MP News Today LIVE: रामलला को महाकाल का भेंट, सूरजपुर में डॅाक्टरों को नोटिस जारी

अभिनव त्रिपाठी Fri, 19 Jan 2024-8:05 pm,

MP News Today 19 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग.

MP News Today 19 January 2024 Live:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दोनों राज्यों में सियासी हलचल रहने वाली है. बता दें कि एमपी के सागर में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बड़ी बैठक करेगी. इसके अलावा भी दोनों राज्यों में बहुत कुछ बड़ा होने वाला है. इसके अलावा देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार. 

नवीनतम अद्यतन

  • Bhopal News:
    -22 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूलों में अवकाश घोषित
    -स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
    -बीते दिन सरकारी दफ्तरों में आधे दिन के छुट्टी की भी हुई थी घोषणा

     

  • Mandla News| MP News
    -मण्डला में मनेरी चौकी पुलिस की कार्रवाई
    -बाइक सवार युवक से 5 किलो गांजा किया बरामद
    -मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
    -आरोपी वारंटी पारधी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम देवरी गिरफ्तार 
    -गांजे की कीमत बताई जा रही 55 हजार

  • Damoh News| madhya pradesh news in hindi
    -लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की जमीनी तैयारी बढ़ी
    -लोकसभा चुनाव को लेकर दमोह में चार लोकसभा सीटों को लेकर हुई बैठक

     

  • भाजपा कार्यालय में होगा अखंड रामायण पाठ 

    मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 21 जनवरी से अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा. सभी मोर्चों के पदाधिकारी 5-5 घंटे समय देंगे. बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या से मुख्य आयोजन का लाइव प्रसारण होगा. 21 जनवरी को सुबह 11 बजे से अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा. अखंड रामायण का पाठ प्रदेश भर से आए 108 दिव्यांगजन ब्रेल लिपि में करेंगे, जो देश में अपने तरह का पहला आयोजन होगा. 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे हवन-पूजन के साथ अखंड रामायण पाठ का समापन होगा.  

  • Korba News| CG Crime News
    -कोरबा में 4 साल पहले लापता युवती का मामला सुलझा
    -प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने ही गला घोंटकर की हत्या
    -4 साल बाद मिला युवती का नरकंकाल

  • Ratlam News| MP News Today
    -रतलाम में कुख्यात आरोपियों के साथ शराब पार्टी पड़ गयी महंगी
    -शराब पीने के बाद घायल कर लूट ली नकदी
    -अब पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलुस
    -रासुका की कार्रवाई कर भेजा भेरूगढ़ जेल

     

  • Durg News| CG News Today
    -छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी खास आयोजनों की तैयारी है
    -दुर्ग के 108 मंदिरों से धर्म ध्वजा निकल जाएगी
    -21 जनवरी को 21 हजार लोगों के द्वारा एक साथ एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा

     

  • Chhattisgarh News| Kanker News
    -पखांजूर नगर पंचायत मतदान प्रक्रिया हुआ समाप्त
    -भाजपा ने बहुमत से किया जीत दर्ज
    -मोनिका शाहा बनी पखाजुर की नगर पंचायत अध्यक्ष
    -एक बार फिर नगर पंचायत में भाजपा का कब्जा

     

  • Bhopal News:
    -कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक शुरू
    - पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ,पूर्व मंत्री PC शर्मा और कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य शामिल
    - किसने कहाँ किया नुक़सान कौन बना कांग्रेस की हार की वजह 
    - अनुशासन समिति के सदस्यों के पास नामों के साथ रिपोर्ट तैयार
    - बत्तीबाजो पर अटैक की तैयारी

     

  • Bhopal News| MP News
    -लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में टूट
    -मुरैना में कांग्रेस को बड़ा झटका
    -पूर्व कांग्रेस विधायक राकेश मावई के BJP में शामिल
    -दिल्ली से केंद्रीय मंत्री सिंधिया से की मुलाकात
    -मुरैना सीट से टिकट कटने से नाराज़ चल रहे थे मावई
    -जिलाध्यक्ष और विधायक रह चुके हैं मावई
    -मावई के साथ कार्यकताओ ने भी थामा बीजेपी का दामन

