MPPSC : मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 मार्च, तुरंत करें अप्लाई
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे फॉर्म सबमिट करने से पहले पूरी डिटेल्स पढ़ लें और उसमें कोई गलती हो तो सुधार कर लें. क्योंकि आयोग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
नई दिल्ली. MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2021 है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द आवेदन कर दें. क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.nic.in या mponline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है.
पेट करना है कम? आज से ही Diet में शामिल करें तरबूज, इसे खाने के कई अन्य फायदे भी हैं, जानें
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे फॉर्म सबमिट करने से पहले पूरी डिटेल्स पढ़ लें और उसमें कोई गलती हो तो सुधार कर लें. क्योंकि आयोग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
भर्ती डिटेल्स
1- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि - 15-02-2021
2- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14-03-2021
3- अभिलेखों सहित आवेदन जमा करने की तारीख - 26-3-2021
फॉर्म फीस
अनारक्षित कैटेगरी या राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए रखा गया है. जबकि मध्यप्रदेश के आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपए है.
PAK से लौटी गीता की 5 साल से जारी तलाश पूरी, महाराष्ट्र में मिली मां, DNA टेस्ट के बाद सौंपी जाएगी
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.nic.in या mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV-