देवास: प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों (Luteri Dulhan) का फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला देवास जिले (Luteri Dulhan In Dewas)का है. यहां कुछ दिन पहले शादी करके लुटेरी दुल्हन (luteri Dulhan Farar) फरार हो गई थी. जिसे हाटपिपलिया थाने (Hatpipaliya News) की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित दो अन्य लोगों गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि यह लुटेरी दुल्हन भोले-भाले युवाओं और उनके परिवार को निशाना बनाती थी. इनका बाकायदा गिरोह है जो पैसे वाले परिवारों के अविवाहित युवकों को ढूंढ़ते फिर गिरोह की युवती से उसकी शादी कराते. अंत में उस परिवार का सबकुछ लूटकर भाग जाते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इंदौर (Indore News) में रहने वाली एक युवती भोले-भाले युवकों को फंसाकर शादी करती थी. शादी के बदले रुपये ऐंठ कर रफूचक्कर हो जाती थी. हाटपिपलिया के एक युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ. राजेन्द्र ने ना सिर्फ इस लड़की से विधि-विधान से शादी की थी, बल्कि शादी के लिए 1 लाख 10 हजार भी दिए थे. पर दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही गायब हो गई. ठगी का शिकार हुए राजेन्द्र ने इसकी रिपोर्ट हाटपिपलिया थाने (Hatpipaliya Thana) में दर्ज कराई. युवक ने बताया कि 1 लाख 10 हजार लेकर शादी करने के बाद राजगढ़ जिला की भगवतीपुरा निवासी दुल्हन किशनलता जाटव सहित उसके दो परिचित लापता हो गए हैं.


गाय बांधने को लेकर हुआ विवाद, भाई ने बेरहमी से पीटा, 2 साल का बेटा मदद को आया आगे


इसके बाद पुलिस खोजबीन में लग गई थी. आखिरकार आरोपी दुल्हन और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 64 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस लुटेरी दुल्हन के ठगी के आखिर कितने और लोग शिकार हुए हैं. 


WATCH LIVE TV