तीन साल बाद हो रही बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, नड्डा भरेंगे नेताओं में जोश, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
एमपी में तीन साल बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हो रही है. बैठक में सभी नेता वर्चुअल तरीके से जुड़े हैं.
भोपालः मध्य प्रदेश में तीन साल बाद बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हो रही है. यह पहला मौका है जब बैठक का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया है. बैठक में सबसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी को संबोधित करेंगे. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव सहित सरकार में शामिल सभी मंत्रियों सहित कई पदाधिकारी वर्चुअल तरीके से जुड़े हैं.
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में कुल 4 सत्र होंगे. जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव और कोरोना काल में किए गए कामों के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. मध्यप्रदेश में विपक्ष की भूमिका और आगामी राजनीतिक हालातों को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी. कार्यसमिति के सदस्यों को बीजेपी के काम करने के तरीके और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों पर भी विस्तार से चर्चा होगी. इस आयोजन के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.
वीडी शर्मा के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हो रही बैठक
वीडी शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक पहली बार हो रही है. इस आयोजन के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विष्णु दत्त शर्मा की नियुक्ति के बाद प्रदेश कार्यसमिति की ये पहली बैठक है.
सीएम शिवराज भी करेंगे संबोधित
पहले सत्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके अलावा दूसरे सत्र में दो प्रस्तावों पर चर्चा होगी. जिसमें पहला मौजूदा राजनीतिक हालात पर बीजेपी और विपक्ष की भूमिका पर मंथन होगा. जबकि दूसरा प्रस्ताव कोरोना काल पर केंद्र और प्रदेश सरकार के सेवा कार्य पर होगा. इसके अलावा तीसरे सत्र में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होगी. चौथे और अंतिम समापन सत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा.
चुनावों पर भी बनेगी रणनीति
बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और प्रदेश में होने वाले उपचुनावों पर भी प्रदेश स्तर के नेताओं में चर्चा होगी. बता दें कि मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. जिसे बीजेपी के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः इस मामले में जबलपुर बना प्रदेश में नंबर 1, सीएम शिवराज ने भी की दिल खोलकर तारीफ
WATCH LIVE TV