Lok Sabha Chunav 2024: `मेरा नामांकन दाखिल कीजिए`, जब चिल्लर लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा प्रत्याशी

Jabalpur Lok Sabha Chunav 2024: आम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होना शुरू हो गए हैं. इस बीच जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां निर्दलीय प्रत्याशी ने चिल्लर के साथ नामांकन दाखिल किया है.

1/7

जबलपुर में चिल्लर से चुनाव

देश में हो रहे आम चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन दाखिल होना शुरू हो गए हैं. ऐसे में जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक निर्दलीय प्रत्याशी चिल्लर नामांकन अधिकारी के सामने पहुंचा है. आइये फोटो के साथ जानें पूरी स्टोरी

2/7

सिक्के लेकर पहुंचे

नामांकन पत्र लेने पहुंचे लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती 25000 के सिक्के लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. रिटर्निंग अधिकारी भी उन्हें सिक्कों के साथ देखकर असहज हो गए. फिर सहज भाव उन्होंने सिक्क गिने.

3/7

विनय चक्रवर्ती ने कहा कि

डिजिटल सुविधा न होने के कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऑनलाइन व्‍यवस्‍था करनी चाहिए. नामांकन फार्म लेकर जा रहा हूं अगले एक दो दिन में समिट करने वाला हूं.

4/7

क्यों लड़ना है चुनाव

जबलपुर के यादव कालोनी के रहने वाले विनय चक्रवर्ती बिल्डर है. 35 वर्षीय निर्दलीय प्रत्याशी सालों से देश में सरकारों परेशान हैं. लिहाजा, हर गरीब तक मदद पहुंचे इस उद्देश्य से वो लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी की है.

5/7

आधे घंटे में गिने चिल्लर

चिल्लर कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे की जुगत लगाकर गिना. चक्रवर्ती से कहा गया कि साढ़े तीन सौ रुपए कम हैं. इसके बाद दोबार विनय ने कर्मचारियों के साथ चिल्लर गिना और उसके बाद उन्हें नामांकन फार्म दिया गया.

6/7

नामांकन हुआ शुरू

बता दें आज निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक प्रत्याशी अपना नामांकन फार्म खरीदने लगे हैं. अब शासकीय अवकाश को 27 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र ले सकते हैं और इसे 29 मार्च तक जमा कर सकत हैं.

7/7

4 चरण में हैं चुनाव

बता दें देश में 7 चरणों में चुनाव होने हैं. इसमें से 4 चरण मध्य प्रदेश में होना. पहला चरण आज से शुरू हो गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link