKhandwa News: खंडवा में बड़ी स्क्रीन पर भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का आनंद लेने पहुंचे क्रिकेट प्रेमी
- वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले का मैच जारी
- पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है
- खंडवा में भी क्रिकेट के दीवाने बड़ी स्क्रीन पर भारतीय क्रिकेट टीम को चियर अप करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे
- खंडवा के एक थिएटर में क्रिकेट प्रेम-प्रेमियों के लिए यह व्यवस्था की गई हैCM Bhupesh Baghel Watching WC Final Match:
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक इंडोर स्टेडियम में मैच का उठा रहे लुफ्त
- स्टेडियम में 60 फीट की लगाई गई है एलईडी
- कांग्रेस नेताओं समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मौजूद
- इंडिया.... इंडिया.... इंडिया.... के नारे से गूंज उठा स्टेडियम.Ambikapur news: छठ और क्रिकेट वर्ल्ड कप के रंग एक साथ
- छठ के साथ क्रिकेट का मिलन देखने को मिला
- टीम इंडिया की नीली जर्सी पहन लोग छठ घाट पर क्रिकेट मैच का आनंद लेने की कर रहे तैयारी
- विभिन्न घाटों पर लगाए गए हैं LED बोर्ड
- क्रिकेट प्रेमी कई जगहों पर भारत की जीत कर रहे हैं हवनIND vs AUS World Cup Match Updates: भारत की जीत के लिए मंदिर मे पूजन-हवन
छतरपुर न्यूज। छतरपुर में विश्व कप के फाइनल मैच का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है
- फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए संकटमोचन मंदिर में लोगों ने हवन-पूजन कर भगवान से प्रार्थना कीChhatarpur News: दिग्विजय समेत सभी काग्रेंसियों का धरना समाप्त
छतरपुर न्यूज। काग्रेंस प्रत्याशी समर्थक सलमान खान हत्या मामला में दिग्विजय सिंह सहित काग्रेसियों का धरना हुआ समाप्त
- शनिवार दोपहर से कांग्रेसी शव रखकर BJP नेताओं की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग
- मृतक के परिजनों और कांग्रेसी नेताओं को SP और ADM ने वैधानिक कार्रवाई का दिया आश्वासन देकर धरना कराया समाप्त
- दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब वह सागर के रहली में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ हुई घटना के विरोध में बैठेंगे धरने परInd vs Aus Final Match:
-वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर इंडिया के प्रशंसकों में अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है. वर्ल्ड कप में आज होने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में इंडिया की जीत को लेकर बैतूल के एक व्यापारी ने श्रद्धालुओं को मुफ्त में नारियल और अगरबत्ती भेंट कर भगवान से भारत की जीत को लेकर प्रार्थना करने की अपील कीChhatarpur News:
-छतरपुर मे भी विश्व कप के फाईनल मैच का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है. फाइन मैच में भारत आस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप का फाइनल जीतकर चैंम्पियन बने इसके लिये संकटमोचन मंदिर मे लोगों ने हवन पूजन कर भगवान से भारत को जीत मिले इसकी प्रार्थना कीChhattisgarh News: दुर्लभ वन्य जीव साही का शिकार करने गए ग्रामीण की मौत, गुफा में जहरीले पत्ते जलाकर मृतक ग्रामीण वन्य जीव साही का करना चाह रहा था शिकार
Umaria News:
-उमरिया में चुनवा के दौरान सेक्टर ऑफिसर के ऊपर आदिवासी महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी का आरोप. शिकायत के बाद कोतवाली थाना में मामला दर्ज, पीआईयू विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ है आरोपी पंकज गुप्ताind vs aus world cup final:
-वर्ल्डकप के फाइनल मैच में इंडिया टीम की जीत के लिए नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर क्रिकेट प्रेमियों ने की पूजा अर्चनाGwalior News:
