Padma Awards 2024: राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म अवार्डो की घोषणा की. इस साल 5 लोगों को पद्म विभूषण(Padma Vibhushan), 17 को पद्म भूषण(Padma Bhushan) और 110 को पद्म श्री (Padma Shree)प्रदान किया जाएगा. इस बार लिस्ट में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, अभिनेता वैजयंतीमाला बाली और के. चिरंजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत) और भरत नाट्यम नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया है. मध्य प्रदेश से 4 लोगों को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. जिसमें पैरा-तैराक सतेंद्र सिंह लोहिया, माच लोक रंगमंच का चेहरा ओम प्रकाश शर्मा, शिक्षा में भगवती लाल पुरोहित, कला के क्षेत्र के लिए कालूराम बमालिया को  पद्म श्री से नवाजा गया है. आइए जानते हैं सतेंद्र सिंह की पूरी कहानी-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
सतेंद्र सिंह लोहिया (Satendra Singh Lohia)


सतेंद्र सिंह लोहिया तैराक है जो 70 प्रतिशत तक विकलांग है. इनको पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा. इस उपलब्धि से राज्य का देश में नाम रौशन किया है. मध्य प्रदेश इनका जन्म 1987 में मध्य प्रदेश के भिंड के एक गांव में हुआ था. इनका जन्म सामान्य बच्चो की तरह हुआ था पर जन्म के 15 दिन के भीतर एक गंभीर बीमारी का इलाज न मिलने के कारण पैरों की नसों में सिकुड़न होने की वजह से शारीरिक रूप से अक्षम हो गए. इसके बावजूद अपने नाम पर इतनी सारी उपलब्धि दर्ज कर ये कई लोगों के लिए मिसाल हैं.
 


ये भी पढ़ें: Padma Shri Awards 2024: क्या आप जानते हैं भगवती लाल राजपुरोहित को, जिन्हें पद्म श्री से किया जाएगा सम्मानित


उपलब्धियां


चंबल निवासी सतेंद्र एशिया के पहले तैराक हैं जिन्होंने नॉर्थ चैनल पार कर इतिहास रचा हैं, जो कि एक रिले इंवेंट था. इसमें 36 किलोमीटर के नॉर्थ चैनल को 14.39 घंटे में पार किया था. इस इवेंट के लिए इनका नाम एशियाई लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. अमेरिका में 11 घंटे 34 मिनट में कैटलीना चैनल पार किया था. सतेंद्र सिंह ने 7 नेशनल पैरा तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेकर देश के लिए 24 पदक हासिल किए हैं. 2014 में मध्य प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च खेल सम्मान विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया था. 3 दिसंबर 2019 को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इनको 29 अगस्त, 2020 को तेनजिंग नोर्गे एडवेंचर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें: Padma Award 2024: मध्यप्रदेश के ओम प्रकाश शर्मा को पद्मश्री, जानें किस लिए मिला सम्मान