Today Weather Update: मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ में बढ़ा तापमान, ठंड से मिली राहत, गर्मी का होने लगा एहसास
MP Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में धीरे- धीरे तापमान बढ़ने लगा है. जिसकी वजह से लोगों को हल्की गर्मी एहसास होने लगा है. गर्मी की वजह से पंखे का सहारा लेने लगे हैं.
Mausam Samachar: मध्य प्रदेश (MP Weather Update) और छत्तीसगढ़ के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है, धूप की वजह से लोगों के पसीने छूटने लगे लगे हैं. मध्य प्रदेश के पिछले 24 घंटे पहले पहले की बात करें तो लोगों को गर्मी की वजह से पंखे का सहारा लेना पड़ा. आज यानि 13 मार्च को प्रदेश का तापमान बढ़ेगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh Weather Update) की बात करें तो यहां पर भी तापमान की बढ़ोतरी देखी जाएगी.
एमपी का मौसम
मध्य प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री के बढ़त के साथ 34.8 डिग्री पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन की बात करें तो लोगों को पंखे का सहारा लेना पड़ा.
विभाग की मानें तो 15 मार्च से एक बार फिर मौसम बदल सकता है. प्रदेश में एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का संकेत मिल रहा है. ऐसे में जबलपुर संभाग के जिलों के साथ - साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का असर देखने को मिल सकता है. जिसकी वजह से एक बार फिर लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
छत्तीसगढ़ का मौसम
मध्य प्रदेश के साथ- साथ छत्तीसगढ़ के मौसम में भी लगातार परिवर्तन आ रहा है. जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों में चिलचिलाती धूप की वजह से उमस बढ़ने लगी, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. मौसम विभाग के अनुसार भी तापमान में बढ़ोतरी होगी. आने वाले 16 मार्च से प्रदेश का मिजाज बदल सकता है जिसकी वजह से कहीं- कहीं पर बारिश भी हो सकती है. ऐसे में मौसम सुहावना हो सकता है.