MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, यहां पर एक ऑटो ड्राइवर को चोरी की शक की वजह से थर्ड डिग्री का टॉर्चर दिया गया, मामले को लेकर ड्राइवर ने क्राइम ब्रांच के टीआई पर आरोप लगाया है कि उसे थाने में पेशाब पिलाई गई और उल्टा लटकाकर पीटा गया, जानिए क्या है पूरा मामला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते 17 जून को पड़ाव थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया बस स्टैंड तिराहे पर चोरी हुई थी, यहां पर कारोबारी के कार से 15 लाख रूपये की कीमत का गहनों से भरा बैग गायब हो गया था, जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी रिकार्ड में ऑटो खड़ा मिला, इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि चोरी में ऑटो ड्राइवर का लिंक है.


पुलिस ने ऐसे बुलाया
ऑटो ड्राइवर ने बताया कि पुलिस ने ऑटो मालिक को फोन करके कहा कि उसके ऑटो से किसी का एक्सीडेंट हो गया है, ड्राइवर को पड़ाव थाने पर ले आओ, इसके बाद ड्राइवर थाने पहुंचा तो उससे सोना चोरी के बारे में पूछताछ की, जब वो मना किया तो उसे खूब पीटा इसके बाद छोड़ दिया.


फिर बुलाया
ड्राइवर ने बताया कि उसे 24 जून को फिर से पड़ाव थाने के आरक्षक ने बुलाया, इसके बाद उसे थाटीपुर क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया, वहां पर पड़ाव थाने के आरक्षक सहित पुलिसकर्मियों ने जमीन पर लेटाकर पीटा, इसके बाद क्राइम ब्रांच टीआई ने शराब पिलाई, पैर तोड़ा, तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. ड्राइवर के मुताबिक उसका 5 साल का बेटा है, उसकी पत्नि का निधन हो गया है, वह दूसरे की गाड़ी चलाता है, ऐसे में कैसे चोरी कर सकता है. 


बता दें कि ड्राइवर पर शांति भंग करने का केस लगाया गया है, वहीं मामले को लेकर ग्वालियर एसपी ने कहा कि सराफा कारोबारी के साथ हुई चोरी में ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कुछ सुबूत मिले हैं. साथ ही साथ कहा कि उसने जो आरोप लगाया है, उसकी जांच की जाएगी.