Chhattisgarh Premier League: IPL के बाद छत्तीसगढ़ में होगी चौकों- छक्कों की बारिश, 6 टीमें भिड़ने को हैं तैयार
Chhattisgarh Premier League: आईपीएल 2024 का आगाज होने वाला है. इसे लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि जून के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियम लीग का आगाज होगा. इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और 18 मैच खेले जाएंगे. इसके जरिए क्रिकेट की प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगी. इस लीग में क्या खास होने वाला है जानते हैं.
इस साल जून महीने के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियम लीग का आगाज होगा. इस लीग में 6 टीम हिस्सा लेंगी.
इस लीग में फ्रेंचाइजी लेने के लिए 13 कॅार्पेरेट सामने आए हैं. इन लोगों ने ढाई लाख का बैंक ड्राफ्ट जमा किया है.
इस लीग में आईपीएल की तर्ज पर सभी टीमों के अलग - अलग मालिक होंगे. मालिकों का निर्धारण इसी महीने (मार्च) में होगा.
इस साल होने वाली लीग में कुल 18 मैच खेला जाएगा. इसमें टीम की फ्रेंचाइजी के लिए 50 लाख से शुरू होगी बोली.
लीग की सभी 6 टीमों में 15-15 खिलाड़ी होंगे, जिन्हें ऑक्शन के जरिए टीमों में शामिल किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने बताया CPL लीग की चैंपियन टीम को 31 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, जबकि रनरअप टीम को 21 लाख रुपए दिए जाएंगे.
इस आयोजन के जरिए छत्तीसगढ़ की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी. इसलिए इस आयोजन की शुरुआत होने वाली है. इसके अलावा क्रिकेट के इस आयोजन से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों का भी खूब मनोरंजन होगा.