Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव गिरे; जानें 10 ग्राम गहनों के ताजा भाव

Gold Silver Price Today: सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में उतार चढ़ाव के बीच आज सोने (Sone Ki Keemat) की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई है. वहीं 2 दिनों से चांदी के दाम (Silver Rate) पर लगा ब्रेक छूटा तो इसके भाव फिर गिर गए हैं. bankbazar.com के अनुसार जानें आपके शहर में आज का सराफा बाजार भाव क्या है?

Sun, 03 Sep 2023-6:50 am,
1/9

Gold Silver Price

Gold Silver Price: आज 3 सितंबर 2023, दिन रविवार को सराफा बाजार में (Sarafa Bazar) में दोनों प्रमुख्य धातुओं की कीमतों में अंतर आया है. आज सोने (Sone Ki Keemat) की कीमतों में कल के मुकाबले हल्का उछाल आया है. वहीं चांदी के दाम  (Silver Rate) में भी 2 दिन से लगे ब्रेक के बाद आज गिर गए हैं. bankbazar.com के अनुसार, जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शहरों यानी भोपाल, रायपुर, इंदौर में 10 ग्राम गहने का लेटेस्ट रेट (Sona Chandi Rate) क्या हैं?

2/9

सोना के दाम (Gold Price)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 60 रुपये ज्यादा पर बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के भाव.

3/9

24 कैरेट के भाव

- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,894 रुपये - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,152 रुपये - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,940 रुपये

4/9

22 कैरेट के भाव

- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,613 रुपये - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,904 रुपये - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,130 रुपये

5/9

चांदी के दाम (Silver Price)

चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें भी 2 दिन से ब्रेक लगा था. हालांकि, आज इसके भाव गिर गए हैं. जिस कारण 80 हजार के ऊपर की चांदी आज 80 पर आ गई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.

6/9

- 1 ग्राम चांदी की कीमत 80 रुपये है - 1 किलो चांदी की कीमत 80,000 रुपये है

7/9

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (How To Fix Gold Silver Price)

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

8/9

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?

सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

9/9

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link