MP News LIVE Update: भोपाल में PM ने कहा- मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी; बिलासपुर में राहुल गांधी का संबोधन; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

श्यामदत्त चतुर्वेदी Mon, 25 Sep 2023-7:49 pm,

MP News LIVE Update 25 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update 25 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • Chhattisgarh News: जांजगीर तहसीलदार के साथ मारपीट. तहसील कार्यालय में हुई मारपीट. 

     

  • CG News: ढोल ग्यारस के अवसर पर भगवान को कराया गया नौका विहार.

     

  • Korba News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत.

     

  • CG News: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में फिर सेंधमारी. 1 महीने के भीतर दूसरी बार चोरों ने किया सेंध मारी. 

     

  • Gwalior News: गुर्जर समाज के लोगों ने किया आतंक. गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस पर भर्ती पत्थर.

     

  • Ragarh News: शहर में डेंगू के बढ़ते मरीजों के बीच गंदगी फैलाने वालों पर निगम ने 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. रायगढ़ निगम के द्वारा 35 लोगों पर 37 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

     

  • Gwalior News: गुर्जर महापंचायत में आए लोगों ने किया चक्का जाम.

     

  • Jabalpur News: जबलपुर पुलिस का ऑपरेशन शिकंजा अभियान जारी.

     

  • Raipur News: राजधानी रायपुर पुलिस ने नशीली पदार्थ हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

     

  • Mandla News: बी एम ओ कार्यालय बीजाडांडी में लोकायुक्त का छापा. रिश्वत लेते लेखा प्रबंधक गिरफ्तार.

     

  • भोपाल के जंबूरी मैदान में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी. जहां-जहां कांग्रेस गई, बर्बादी लाई. कांग्रेस का ठेका अब अर्बन नक्सलियों के पास में है.

  • राहुल गांधी रायपुर से सड़क मार्ग के जरिए बिलासपुर पहुंच गए हैं. वे कुछ समय में तखतपुर में आवास न्याय सम्मलेन को संबोधित करेंगे. ये दौरा 1 माह के भीतर राहुल गांधी का दूसरा दौरा है. अभी उनके साथ मुख्यमंत्री समेत, कई मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता हैं.

  • पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
    पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा यह जन सैलाब दिखाता है कि मध्यप्रदेश के मन में क्या है. भाजपा के हर कार्यकर्ता के हौसले बुलंद हैं.
    देश अमृतकाल की नई विकास यात्रा पर निकला है, तब मध्यप्रदेश की भूमिका और महत्वपूर्ण हो गई है
    पीएम ने युवाओं से कहा कि आपके दादा-दादी को अभाव में रखने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का गौरवगान करने में ही जुटी रही.
    मध्यप्रदेश के विकास के लिए आने वाले कुछ साल बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए पीएम मे कहा कि दुनिया से भारत में निवेश आ रहा है. हमे इसका लाभ लेना है.
    पीएम ने कहा मध्यप्रदेश को कांग्रेस के हाथ नहीं जाने देना चाहिए. वो फिर एमपी को बीमारू बना देगी. 
    प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस ने डिजिटल इंडिया का भी विरोध किया था. आज भारत के यूपीआई से पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध है.

  • राहुल गांधी माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया है. ​मेफेयर रिजॉर्ट में नेताओं से चर्चा के बाद वो कार से बिलासपुर रवाना हो गए हैं.

  • भोपाल में पीएम के सामने विरोध
    - पीएम मोदी के भोपाल दौरे में दिखा मेडिकल स्टूडेंट्स का विरोध
    - नर्सिंग स्टूडेंट्स ने भोपाल में छोड़े सैंकड़ों काले गुब्बारे
    - नर्सिंग की रुकी हुई परीक्षाएं शुरू करने के निर्देश देने की मांग
    - नर्सिंग परिक्षाओं पर रोक के कारण अधर में लटका है हजारों छात्रों का भविष्य

  • भोपाल न्यूज | Bhopal News
    पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे जम्बूरी मैदान.
    सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद
    प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा कैलाश विजयवर्गीय ने किया स्वागत

  • कूनो न्यूज | Kuno News
    कूनो में मादा चीता वीरा को सॉफ्ट रिलीज बोमा में छोड़ा गया
    अब तक कुल 5 चीतों को सॉफ्ट रिलीज बोम में छोड़ा गया
    सभी चीतों को फिर से पहनाया गया सेटेलाइट कॉलर
    स्वास्थ्य परीक्षण के लिये क्वारेंटाइन बोमा में रखा गया था

  • शिवपुरी न्यूज | Shivpuri News
    - नाथुला (सिक्किम) चायना बार्डर पर शहीद शिवपुरी के लाल रोहित चौरसिया
    - पार्थिव देह सेना के विशेष वाहन में आज सुबह 8 बजे ग्वालियर बायपास पहुंचेगा
    - शहर के कमलागंज, माधव चौक चौराहे, फिजीकल होते हुए शहीद के टीवी टावर शिव शक्ति नगर स्थिति उनके घर होते हुए मुक्ति धाम पहुंचेगा
    - गार्ड आफ आनर के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी

  • Shahdol News | शहडोल न्यूज
    - जिला मुख्यालय से सटे गांव अमिलिहा में भीषण सड़क हादसा
    - शहडोल खनिज विभाग के निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, लोक सेवा प्रबंधन अवनीश दुबे शहडोल एवं एक इंजिनियर सहित कुल 5 लोगों की मौत
    - तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा जाने से यह हादसा हुआ है, बीती रात की घटना है

  • दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक
    - एमपी इलेक्शन को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में आज बैठक
    - उम्मीदवारों के नामों पैर लग सकती है मुहर
    - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ दिल्ली में प्रत्याशी चयन को लेकर करेंगे चर्चा
    - पहली सूची में सौ से अधिक सीटों के प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं

  • मध्य प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल
    - राजस्व कार्य बेपटरी पटवारियों की हड़ताल जारी
    - प्रदेश भर पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
    - तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी

  • राहुल गांधी आएंगे बिसालपुर
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान वो भूपेश सरकार के आवास न्याय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • पीएम मोदी का भोपाल दौरा आज
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं. यहां वो जन आशिर्वाद यात्रा के समापन पर बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link