नई दिल्ली: जिन लोगों को गाड़ी चलानी आती है पर उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, ऐसे लोगों के लिए ये खबर काम की है. केंद्र सरकार द्वारा परिवहन से जुड़ी 16 सुविधाओं के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की जा रही है. जो इसी महीने  से लागू की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन चालकों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और वाहन का टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब ये काम आप घर बैठे ही करा सकते हैं. आधार कार्ड की मदद से घर बैठे ही आप अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और  वाहन का टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 


ये भी पढ़ें-महिलाओं के खिलाफ अपराध किया तो सस्पेंड होगा DL, नए के लिए लगेगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट


इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्‍ता को सरकार की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/en/content/driving-licence-0 पर आधार कार्ड को प्रमाणि‍त करना होगा.सरकार ने कई कामों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है, जिसमें से एक ये भी है. 


आधार कार्ड पुष्टिकरण के बाद ड्राइविंग लाइसेंसृ और वाहन का रजिस्ट्रेशन करने के लिए अन्य दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस सुविधा को लागू करने के लिए प्रौद्योगिकी मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है. 


ये भी पढ़ें-ड्राइविंग लाइसेंस के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, अब जानिए कैसे कर सकेंगे आवेदन


बता दें कि सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के तहत परिवहन जो 16 सुविधाएं ऑनलाइन की जाएंगी, उनमें नया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट डीएल, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलना, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, अस्थायी वाहन पंजीकरण, पंजीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र, वाहन ट्रांसफर आदि सेवाएं शामिल हैं. 


Watch LIVE TV-