Happy Mother`s Day 2024: मां की दुआओं में असर बहुत है... मदर्स डे पर इन खास संदेशों से मां को जताएं प्यार

Happy Mother`s Day 2024 Wishes in Hindi: मदर्स डे अपनी मां को भेजिए ये खूबसूरत संदेश, जो आपके प्यार को उनके प्रति बयां करेंगे. मां हमारे लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देती है, लेकिन हम उन्हें हमारी हर बात का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया तक नहीं कह पाते हैं. ऐसे में मां को अपनी दिल की बात कहने के लिए भेजिए ये खास संदेश-

रुचि तिवारी Sat, 11 May 2024-10:34 pm,
1/8

हैप्पी मदर्स डे 2024

Happy Mother's Day Wishes in Hindi: हर साल मई महीने का दूसरा रविवार मां को समर्पित रहता है. यानी इस दिन मदर्स डे मनाया जाता है. इस खास दिन पर आप भी अपना मां को प्यारी सी शायरी और संदेश भेजकर उनका दिन खास बनाएं.  पढ़ें मां को समर्पित संदेश और शेर- 

 

2/8

हैप्पी मदर्स डे 2024

रुके तो चांद जैसी, चले तो हवाओं जैसी, मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी. हैप्पी मदर्स डे 2024 

 

3/8

हैप्पी मदर्स डे 2024

चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है,  मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है.  मदर्स डे की शुभकामनाएं. 

 

4/8

हैप्पी मदर्स डे 2024

हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी, ना ममता में कभी मिलावट देखी.  हैप्पी मदर्स डे 2024

 

5/8

हैप्पी मदर्स डे 2024

अभी जिंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,  मैं घर से जब निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है.  हैप्पी मदर्स डे 2024

 

6/8

हैप्पी मदर्स डे 2024

हमारे हर मर्ज की दवा होती है मां, हमें तकलीफ हो तो एक पांव पर खड़ी रहती है मां.  हैप्पी मदर्स डे 2024

 

7/8

हैप्पी मदर्स डे 2024

एक मुद्दत से मिरी मां नहीं सोई 'ताबिश', मैं ने इक बार कहा था मुझे डर लगता है.  मदर्स डे की शुभकामनाएं. 

 

8/8

हैप्पी मदर्स डे 2024

मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है, उसमें छिपते ही सारे दुख-दर्द छू मंतर हो जाते हैं.  मदर्स डे की शुभकामनाएं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link