MP News LIVE Update: दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट , रायपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को होगा मैच

रंजना कहार Wed, 22 Nov 2023-11:04 pm,

Live MP News Today 22 November 2023: आज यानी 22 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 22 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Bhopal News: 

    भोपाल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद.
    धरने पर बैठे नर्सिंग कर्मचारी.
    डायरेक्टर ऑफिस की सामने दे रहे धरना.

  • Raipur News: 
    रायपुर ब्रेकिंग जेल रोड स्थित एक निजी होटल में लगी आग. 
    होटल के चौथे माले में लगी आग, आग लगने से होटल में मचा हड़कंप.
    आनन फानन में होटल को कराया गया खाली.
     दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने की कर रही कोशिश.

     

  • Chhattisgarh News: 
    छत्तीसगढ़ में हादसे में हुई पांच लोगों की मौत.
    प्रदेश के अलग- अलग जिलों में हुआ हादसा. 

  • Shajapur News: 
    ट्रेन से गिरी युवती, गंभीर हालत में इंदौर रेफर.
    पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस से बेरछा स्टेशन पर उतर रही थी,
    पैर फिसलने से घायल हुई युवती. 

  • Dewas News: 
    देवास जिले के खातेगांव के पास पद्यादेह - बरवई के पास एक यात्री बस पलट गई. 
    हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई और करीब 15 यात्री घायल हो गए हैं. 
    हादसा दोपहर करीब सवा दो बजे हुआ. 

  • Raipur News: 
    रायपुर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से हुआ दुर्व्यवहार.
    नीता डुमरे ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में की शिकायत.
    राजकुमार कालेज के प्राचार्य के खिलाफ की गई शिकायत.

  • Dantewada News: 
    दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के कुमरगुडा के पास आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हुए हैं. 
    दोनों जवान बस्तर फाईटर के बताए जा रहे हैं,  एक जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा जा रहा है और दूसरे जवान को रोड से दंतेवाड़ा लाया जा रहा है. 

     

  • Rewa News: 
    टीआई का बड़ा कारनामा.
    शराब तस्कर से की सांठगांठ और लौटा दी पकड़ी गई 22 पेटी शराब. 
    एसपी ने किया अटैच, एसडीओपी को सौंपी जांच

     

  • Khargon News: 
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेखापाल आनंद कनेल 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार.
    उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ी में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निकेश कनाडे से रुके हुए 1 लाख 33 हजार रुपए के वेतन और अन्य भुगतान को लेकर मांगी थी 56 हजार रुपए की रिश्वत. 

     

  • Bhopal News: 
    महाकाल के दरबार में ट्रांसपोटर्स की अर्जी पर सियासी बवाल.
    कांग्रेस बोली सरकार आई तो वसूली से मिलेगी निज़ात.
    बीजेपी ने बताया लाइमलाइट में आने का बहाना

  • Jashpur News:
    -3 साल की मासूम बच्ची से 35 वर्षीय पड़ोसी युवक ने की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, सिटी कोतवाली का मामला

     

  • Datia News:
    -नदी में डूबने से एक महिला और बच्ची की मौत
    -दतिया के ग्राम भागोर की घटना
    -महिला नदी पर कार्तिक स्नान के लिए गई थी
    -ग्रामीणों ने रेस्क्यू के बाद शवों को नदी से निकाला मृतिका का नाम साक्षी पाल और तीरथ यादव है
    -ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची चिरुला पुलिस

     

  • Bilaspur News:
    -हिट एंड रन के मामले को कांग्रेस संगठन ने गंभीरता से लेते हुए NSUI के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।जिसका आदेश NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के आदेश पर जारी किया है

     

  • assembly Election 2023:
    -शाजापुर जिले के तीनों विधानसभा शाजापुर, शुजालपुर एवं कालापीपल विधानसभा में मतदान होने के बाद अब प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए हैं. जिसका फैसला 3 दिसंबर को होगा. राजनीतिक दल के कार्यकर्ता मतगणना होने तक ईवीएम मशीनों की निगरानी कर रहे हैं.

     

  • Jashpur News:
    -अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार 40 वर्षीय युवक की मौत
    -मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को भेजा अस्पताल
    -देर रात 11 बजे NH43 महुआटिकरा के पास हुई घटना
    -पत्थलगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी

     

  • Mandla News:
    -नगर में 15 से 25 नवम्बर तक 10 दिवसीय भारतीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. उक्त सम्मेलन में देश भर के किन्नर शामिल हो रहे हैं. सम्मेलन का आयोजन जिला किन्नर समाज द्वारा किया जा रहा है.

     

  • MP Election 2023:
    -उमरिया में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस अलर्ट, प्रत्याशी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कर रहे पहरेदारी,प्रशासन के ऊपर पक्षपात का आरोप

     

  • Dindori News:
    -डिंडोरी मे चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप
    -लिफ्ट देने के बहाने चार युवकों ने नाबालिग से किया रेप
    -घटना के चार दिन बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 
    -परिजनों ने पुलिस पर लगाए समझौता करने के आरोप
    -एक आरोपी गिरफ्तार तीन फरार, बजाग थाना क्षेत्र की घटना

     

  • Chhattisgarh 30 Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए बुरी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश से होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनें आज से रद्द रहेंगी.चंदिया रोड स्टेशन में कमीशनिंग और तीसरी लाइन कनेक्टीविटी काम के नाम पर ट्रेनों को रद्द किया गया है.

     

  • Chhattisgarh Election 2023:
    -मतगणना को लेकर पुलिस चौकस
    -स्ट्रांग रूम के बाहर हजारो बल होगा तैयार
    -सेज बहार में होगी 7 विधानसभा की काउंटिंग
    -सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम
    -1 हजार से अधिक बल रहेगा तैनात
    -3 दिसम्बर को होगा मतगणना
    -14 राउंड होगा मतगणना 

     

  • Raipur Fire News:
    -रायपुर के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में कल देर शाम आग लग गई थी.  टाटा नेक्सन ईवी कार में चार्जिंग के दौरान हुए ब्लास्ट से आग लगी थी. आग लगने से 1 इनोवा,1 ईवी कार समेत 2 चारपहिया और घर में लगा एसी जलकर खाक हो गया. 

     

  • CG Election 2023:
    -मतगणना को लेकर 12 हजार कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
    -90 विधानसभा में कराएंगे मतगणना
    -प्रदेश भर के स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
    -3 दिसम्बर को होगा मतगणना

  • भोपाल में बढ़ते प्रदूषण से एक्शन मोड में जिला प्रशासन
    -कलेक्टर ने भोपाल के बिगड़ते AQI स्तर को देखते हुए वाहनों के प्रदूषण स्तर की जाँच के दिये निर्देश
    -पीयूसी ना होने पर की होगी चालानी कार्रवाई
    -सभी पेट्रोल पम्पों पर पीयूसी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
    -चार पहिया वाहन को फुल टैंक कराने पर पीयूसी मुफ़्त में की जायेगी
    -आरटीओ,पॉल्यूशन कंट्रोल और पुलिस को वाहनों के प्रदूषण स्तर की जाँच करने के निर्देश

  • Bhopal News:
    -हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश पुलिस की सख्ती हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों पर होगी कार्रवाई, पिलियन राइडर को भी लगाना होगा हेलमेट

     

  • Raipur News:
    -भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को होगा टी20 मैच
    -प्रशासन की टीम आज स्टेडियम का करेगी निरीक्षण
    -शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का होगा निरीक्षण
    -छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने भी शुरू की तैयारियां

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link