     

  • Raigarh News 

    दक्षिण पूर्व रेलवे के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में जल्द ही यात्रियों को नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा
    कार्यो को देखने आज प्रदेश के वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचे

  • Umaria News | Umaria 

    22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राणपतिष्ठा में शामिल होने उमरिया से दो भक्त साइकिल से हुए रवाना
    नगरवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर किया रवाना

  • Durg News 

    पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी के नेता प्रेम प्रकाश पांडे की मंदिर में सफाई 
    आम जनों को दिया अयोध्या का निमंत्रण

  • Bhopal News
    कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक शुरू.
    पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ,पूर्व मंत्री PC शर्मा और कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य शामिल.

  • Raipur News
    जिला मुख्यालयों पर होगा सुंदर कांड पाठ
    कांग्रेस करेगी सुंदर कांड पाठ का आयोजन
    22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा सुंदर कांड पाठ 

  • बिंद्रानवागढ़ | Bindranawagarh News

    भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में अपने दो दिन के प्रवास में पहूंचे राजिम विधायक रोहित साहू
    आज देवभोग के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया
    स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिल साहू ने मंदिर प्रांगण में पानी डाल कर सफाई की

  • Umaria News | उमरिया 
    उमरिया के संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन में पांच सौ मेगावाट परियोजना में लगी भीषण आग
    उपकरण जलकर हुए खाक, उत्पादन इकाई ठप्प
    चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर मिला काबू

     

  • Bhopal News
    आवारा कुत्तों की धरपकड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
    पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने दायर की याचिका
    सुप्रीम कोर्ट ने मेयर और अधिकारियों से जबाव मांगा
    मेयर मालती राय और ADC रणवीर सिंह से किया जबाव तलब

     

  • Barwani News | MP News | बड़वानी 

    सुबह निकाली जा रही राम फेरी का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
    पलसूद में प्रातः निकाली जा रही राम फेरी का मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

  • Jhabua News
    बजरंग दल के कार्यकर्ता की मिली अधजली लाश.
    युवक की अधजली लाश का सामने आया गुजरात कनेक्शन. 
    गुजरात में दर्ज हुआ था अपहरण का मामला

     

  • Raipur News
    रायपुर के उरला इलाके में अवैध देशी कट्टे से फायर कर दोस्त को मारी गोली.
    रवि गुप्ता को मोहित साहू ने मारी गोली.
    रवि गुप्ता घायल, गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज जारी.
    बिहार सिवान से अवैध देशी कट्टा लाकर टेस्टिंग के दौरान दोस्त को मारी गोली. 

  • kanker News

    नगर पंचायत पखांजूर में आज होगी वोटिंग.
    बीजेपी के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था.
    जिसे लेकर आज नगर पंचायत में वोटिंग होगी. 
    12 पार्षद करेंगे वोटिंग, 2 पार्षद असीम राय हत्याकांड के मामले में जेल में बंद है.
    12 बजे होगी वोटिंग. 

  • Bilaspur News
    बिलासपुर में हो रहा था अवैध सिलेंडर का कारोबार. 
    बहतराई के महामाया किचन सेंटर में हो रहा कारोबार.
    खाद्य विभाग ने पकड़ा अवैध सिलेंडर. 
    सरकंडा स्थित गैस एजेंसी को दिया गया सिलेंडर. 

  • Bilaspur News
    जमीन विवाद में बहू की हत्या मामले में सास ससुर गिरफ्तार.
    गला दबाकर की थी बहू की हत्या.
    बिलासपुर जिले के खोनसरा गांव की घटना

     

  • Balaghat News
    15 साल बाद जीवित मिला ब्रजलाल.
    15 साल बाद जीवित मिला ब्रजलाल. 
    अब परिजन लेने जाएंगे जमशेदपुर.  

  • Ram Mandir
    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन एमपी में आधे दिन का अवकाश.
    22जनवरी की एमपी के सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश रहेगा.
    सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश.

  • MP Board Exam
    एमपी में बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल पर नकेल कसने की तैयारी
    एमपी में बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों की खैर नही.
    बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल को लेकर सख़्ती से अपनाएगा स्कूल शिक्षा विभाग.
    नक़ल करने और करवाने वालों पर निगाह रखेगी स्कूल शिक्षा विभाग की स्पेशल कमेटी. 

