भोपालः कोरोना महामारी जैसे जैसे खतरनाक रूप ले रही है, वैसे ही यह आम लोगों के साथ-साथ अब सिस्टम चलाने वाली संस्थाओं को भी बीमार कर रही है. बता दें कि भोपाल स्थित मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में कोरोना बम फूट गया है. इसके चलते मुख्यालय में तैनात कई वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में कोरोना संक्रमण की चपेट में कई वरिष्ठ अधिकारी भी आ गए हैं. बता दें कि स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा, आईपीएस नवनीत भसीन, योजना एआईजी निश्छल झारिया, एसएएफ आईजी रश्मि अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. 


वहीं भोपाल के एडीजी ए साईं मनोहर , ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. संक्रमण के चलते लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. जिसके बाद अब इमरजेंसी काम पर ही पुलिस हेडक्वार्टर में एंट्री दी जाएगी. साथ ही पीएचक्यू आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. 


एमपी में दिनों-दिन बिगड़ रहे हालात
कोरोना के चलते मध्य प्रदेश में हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को भी राज्य में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले थे. वहीं राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 1669 मरीज मिले थे. वहीं इंदौर में 1656, ग्वालियर में 985, जबलपुर में 798, उज्जैन में 323 नए केस मिले थे. प्रदेश में शनिवार को 66 मरीजों की मौत भी हुई.