MP Corona update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के मामले, मिले 8 नए केस, पिछले 24 घंटे में एमपी का रहा ये आंकड़ा
MP Corona update: देश भर में कोरोना के मामले मिल रहे हैं. इसका असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Corona Update) में भी देखा जा रहा है. दोनों राज्यों में पिछले 24 घंटे में इतने नए केस सामने आए हैं.
Corona Virus Updates: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus Updates) ने दस्तक दे दी है. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. इसका असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 8 नए केस सामने आए हैं. जबकि मध्य प्रदेश में कोरोना का एक नया केस सामने आया है. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर (Raipur Corona Upate) में मिला है. इसके अलावा कहां कितने केस मिले हैं जानते हैं.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो यहां पर कोरोना के 8 नए केस सामने आए हैं. ये 8 मरीज प्रदेश के 3 जिलों में मिले हैं. बता दें कि राजधानी रायपुर में 4, दुर्ग में 3 और रायगढ़ में 1 कोरोना का संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. बता दें कि प्रदेश में 2958 सैंपलों की जांच हुई थी और पॉजिटिविटी दर 0.27 प्रतिशत है.
एमपी कोरोना अपडेट
मध्य प्रदेश पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां से राहत वाली खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना का 1 नया मरीज मिला है. प्रदेश में 84 लोगों की कोरोना की जांच की गई. जिसमें 24 घंटे में 3 मरीज स्वास्थ्य हुए जिन्हें डिस्चार्ज किया गया. बता दें कि ये मरीज बड़वानी जिले में मिला था.
कोरोना ने ली थी जान
पिछले महीने दुर्ग में कोविड के संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. बुजुर्ग भिलाई के कैंप का रहने वाला था जिसकी उम्र 81 वर्ष बताई जा रही थी. जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग कोरोना पॅाजिटिव होने पर भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में एडमिट था जिसका इलाज चल रहा था. लेकिन उसने दम तोड़ दिया था.