जिस नर्स के हाथों में ``आराधना`` ने पहली बार खोली आंखे, उसने 10 महीने बाद किया ऐसा काम, रह जाएंगे हैरान
जांजगीर-चांपा जिले के खरौद नगर में महज 3 हजार रुपये के लिए 10 माह की बच्ची के अगवा करने का मामला सामने आया है.
जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले के खरौद नगर में महज 3 हजार रुपये के लिए 10 माह की बच्ची के अगवा करने का मामला सामने आया है. इस मामले मे शिवरीनारायण पुलिस ने बलौदाबाजार से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमे दो महिलाएं शामिल हैं. अगवा करने का आरोप उस नर्स पर लगा है, जिसने 10 माह पहले उसी बच्ची की डिलिवरी कराई थी.
देवास में नरसंहार: एक ही परिवार से 5 लोगों के कंकाल मिले, 2 महीने से लापता थे
दरअसल शिकायतकर्ता बिंदा साहू निवासी खरौद ने 28 जून को शिवरीनारायण थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बच्ची अराधना आज से 10 माह पहले ग्राम खरौद में पैदा हुई थी. डिलीवरी कराने नर्स निशा तिवारी बलौदा बाजार से मेरे घर आई थी. डिलीवरी कराने के बाद वापस बलौदा बाजार चली गई थी. डिलीवरी कराने नर्स ने 3000 रुपये मांगे थे. जिसे उस वक्त नहीं दे पाई थी.
अचानक आए और बच्ची को ले गए
फिर 28 जून 2021 को दोपहर नर्स निशा तिवारी, पुष्पा साहू और सोनू खान नाम युवक तीनों मोटर सायकल में बैठकर आये और बच्ची की डिलिवरी के 3000 रुपये की मांग करने लगे. पैसा नहीं होने पर पुष्पा साहू, निशा तिवारी एवं सोनू खान तीनों मिलकर मेरे साथ गाली-गलौच की जान से मारने की धमकी भी दी और 10 माह की मेरी बच्ची अराधना उठाकर ले गये.
MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ इतने अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर
न्यायिक रिमांड पर भेज दिया
पुलिस ने बच्ची की मां के बयान के आधार पर आरोपति पुष्पा साहू (33) देवी प्रसाद, निशा तिवारी (31) पति कृष्ण चंद व मोईज खान उर्फ सोनू (40) पिता नतीश खान के खिलाफ जुर्म दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया.
WATCH LIVE TV