मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर बदले गए आईपीएस अधिकारी, इंदौर के आईजी बने हरिनारायण चारी
विजय कुमार भगवानी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद से अलीराजपुर का एसपी बनाकर भेजा गया है.
भोपालः मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव हुए हैं. दरअसल प्रशासन ने 23 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें अलीराजपुर के एसपी विपुल श्रीवास्तव को नरसिंहपुर का एसपी बनाकर भेजा गया है. वहीं विजय कुमार भगवानी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद से अलीराजपुर का एसपी बनाकर भेजा गया है.
इंदौर आईजी बने हरिनारायण चारी
प्रशासन ने पुलिस महानिरीक्षक इंदौर हरिनारायण चारी को इंदौर के आईजी के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन राकेश गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद पर तैनाती दी गई है.
किसानों के भुगतान को लेकर सीएम शिवराज सख्त
मध्य प्रदेश के सीएम किसानों के मुद्दे पर किसी भी तरह की लापरवाही के मूड में नहीं है. यही वजह है कि सीएम ने अधिकारियों को साफ कह दिया है कि यदि किसानों को उनकी फसल का भुगतान समय पर नहीं हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति नीलाम कर किसानों का भुगतान किया जाएगा.
WATCH LIVE TV