JEE Mains 2022 Result: ये हैं भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, IIT से नहीं हैं कम!

JEE Mains 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज JEE Mains 2022 का रिजल्ट जारी करने जा रही है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र nta.ac.in, ntaresults.nic.in और jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन्स सेशन 1 के नतीजे जुलाई में ही जारी हो चुके हैं. अब जेईई मेन्स सेशन 2 के नतीजे जारी हो रहे हैं. इन नतीजों के बाद कुछ छात्र जेईई एडवांस की तैयारी में लग जाते हैं तो कुछ विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं. आज हम आपको ऐसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं, जो जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर एडमिशन देते हैं. साथ ही जिन छात्रों का आईआईटी में एडमिशन में नहीं हो पाता है, वो भी यहां पढ़ाई करके अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं.

Sat, 06 Aug 2022-5:44 pm,
1/10

एनआईटी राउरकेला (NIT Rourkela)

2/10

एनआईटी त्रिचुरापल्ली (NIT Tiruchirappalli)

3/10

एनआईटी सुरथकाली (NIT Surathkali Karnataka)

4/10

आईसीटी मुंबई (ICT Mumbai)

5/10

एनआईटी वारंगल (NIT Vidyapeetham, Coimbatore)

6/10

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर. (Indian Institute of Engineering Science and Technology, Shibpur)

7/10

एनआईटी कालीकट (NIT Calicut)

8/10

बिट्स मेसरा (Birla Institute of Technology Mesra)

9/10

वीएनआईटी, नागपुर (VNIT Nagpur)

10/10

जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली (Jamia Millia Islamia)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link