MP Weather: भोपाल में तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, इस तारीख को राज्य में दस्तक देगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
भोपालः मई के महीने में भी इस बार बारिश और ओले देखने को मिल रहे हैं. दरअसल यह चक्रवाती तूफान तौक्ते का असर माना जा रहा है. बहरहाल बीते तीन दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. रविवार शाम को भी यह सिलसिला जारी रहा. राजधानी भोपाल में शाम 5 बजे के करीब तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इस दौरान ओले भी गिरे. भोपाल के अलावा सागर, होशंगाबाद में भी बारिश हुई है.
अगले दो दिन भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं तेज हवाएं चलने के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बुरहानपुर और खरगोन में शनिवार को चली तेज आंधी से केले के लाखों पेड़ गिर गए.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एमपी के दक्षिण पूर्वी हिस्से में चक्रवाती हवाओं का असर बना हुआ है. जिससे प्रदेश में यह बारिश हो रही है. यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. जिससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और जबलपुर जिलों में बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो रायसेन जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. रायसेन में बीते 24 घंटे में 13.4 एमएम, शाजापुर में 10.0 एमएम और छिंदवाड़ा में 4.4 एमएम बारिश हुई है.
एमपी में इस तारीख तक आ सकता है मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून रविवार तक केरल के तट पर दस्तक दे देगा. माना जा रहा है कि एमपी में 17-20 जून तक मानसून पहुंच जाएगा. उल्लेखनीय है कि बीते 10 सालों में सिर्फ 2012 और 2014 में ही मानसून जुलाई में एमपी पहुंचा था. उसके अलावा हर साल जून में मानसून एमपी में दस्तक दे देता है.