Ganesh chaturthi: भूल कर भी भगवान गणेश जी की पूजा में शामिल मत करना तुलसी की पत्तियां, जानिए वजह

Ganesh Puja Tulsi: 19 सितंबर 2023 से गणेश उत्सव की शुरूआत होने वाली है. 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में लोग बप्पा की पूजा करके उन्हें खुश करने की कोशिश करते हैं. वैसे तो भगवान गणेश को सभी फूल चढाएं जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि उनके पूजन में भूल कर भी तुलसी पत्ता (Tulsi Patta) इस्तेमाल किया तो आप पाप के भागी बन सकते हैं.

शिखर नेगी Sep 18, 2023, 02:33 AM IST
1/9

तुलसी पत्ता इस्तेमाल नहीं करना

भगवान गणेश के पूजन में भूल कर भी तुलसी का पत्ता (Tulsi Patta) इस्तेमाल किया तो आप पाप के भागी बन सकते हैं. 

2/9

गणेश जी को तुलसी नहीं चढ़ती

गणेश जी को अक्षत, फूल, दूर्वा और मोदक चढ़ाए जाते हैं. मगर भूलकर भी पूजा में तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए.

3/9

गणेश को मिला था श्राप

पौराणिक हिन्दू मान्यताओं के अनुसार तुलसी ने भगवान गणेश को श्राप दे दिया था. 

4/9

गणेश जी को दिया प्रस्ताव

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भगवान गणेश गंगा नदी के घाट पर ध्यान लगाएं बैठे थे. इसी बीच वहां तुलसी देवी आ पहुंची और उनकी नजर गणेश जी पर पड़ी. 

5/9

गणेश जी ने किया इनकार

तुलसी को भगवान गणेश भा गए और उन्होनें वहीं गणेश जी को शादी करने का प्रस्ताव दिया. गणेश जी ने इस प्रस्ताव को इनकार कर दिया. 

6/9

दो शादियों का दिया श्राप

इसपर तुलसी को गुस्सा आया उन्होंने भगवान गणेश को श्राप दिया की उनकी दो शादियां होंगी. 

7/9

गणेश जी की दो शादी हुई

शिव महापुराण के अनुसार भगवान गणेश की रिद्धि और सिद्धि दो पत्नियां थी. साथ ही इसमें बप्पा के दो बालकों शुभ और लाभ का भी जिक्र मिलता है. 

8/9

तुलसी का नहीं होता प्रयोग

इसी वजह से तब से लेकर अबतक भगवान गणेश के किसी भी पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता है.

 

9/9

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link