कपड़ों के जिद्दी दाग आसानी से हो जाएंगे साफ, बस अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
आज के समय दाग लगना आम बात है लेकिन इन दाग को छुड़ाने में पसीना छूट जाता है लेकिन दाग नहीं छुटते. आइए जानते हैं ऐसे तरीके जिससे आप आसानी के जिद्दी से जिद्दी दागों को साफ कर सकते हैं.
दाग नहीं छुटते
आज के समय दाग लगना आम बात है लेकिन इन दाग को छुड़ाने में पसीना छूट जाता है लेकिन दाग नहीं छुटते. आइए जानते हैं ऐसे तरीके जिससे आप आसानी के जिद्दी से जिद्दी दागों को साफ कर सकते हैं.
नींबू का रस
कपड़ो के जिद्दी दागों को हटाने के लिए नींबू का उपयोग कर सकते हैं. नींबू के रस में क्लीनिंग एजेंट होता है. जब कपड़ो में दाग लग जाए तो इसमें नींबू का रस लगा लें फिर उसमें साबुन रगड़ दें. अब पानी से धोने के बाद देखिए दाग गायब हो जाएंगे.
नमक
दाग छुडाने के लिए नमक भी वेस्ट ऑप्सन है. कपड़े में जहां भी दाग लगा हो वहां एक चमच नमक छिडक दें फिर उसे नींबू से रगड़ दें. इस प्रकिया से भी दाग साफ हो जाते हैं.
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट से भी दाग साफ किया जा सकता है. दाग भरे कपड़ों में टूथपेस्थ लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर ब्रश से रगड़ दें और पानी से साफ कर दें. दाग आसानी से निकल जाएंगे.
सफेद सिरका
कपड़ो के जिद्दी दाग साफ करने के लिए सफेद सिरके का भी प्रयोग किया जा सकता है. सिरका डालकर 5 मिनट तक छोड़ दें, इसके बाद उस पर नींबू का रस या नमक डालकर रगड़े और फिर 10 मिनट तक छोड़ दें. उसके बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और साफ पानी से धो लें. दाग साफ हो जाएगा.
बेकिंग सोडा
दाग से भरा कपड़े पानी में भिगो दें. फिर बेकिंग सोडा में 1-2 चम्मच नींबू का रस घोल लें. अब यह घोल दाग लगे कपड़ो में डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. अब ब्रश से रगड़ दें और पानी से साफ कर लें. कपड़े नए जैसे दिखने लगेंगे.