     

  • Kabirdham News
    कबीरधाम जिले में पिछले दो दिन से मौसम का मिजाज बदला.
    आज सुबह से ही बारिश हो रही है कोहरा छाया हुआ है,
    जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है.
    सड़कों पर वाहन की हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे सफर कर रहे हैं लोग. 

     

  • Khargone News
    डिलीवरी के बाद तबियत बिगड़ी महिला सीजेएम जज की मौत.
    खरगोन न्यायालय की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पदमा राजोरा का निधन.
    इंदौर में डिलीवरी में बेटी को दिया था जन्म 

     

  • Surajpur News

    सूरजपुर अस्पताल के 3 चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस.
    12 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश. 
    कलेक्टर रोहित व्यास और एसडीएम के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे चिकित्सक और कर्मचारी. 

  • Siwani News

    आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ था हमला.
    आरोपियों की ओर से फायरिंग में एक पुलिस कर्मी को लगी थी गोली.
    छिंदवाड़ा मार्ग पर बदमाश ने किया था प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर पर हमला.
    घायल अवस्था में देर रात नागपुर रेफर किया गया था.
    आज सुबह प्रधान आरक्षक की इलाज के दौरान हुई मौत .

  • Korba News
    कोरबा जिले में होंगे अब दो एएसपी.
    कटघोरा अनुविभाग में पहले एएसपी के रूप में महिला पुलिस अधिकारी नेहा वर्मा ने किया पदभार ग्रहण.
    अब से कोरबा अनुविभाग में अभिषेक वर्मा वहीं कटघोरा में नेहा वर्मा होंगी एएसपी

  • Ujjain Mahakal 
    अभिनेता सुनील शेट्टी ने किया महाकाल का दर्शन
    मंत्री राकेश सिंह के साथ किया दर्शन
    भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता सुनील शेट्टी 
    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  • Surajpur News

    सूरजपुर में हाथियों ने रोका रास्ता 
    घंटो रहा आवागमन बाधित 
    सड़क पर चलते नजर आए हाथी 

  • Raipur News

    सीएम विष्णुदेव साय आज लेंगे गृह विभाग की समीक्षा बैठक.
    10:30 बजे से पुराने पुलिस मुख्यालय में होगी बैठक.
    गृहमंत्री विजय शर्मा भी बैठक में रहेंगे मौजूद. 
    दोपहर 12 बजे मंत्रालय भी जाएंगे सीएम साय.

  • Raipur News
    नवा रायपुर में आज होगा जॉब फेयर. 
    जॉब फेयर में 349 पदों पर होगी भर्ती. 
    विभिन्न प्राइवेट कम्पनियों में होगी नियुक्ति. 
    जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा होगा आयोजन.
    सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर का किया जाएगा आयोजन.
    नवा रायपुर के सेक्टर 25 स्थित कमर्शियल काम्प्लेक्स राखी में आयोजन.

  • Raipur Weather News
    छत्तीसगढ़ में फिर से लौटी ठंड. 
    अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट. 
    2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना. 
    प्रदेश में एक दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है.
    रायपुर के आसमान में बादल छाए रहेंगे

     

  • Chhattisgarh News
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा. 
    21 जनवरी को राजधानी रायपुर आएंगे अमित शाह. 
    दोपहर 2:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह.
    विधानसभा में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में होंगे शामिल. 

     

  • Raipur News

    छत्तीसगढ़ में 4 IAS के कार्यभार में हुआ बदलाव.
    सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के अध्यक्ष बनाए गए.
    धार्मिक न्यास और धर्मस्थ विभाग से हटाया गया.
    जनक प्रसाद पाठक को मेडिकल एजुकेशन और फर्म एंड सोसाइटी का जिम्मा सौंपा गया.
    महेंद्र सवन्नी मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक बनाए गए. 

  • Dhar News
    धार एसपी की टीम कों सफलता मिली है.
    किडनैप हुई लड़की हुई बरामद. 
    शहर के पीजी कॅालेज के पास से हुआ था अपहरण. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link