MP Assembly Election 2023: बुंदेलखंड की इस सीट पर 2018 में कांग्रेस तो उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत, जानिए समीकरण
MP Election: पृथ्वीपुर विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, आइए जानते हैं सीटों का सीमकरण.
Prithvipur Vidhan Sabha Seat: पृथ्वीपुर विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. निवाड़ी विधानसभा सीट का हिस्सा रहे पृथ्वीपुर विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इस सीट पर ज्यादातर समय कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. लेकिन 2021 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस सीट पर जीत हासिल की. ऐसे में इस बार पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, आइए जानते हैं सीटों का सीमकरण.
वोटर्स के आंकड़े और जातिगत समीकरण
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के वोटर्स की बात करें तो 2021 में हुए उप चुनाव के मुताबिक यहां कुल वोटरों की संख्या 2,06,000 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,29,860 और महिला मतदाताओं की संख्या 76,240 के करीब है. पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो इस विधानसभा सीट पर यादव, ब्राह्मण और कुशवाहा जाति के वोटर सबसे अधिक हैं. वहीं दलितों में अहिरवार वोटर की संख्या भी अच्छी खासी रहती है.
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा माना जाता है. हालांकि 2021 में हुए उप चुनाव में यहां बीजेपी ने जीत हासिल की. पृथ्वीपुर विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 151 गांव, 56 ग्राम पंचायत और 2 नगर पंचायत हैं. 2 लाख 6 हजार वोटर्स के लिए यहां 242 पॉलिंग बूथ हैं. 2008 से अब तक यहां तीन बार चुनाव हुए. 2008 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की और 2018 में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की. लेकिन 2013 में बीजेपी ने जीत दर्ज की. पृथ्वीपुर सीट पर 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह राठौर ने जीत दर्ज की थी.
पृथ्वीपुर अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम-
2021-By Election- डॉक्टर शिशुपाल यादव (बीजेपी)
2018-ब्रजेंद्र सिंह राठौर (कांग्रेस)
2013-अनीता सुनील नायक (बीजेपी)
2008-बेंजेन्द्र सिंह (कांग्रेस)
1990-आनंदी लाल (बीजेपी)