MP Weather Update: एमपी में अगले दो दिन बारिश के साथ ओला पड़ने के आसार, कई जिलों के तापमान में आई गिरावट, जानें अपने शहर का हाल
MP Weather News Today: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. 28 नवंबर से शुरू हुई बारिश से कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक बारिश के साथ ओला पड़ने के आसार जताए है.
MP Weather News: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. 28 नवंबर से शुरू हुई बारिश से कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक बारिश के साथ ओला पड़ने के आसार जताए है. प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों में 1 दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई है. वहीं शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की वजह से प्रदेश में ठंड काफी हद तक बढ़ गई है.
अगले दो दिन बारिश के साथ ओला पड़ने के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. भोपाल समेत कई शहरों में 1 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. डिंडोरी,जबलपुर,नरसिंहपुर,नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया, कटनी, दमोह विदिशा, रायसेन, सीहोर ,भोपाल समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो ससती है.
इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
शहडोल जबलपुर,भोपाल,इंदौर,रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर,अशोकनगर,सीधी,सिंगरौली, रीवा, सतना, पन्ना दमोह, सागर, छतरपुर के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.प्रदेश में अधिकतम तापमान टीकमगढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में किया गया दर्ज.
जानें अपने शहर का हाल
बीते दिनों भोपाल में 30.6 डिग्री, इंदौर में 29.7, ग्वालियर 28.2, जबलपुर 30.2 और उज्जैन में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बैतूल में 27.7 डिग्री, पचमढ़ी 29.2, रायसेन 28, शिवपुरी 28, खजुराहो 28.8, नौगांव 27, मलाजखंड 27.3 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं का रूख बार-बार बदलने से तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. उन्होंने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हल्की बारिश होगी. बारिश के बाद प्रदेश में ठंड़ बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें: Today Gold Price: एक बार फिर बढ़े सोना-चांदी के भाव, मार्केट जाने से पहले जान लें लेटेस्ट रेट
ऑरेंज अलर्ट
नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. यहां ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती है. इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत 39 जिलों येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां घने कोहरे के असार के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है.
रिपोर्ट- आकाश द्विवेदी