भोपाल: मध्य प्रदेश में हुई तीन हजार करोड़ रुपये के ई-टेंडर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी (ईडी) ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसके तहत ईडी ने मेंटाना कंस्ट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन श्रीनिवास राजू मेंटाना और अर्नी इंफ्रा के संस्थापक आदित्य त्रिपाठी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद से ही मध्य प्रदेश के बड़े अफसरों की नींद उड़ी हुई है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने मांग उठाई है कि 'संबंधित विभागों के तत्कालीन मंत्रियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. केवल ठेकेदार, कंपनी और चुनिंदा अफसरों को निशाना बनाना गलत है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ईडी पारदर्शी कार्रवाई करे. कांग्रेस द्वारा ईडी पर आरोप लगाने को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. 


यहां क्लिक कर पढ़ें क्या है ई-टेंडरिंग घोटाला और कैसे हुई धांधली


बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि कांग्रेस अदालत नहीं है जो ED को निर्देश दे. आयकर छापे में कमलनाथ सरकार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई हुई थी. जिन कांग्रेस नेताओं के घर से पैसे मिले उन पर भी कार्रवाई हो रही है. बता दें कि ई-टेंडर घोटाले की जांच कर रही एमपी की ईओडब्ल्यू आईटी सॉल्यूशन कंपनी के तीन डायरेक्टर विनय चौधरी, वरुण चतुर्वेदी और सुमित गोलवलकर को पहले ही जेल भेज चुकी है. 


ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार के 10 महीनों में हुए 3000 से ज्यादा तबादले, कांग्रेस ने लगाया ट्रांसफर स्कैम का आरोप


कमलनाथ सरकार में ईओडबल्यू ने दर्ज किया था मामला
ई-टेंडर घोटाले में अचानक से शुरू हुए सर्चिंग अभियान से हड़कंप मचा हुआ है. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कुछ कंपनियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू (EOW) में मामला दर्ज किया था, जिसमें ऑस्मो आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक विनय चौधरी, अरुण चतुर्वेदी और सुमित गोलवलकर, एमपीएसईडीसी के महाप्रबंधक एनके ब्रम्हे को जेल भी भेजा गया था. इस पूरे मामले में तत्कालीन जल संसाधन एवं वर्तमान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ओएसडी पर भी ईओडब्ल्यू (EOW)ने मामला दर्ज किया था.मामले में  ईडी अब तक हैदराबाद, भोपाल और बेंगलुरू में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. साथ ही कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: ई टेंडर घोटाले में ED ने 18 जगहों पर की छापेमारी, पूर्व मुख्य सचिव से हुई पूछताछ, जानें कैसे हुई धांधली


ये भी पढ़ें: ई-टेंडरिंग घोटाला में ED ने दो को गिरफ्तार किया, जानिए कैसे हुआ 3000 करोड़ का स्कैम


WATCH LIVE TV