Indian Army Day Wishes: भारतीय सेना को भेजें ये खास संदेश, हिंद के जवानों का जज्बा बढ़ाता है देश की शान

Indian Army Day Wishes: 15 जनवरी 1949 का दिन भारतीय सेना के लिए बड़ा दिन माना जाता है, क्योंकि पूरा देश आज के दिन को `आर्मी डे` के रूप में मनाता है.

1/8

भारतीय सेना

भारतीय सेना का गठन वैसे तो 1 अप्रैल 1895 को किया गया था, लेकिन 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा ने अंतिम ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला था. 

2/8

भारतीय सेना को बधाई

आज के दिन इस तरह से दे सकते हैं भारतीय सेना को बधाईयां और शुभकामनाओं के संदेश-

3/8

शुभकामनाएं

सबसे ऊंची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाए, दें तुमको हम सब सम्मान. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं.

4/8

भारतीय सेना दिवस

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर, कोई जो उठाएगा आंख हिन्दुस्तान पर. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं. 

5/8

भारतीय सेना दिवस

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं. 

6/8

भारतीय सेना दिवस

भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान तेरे आगे शीश झुकाए दे तुझको हम सब सम्मान भारत माता की जय, भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं.

7/8

इमेज मैसेज

आप कई इमेज को भारतीय सेना को भेज कर उनका मनोबल बढ़ा सकते है. इन मैसेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा सकता है.

8/8

इंडियन आर्मी

इंडियन आर्मी की ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर इन इमेज के साथ उनको टैग कर बधाई दे सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link