MP News LIVE Update: 5 अक्टूबर को महाकौशल आएंगे PM मोदी, उमा भारती का MP में चुनाव से हुआ मोह भंग; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

श्यामदत्त चतुर्वेदी Tue, 03 Oct 2023-11:13 pm,

MP News LIVE Update 3 October 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update 3 October 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • Raigarh News
    - केलो नदी में बहा कार
    - कार सवार ने कूदकर बचाई जान
    - एक अन्य व्यक्ति लापता..
    - पुलिस जांच में जुटी..
    - चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का मामला..

  • Ratlam murder News
    -  17 वर्षीय नाबालिग की चाकू घोपकर हत्या 
    -  3 नाबालिग हत्या के है आरोपी 
    -  वाहनों की आपसी टक्कर का 2 दिन पूर्व बताया विवाद
    - पुलिस जांच में जुटी, थाना औद्योगिक क्षेत्र का मामला

     

  • Manendragarh News
    - जिले के भरतपुर ब्लाक के लरकोड़ा गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत.
    - घटना की वजह फ़ूड पोइजिनिंग बताई जा रही है...
    - मृतक के घर व पड़ोसी के लगभग चार लोग का जनकपुर अस्पताल में चल रहा इलाज.
    - घर में श्राद्ध का था खाने पीने का आयोजन...
    - मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।

  • janjgir champa
    जांजगीर चांपा जिले के नगर पालिका परिषद चांपा के वार्ड नंबर 1, 2, 3 और 4 के सैकड़ों लोगों ने एसडीएम कार्यालय का आज घेराव कर दिया है. वार्ड के लोगों का कहना है कि 2 दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें चांपा एसडीएम के समक्ष तीन दिनों के भीतर पट्टा देने का आश्वासन दिया था, इसी आस पर वो सब एसडीएम कार्यालय आए हुए हैं.

  • Durg News
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग दौरे पर थे जहा उन्होंने दुर्ग न्यायालय परिसर में पहुंचकर ई लायब्रेरी अधिवक्ता कक्ष और बार रूम के निर्माण का शिलान्यास किया इस मौके पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सभी अधिवक्ता साथियों को बधाई दी.

     

  • Bhupesh Baghel lunch
    मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज प्रमुखों के साथ स्वादिष्ट छत्तीसगढी व्यंजन का स्वाद लिया है. खाने में परोसा गया मुनगा, लालभाजी, करमत्ता भाजी, सुनसुनिया भाजी, भोतवा भाजी, जिमीकाँदा और बड़ी-बिजौरी. भूपेश बघेल आज सक्ती जिला के डभरा में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री डभरा में कार्यक्रम के बाद आदिवासी समाज प्रमुखों के आतिथ्य में भोजन के लिए पहुंचे.

  • Raigarh News
    रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक डकैती मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. जिसमें घटना के दो फरार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. बैंक डकैती में 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने 05 डकैतों को डकैती के माल के साथ गिरफ्तार कर लिए थे. घटना के बाद से पांच आरोपी फरार चल रहे थे. जिनमें से दो को कोतवाली पुलिस में झारखंड के टाटानगर और शेरघाटी से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाई है.

  •   Manendragarh News: जिले के भरतपुर ब्लाक के लरकोड़ा गांव में एक ही परिवार के दो लोगो की हुई मौत.

     

  • Rewa News: हैजा के तीन मरीजों को रास्ते पर छोड़कर भागे एम्बुलेंस के कर्मचारी एक महीला की मौत.

     

  • Katni News: कटनी के कुठला थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपी पुलिस के हाथ चढ़े.

     

  • Raisen News: रायसेन-ट्रक को बचाने के चक्कर में पानी से भरी खंती में गिरी स्कॉर्पियों.

     

  • Raipur News: भारत केबल नेटवर्क संगठन की 19 वीं चेतना यात्रा आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची.

     

  •  kanker News: कांकेर के ताड़ोकी गांव में ट्रेन का शुभारंभ.

     

     

  • गैस त्रासदी मामले में हुई सुनवाई
    - भोपाल गैस त्रासदी मामले को लेकर भोपाल कोर्ट में हुई सुनवाई
    - कोर्ट में करीब 30 मिनट तक चली बहस
    - डाउ केमिकल की ओर से वकील ने पार्शियल अपीयरेंस का दिया हवाला
    - डाउ केमिकल के मामले में शामिल होने को लेकर कोर्ट ने 2 दिन के लिए फैसला रखा रिजर्व
    - 6 अक्टूबर को कोर्ट सुनाएगी फैसला, अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी
    - डाउ केमिकल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील हां रविंद्र श्रीवास्तव भोपाल जिला कोर्ट में हुए पेश
    - 36 सालों बाद पहली बार विदेशी आरोपी के वकील गैस हादसे के मामले में कोर्ट में पेश हुए
    - सात बार समन भेजने के बाद पहली बार तामिल हुआ समन

  • पीएम का 5 अक्टूबर को जबलपुर दौरा
    - पांच दिन के भीतर दूसरी बार पीएम मोदी मध्य प्रदेश आएंगे
    - महाकौशल को साधेंगे पीएम मोदी
    - महाकौशल में 38 विधानसभा सीट है
    - 2018 में महाकौशल बीजेपी के हाथ खिसका था
    - कांग्रेस के पास 24, बीजेपी के पास 13 जबकि, 1 निर्दलीय विधायक है

  • उमा भारती का हुआ मोह भंग
    - एमपी की सियासत से उमा भारती का मोहभंग
    - विधानसभा ओर लोकसभा एमपी से नही लड़ना चाहती उमा भारती
    - बोलीं- मध्य प्रदेश से नहीं लड़ूंगा ना लोकसभा, विधानसभा चुनाव
    - उमा भारती ने खुलकर कहा- मैं किसी तीसरे राज्य से ही लोक सभा चुनाव लड़ूंगी

