ऑफलाइन वैक्सीनेशन की नई पहल: आशाकार्यकर्ता वैक्सीन के लिए दे रही बुलावा, घर-घर जाकर लोगों को कर रही जागरूक
भोपाल की आशा कार्यकर्ता शादी कार्ड के तर्ज पर हाथ से लिखा ``कोरोना टीका महोत्सव`` कार्ड के जरिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमत्रंण कार्ड दे रही है.
भोपाल: कोरोना से बचाव के लिए सरकार टीकाकरण को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है, तो वहीं भोपाल की आशा कार्यकर्ता शादी कार्ड के तर्ज पर हाथ से लिखा ''कोरोना टीका महोत्सव'' कार्ड के जरिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमत्रंण कार्ड दे रही है.
राहतः अनलॉक होते ही मजदूरों के चेहरे पर दिखी खुशी, कही यह बड़ी बात
बता दें कि कार्ड पर छपा जागरुकता संदेश- ''खुद को एवं परिवार को बचाएं और हमारे देश के कोरोना मुक्त बनाएं'' लिख लोगों को जागरुक किया जा रहा है. ताकि कोरोना जैसे गंभीर महामारी से बचा जा सके और लोग वैक्सीन प्रति जागरुक हो सकें.
टीका लगवाने के लिए दे रही घर-घर आमंत्रण
राजधानी भोपाल के ग्राम नजीराबाद की आशा कार्यकर्ता रीना शर्मा की एक अनोखी पहल की है. आमतौर पर शादी-विवाह आदि के लिए ही गांव में बुलावा दिया जाता है लेकिन इस बार गांव वालों के वैक्सीन उत्सव के लिए रीना की तरफ से आमंत्रण दिया जा रहा है. दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने से संकोच कर रहे हैं. इस वजह से रीना अब इन्हें मनाने के लिए हाथों से बनाए आमंत्रण पत्र दे रही हैं, ताकि वे टीकाकरण के लिए पहुंचे टीकाकरण करवा सके.
वैक्सीन को लेकर भ्रम
रीना शर्मा का कहना हैं कि ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम हैं, जिसको लेकर लोगो का भ्रम दूरने के लिए घर-घर जाकर हाथ से लिखा आमंत्रण पत्र देकर टीका लगवाने का न्यौता दे रही हूं.
MP Weather Update: 2 दर्जन से अधिक जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में गिर सकते हैं ओले
बढ़ा टीकाकरण का आंकड़ा
आशाकार्यकर्ता के आमंत्रण से लोगो में वैक्सीन को लेकर भरोसा बढ़ने लगा है. लोग जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवा रहे है. ये असर रीना शर्मा के अनोखे आमंत्रण का ही है जिसके बाद अधिकांश लोग अपने घरों से निकलकर टीका लगवाने आ रहे हैं. इसी तरह अब इस आमंत्रण पत्र को हम पूरे बैरसिया तहसील के गांव में सभी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कराया जाएगा.
WATCH LIVE TV