-भारतीय टीम की जीत के लिए पुजारियों और भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कीUjjain News:
-भारत की क्रिकेट विश्व कप में जीत की कामना लिए बाबा महाकाल से भस्मार्ती के दौरान प्रार्थना. बगलामुखी धाम में 108 बटुकों ने संत के साथ किया मिर्ची यज्ञ!Bilaspur News:
-टेंट हाउस में लगी भीषण आग
-जनता टेंट हाउस में लगी
-आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है
-लाखों का सामान जलकर खाकRaipur News:
-भारत की जीत के लिए मंदिरों में होगी विशेष पूजा अर्चना
-क्रिकेट फ़ैन्स भारत की जीत के लिए करेंगे विशेष यज्ञ
-पुरोहितों द्वारा भी किया जायेगा हवन का अनुष्ठानind vs aus world cup final:
-भारत के वर्ल्ड कप जीतने के लिए देश भर में दुआओं का दौर जारी है. जहां एक और मंदिरों पर पूजा अर्चना की जा रही है वहीं एक और स्कूली बच्चे बैनर लेकर भारत को जीत दिलाने के लिए ग्वालियर शहर में रैली निकालते हुए दिखाई दिए. ग्वालियर में स्कूली बच्चे नारे लगा रहे थे भारत वर्ल्ड कप जीतेगा ऑस्ट्रेलिया हारेगा.Bilaspur News:
-धान की कटाई कर घर लौट रहें भाई बहन और भाभी को तेज रफ्तार हाईवा ने मारी जबरदस्त टक्कर. मौक़े पार बाइक सवार युवक की हुई मौत. बहन और भाभी को आई गंभीर चोंटJashpur News: भतीजे ने की चाचा की हत्या
-शराब के नशे में भतीजे ने की अपने घर आये चाचा की हत्या
-हत्या के बाद आरोपी भतीजे ने 100 मीटर दूर लेजाकर दफनाया शव
-हत्या के बाद से भतीजे और उसका परिवार फरार
-मृतक के परिजनों ने खोजबीन करते आरोपी के घर में खून के धब्बे देखकर पुलिस को दी सूचनाMP News:
-खरगोन के सैनिक की बिहार में ट्रैन में हार्ट अटैक से मौत
-40 वर्षीय सैनिक नायक गजेंद्र सिंह कतरोलिया नागालैंड में थे पदस्थ
-पार्थिव शरीर खरगोन पहुंचा
-गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
-खरगोन के साकेत नगर के निवासी थे सैनिक गजेंद्र सिंहSurajpur News:
-जंगल में पेड़ में लटका मिला नाबालिग जोड़े का शव
-लड़की के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
-प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का भी शक
-लड़की के परिजनों ने फोरेंसिक टीम के सामने ही शव को उतारने की की है मांग
-विश्रामपुर थाना इलाके के करमपुर जंगल का मामलाWorld Cup 2023 Final:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे...सब इस दिन की राह देख रहे थे."MP Election 2023:
-एमपी विधानसभा चुनाव में हुई बंपर वोटिंग
-प्रदेश की 35 विधानसभा में महिलाओं ने की सबसे ज्यादा वोटिंग
-महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछेRaipur News:
-वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच को लेकर रायपुर में क्रेज़
-शहर के कई जगहों पर स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा मैच
-शहर के 3 मल्टीप्लेक्स में भी लाइव मैच दिखाने की गई है व्यवस्था
-कई सामाजिक संगठनों द्वारा भी स्क्रीन लगाकर मैच का किया जाएगा प्रसारणनहीं सुधर रही एमपी की हवा
-दिवाली के बाद भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा नहीं सुधर रही. भोपाल के कई इलाकों में खतरनाक स्थिति तक पहुंच गया एयर क्वालिटी इंडेक्स. भोपाल में एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 334.Raipur News:
-चुनाव खत्म होते ही छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 30 ट्रेनें रद्द
-दिवाली और चुनाव के लिए वोट डालने घर आए लोगों की बढ़ी मुश्किलें
-मतदान के बाद यात्री अब वापसी की तैयारी में जुटे ही थे कि रेलवे ने चुनाव खत्म होते ही ट्रेने रद्द कर दीIND VS AUS:
-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आठ राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
वीवीआईपी लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का भी नाम शामिल है.