  • भोपाल गैस त्रासदी मामले की कोर्ट में सुनवाई जारी
    - डॉउ केमिकल की तरफ से पहली बार वकील कोर्ट में पेश
    - डाउ केमिकल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील हां रविंद्र श्रीवास्तव भोपाल जिला कोर्ट में हुए पेश
    - 36 सालों बाद पहली बार विदेशी आरोपी के वकील गैस हादसे के मामले में कोर्ट में पेश हुए
    - सात बार समन भेजने के बाद पहली बार तामिल हुआ समन

  • सतना के प्रतिष्ठित व्यवसाई ने की आत्महत्या
    प्रतिष्ठित व्यवसाई नारायण दास एंड संस के संचालक संजय अग्रवाल ने गोली मारकर की आत्महत्या
    मानसिक अवसाद से थे पीड़ित
    कुछ दिन पहले रीवा में गए थे चिकित्सक को दिखाने
    बेड रूम का दरवाजा बंद किया और खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली
    बैटरी और ऑटोपार्ट्स के हैं बड़े कारोबारी, सतना में 70 साल पुरानी है इनकी फर्म

  • PM Modi In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर पंहुचें. एयरपोर्ट से पीएम बस्तर राजभवन के लिए हुए रवाना. मां दंतेश्वरी मंदिर में करेंगे दर्शन. राज परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे

  • रायपुर न्यूज । Raipur News
    - आज जारी हो सकती है भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
    - दूसरी लिस्ट में 30 से ज्यादा नाम हो सकते हैं शामिल
    - प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरुण साव सहित 2 अन्य सांसदों को मिल सकता है टिकट
    - सांसद गोमती साय और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को टिकट मिलना लगभग तय
    - दोनों महामंत्री ओपी चौधरी और विजय शर्मा को भी टिकट मिलने की संभावना
    - बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सहित कई अन्य सिटिंग विधायकों की टिकट मानी जा रही पक्की
    - पूर्व विधायकों में राजेश मूणत, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, भैयालाल रजवाड़े जैसे चेहरों को मिल सकता है टिकट

  • दुर्ग न्यूज | Durg News
    पेट्रोल नहीं देने पर 5 युवकों ने की 3 कर्मचारियों की जमकर पिटाई
    रात 3 बजे कुम्हारी के एचपी पेट्रोल पंप की घटना
    सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
    आरोपियों ने पम्प कर्मचारियों से की 30 हजार की लूट
    कुम्हारी थाने का मामला, पुलिस की विवेचना जारी

  • भोपाल न्यूज | Bhopal News
    भोपाल के कई इलाकों में आज 5 से 7 घंटे तक बिजली होगी बिजली कटौती
    मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी द्वारा किया जाएगा मेंटेनेंस का काम
    पुराने भोपाल और कोलार के कई इलाकों में मेंटेनेंस का किया जाएगा काम

  • सक्ती ब्रेकिंग | Sakti News | CG News
    महुआ शराब बनाने वाले गिरोह की दबंगई
    विरोध करने पर देवगांव सरपंच पर जानलेवा हमला
    सिर पर आई गंभीर चोंट
    अस्पताल में इलाज के दौरान लगे 17 टांके
    सरपंच पर हमले से ग्रामीणों में आक्रोश
    पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीण नाराज

  • ग्वालियर न्यूज | Gwalior News
    ग्वालियर में हाई अलर्ट के बीच एक लूट का प्रयास
    हजीरा स्थित यादव धर्मकांटा के पास बाइक सवार बदमाश एक सीमेंट एजेंसी के बाहर रुके
    बाइक से युवक उतरा और सीमेंट का बैग मांगा
    व्यवसायी ने पेमेंट के लिए कहा तो युवक ने आंखों की तरफ लाल मिर्च फेंक दी
    व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए
    घटना की सूचना हजीरा थाना पुलिस को दी गई है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है

  • मध्य प्रदेश की खबरें (MP News)
    - भोपाल मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन आज
    - दिल्ली में रहेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ, चुनावी बड़ी बैठक में होंगे शामिल
    - भोपाल शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
    - प्रदेश के अनियमित कर्मचारी 12 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल

  • छत्तीसगढ़ की खबरें (CG News)
    - प्रधानमंत्री का जगदलपुर प्रवास आज, मिलेंगी कई सौगात
    - कांग्रेस का बस्तर बंद का ऐलान, नगरनार संयंत्र के निजीकरण का विरोध
    - सीएम करेंगे 146 विकासखंड में ’स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का शुभारंभ
    - मुख्यमंत्री का आज डभरा दौरा, सर्व आदिवासी समाज सम्मेलन में होंगे शामिल
    - आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा की चुनावी

  • मौसम समाचार | Weather News
    मध्य प्रदेश में बारिश का दौर रहेगा जारी
    छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सो में बारिश के असार
    MP के 2 जिलो में  अति भारी और 5 में भारी बारिश के असार
    CG के 5 जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी

  • कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
    कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज तीन बजे होगी
    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन
    दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    - सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेंगे
    - CM बघेल आज रायपुर और सक्ति में रहेंगे

  • छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी
    - पीएम मंगलवार को पौने 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे
    - प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री बस्तर में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
    - बस्तर जिले में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करेंगे
    - प्रधानमंत्री जगदलपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन की आधारशिला रखेंगे
    - राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे
    - पीएम पहले शासकीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद तकरीबन 11:45 बजे पीएम लालबाग मैदान में संबोधन देंगे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link