मनीष पुरोहित/मंदसौर: लॉकडाउन के बाद महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक बार फिर झटका लगा है. मध्यप्रदेश के मंदसौर में पेट्रोल के दाम बढ़कर अब  पेट्रोल ₹110 रुपए 11 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि डीजल के दाम घटकर ₹99 रुपए 05 पैसे हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों के चलते लोगों में नाराजगी साफ देखी जा सकती है. लोगों की नाराजगी विपक्ष में बैठी कांग्रेस से भी है. लोगों का आरोप है कि कांग्रेस जनता के हित के मुद्दे सही तरीके से उठाने में नाकामयाब रही है.


वहीं कई लोग यह कहते दिखाई दिए हैं कि उन्हें अब मोटरसाइकिल चलाना बंद करनी पड़ेगी. तो वहीं कुछ लोग दोबारा साइकिल चलाना शुरु करने की बात कहते दिखाई दिए.


उधर पेट्रोल पंप संचालक रोहित पोरस भी मानते हैं कि लगातार बढ़ते दामों से पेट्रोल डीजल की बिक्री प्रभावित हुई है और पहले की तुलना में बिक्री घटी है.


ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने की कृषि मंत्री तोमर से मुलाकात, फसल बीमा योजना को लेकर हुई अहम चर्चा


WATCH LIVE TV