Rajgarh Borewell Rescue LIVE: बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची की मौत, इलाज के लिए भेजा गया था भोपाल

अभिनव त्रिपाठी Dec 06, 2023, 08:26 AM IST

Rajgarh Borewell Rescue LIVE: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया. लगभग 9 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. बता दें कि शाम 5:30 बजे के करीब 5 साल की मासूम माही बोरवेल के 18 फिट गड्डे में गिर गईं थी. पूरा मामला नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा गांव का है.

Rajgarh Borewell Rescue LIVE: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया. लगभग 9 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया था.  बता दें कि शाम 5:30 बजे के करीब 5 साल की मासूम माही बोरवेल के 18 फिट गड्डे में गिर गईं थी. पूरा मामला नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा गांव का है. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajgarh Borewell Accident:
    एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बच्ची का सकुशल रेस्क्यू ऑपरेशन किया था.

     

  • Rajgarh Borewell Rescue Update: राजगढ़ में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. माही को इलाज के लिए हमीदिया भेजा गया था.

     

  • Rajgarh Borewell Accident:
    मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को देर रात सुरक्षित निकाल लिया गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सकुशल रेस्क्यू ऑपरेशन किया. एंबुलेंस की मदद से बच्ची को राजगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया

     

  • Rajgarh Borewell Accident
    मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जेसीबी से पैरलल गड्ढे की 5 फीट से ज्यादा खुदाई हो चुकी है.

  • Rajgarh Borewell Accident
    कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा कि माही बोरवेल में रिएक्ट कर रही है.
    पास में एक गड्डा खोदा जा रहा है, बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा. 

  • Rajgarh Borewell Accident
    बच्ची को बचाने के लिए तेजी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा  है. 
    एक दर्जन से ज्यादा NDRF और SDRF टीम के जवान मौजूद हैं. 

  • Rajgarh Borewell Accident

    आज दोपहर नाना नानी के साथ पहुंची थी माही. 
    विगत दिनों में माही के नाना ने ही खुदवाया था बोरवेल. 

  • पूर्व सीएम ने किया ट्वीट

     

  • Rajgarh Borewell Rescue Live: 
    बच्ची को बोरवेल में गिरे हुए करीब 5 घंटे बीत चुके हैं. 
    SDRF, NDRF की टीमों ने संभाला मोर्चा. 

     

  • सीएम का ट्वीट 

     

  • Rajgarh Borewell Rescue Live: 

    युद्ध स्तर पर बचाव कार्य लगातार जारी है. 
    स्थानीय लोग बच्ची की सलामती की दुआ कर रहे हैं. 

     

     

  • पहुंचाया जा रहा ऑक्सीजन
    बच्ची को दिया जा रहा ऑक्सीजन. 
    घटना स्थल पर लगी ग्रामीणों की भारी भीड़. 

  • शुरू हुई खुदाई का कार्य
    जेसीबी के द्वारा खुदाई का कार्य शुरू किया गया. 
    SDRF की टीमें कर रही हैं रेस्क्यू. 

  • Rajgarh Borewell Rescue Live: 
    घटना स्थल के पास से लोगों को हटा दिया गया है. 
    रस्सी बांधकर लोगों को आने से रोक दिया गया है. 

  • पहुंची SDRF की टीमें
    एसडीआरएफ की टीम भोपाल और राजगढ़ से पहुंच गई है. 
    घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीमों मे मोर्चा संभाल लिया है. 

     

  • Rajgarh Borewell Rescue Live: 
    घटना स्थल पर मेडिकल की भी टीम पहुंच चुकी है. 

  • राहत और बचाव कार्य

    राहत और बचाव कार्य अधिकारियों के द्वारा शुरु कर दिया गया है. 
    घटना स्थल पर लाइट का भी इंतजाम किया गया है. 

  • Rajgarh Borewell Rescue Live: 

    मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अपने मामा के यहां गई थी माही. 
    साथ में खेल रहे बच्चे ने घटना की जानकारी दी. 

  • माही के बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

    - बचान दल घटना स्थल पर पहुंचा
    - JCB से बोरवेल के पास गड्ढा खोदने का काम शुरू
    - बच्ची की हेल्थ की मॉनिटरिंग कर रही टीम
    -घटना स्थल पर जुटे सैकड़ों ग्रामीण

     

  • Rajgarh Borewell Rescue Live: 

    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव के बोरवेल में गिरी बच्ची का मामला लिया संज्ञान में. 
    मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है. 
    जिला प्रशासन की टीम मौके पर है और बच्चे की रेस्क्यू करने का काम प्रारंभ हो गया है. 
    मुख्यमंत्री कार्यालय राजगढ़ जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है. 

  • Rajgarh Borewell Accident: 

    सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र के मुंगावली गांव में भी बोरवेल में मासूम गिरी थी. 
    ये हादसा जून महीने में हुआ था. 

  • Rajgarh Borewell Accident: 

    इसके पहले जुलाई महीने में भी बोरवेल की घटना हुई थी. 
    प्रदेश के विदिशा जिले में ढाई साल की अस्मिता नाम की बच्ची बोरवेल में गिरी थी. 

  • Rajgarh Borewell Accident: 
    पूरा मामला नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा गांव का है. 
    बोरवेल की गहराई 30 फीट बताई जा रही है.

  • Rajgarh Borewell Accident: 

    राजगढ़ में बोरबेल में गिरी 5 साल की मासूम. 
    रेस्क्यू टीम को दी गई सूचना.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link