पेट्रोल-डीजल ने लगाई जेब में आग, 100 के करीब पहुंची कीमत, BJP बोली- सड़कें भी तो सुधारनी हैं
पेट्रोल पंप पहुंच रहे लोगों का कहना है कि ऐसे ही रेट बढ़ते गए तो पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ेगा.
भोपाल: आम जनता की जेब पर पेट्रोल ने आग लगा दी है. पेट्रोल आज इतिहास के सर्वाधिक दामों पर पहुंच गया है. लगातार दो दिनों की बढ़ोतरी के बाद आज ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक भोपाल में आज पेट्रोल 94.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.48 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
हौसले की दास्तांः 7 बार की असफलता; नहीं रोक पाई रास्ता, बनकर ही मानी लड़ाकू विमानों की `डॉक्टर`
अनूपपुर में पेट्रोल का शतक
हालांकि बुधवार को ही मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दामों ने शतक मार दिया था. प्रदेश के अनूपपुर में प्रीमियम पेट्रोल 100.20 रुपये लीटर, जबकि सामान्य पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर बिका. वहीं बालाघाट में 99.93, सतना में 99.13, इंदौर में 94.27, ग्वालियर में 94.05 और जबलपुर में 94.18 रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है.
लोगों ने कहा पैदल चलना पड़ेगा
पेट्रोल के लगातार बढ़ रहें दामों ने प्रदेश की जनता का सब्र अब टूटता दिख रहा है. जनता मांग कर रही है कि सरकार पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर स्टॉप लगाए. अब और कीमतों की बढ़ती मार सह नहीं सकते इसलिए सरकार राहत दें. वहीं पेट्रोल पंप पहुंच रहे लोगों का कहना है कि ऐसे ही रेट बढ़ते गए तो पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ेगा, आय बढ़ नहीं रही है ओर पेट्रोल के दाम बढ़ने से बजट गड़बड़ा गया है.
टैक्स के चलते ऐतिहासिक महंगा
पेट्रोल की कीमतों के टूटते रिकार्ड के बीच पेट्रोल पंप एशोसिएशन ने मांग करते हुए कहा कि कोरोना काल मे जो राज्य सरकार ने टैक्स लगाये गए है, उनके चलते आज पेट्रोल हुआ ऐतिहासिक महंगा हुआ है.
सिंधिया के गढ़ में बनेगा ''श्रीराम टेकरी नगर'', स्थापित होगी MP की सबसे ऊंची राम की प्रतिमा
कांग्रेस-बीजेपी हुआ आमने-सामने
बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर महेंद्र सिंह चौहान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री की सरकार को चेतावनी पेट्रोल के दाम को कम करे सरकार नहीं तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन जन आंदोलन खड़ा करेगी. वहीं पेट्रोल के सर्वोच्च दाम को लेकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर का कहना हैं कि पेट्रोल के दामों के अलावा और भी देखना है सड़क भी सुधारना है. कोरोना के बीच सरकार ने जनता मुफ्त इलाज दिया है.
WATCH LIVE TV