मतदान बढ़ाने के लिए कलेक्टर की अनूठी पहल, निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली, देखिए तस्वीरें
Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं, अब प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग के लिए भी निर्वाचन आयोग जागरुकता अभियान चला रहा है.
झाबुआ की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देश पर पेटलावाद में एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई, ताकि लोग मतदान के प्रति जागरुक हो.
मतदाता जागरूकता के लिए की गई इस अनूठी पहल में 75 ट्रैक्टरों को क्रम से लगाया गया और रैली को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से एसडीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
लगभग 1 किलोमीटर लंबी इस ट्रैक्टर रैली में विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्र के लगभग 75 ट्रैक्टर अपनी साज सज्जा एवं मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लैक्स बैनर के साथ शामिल किए गए.
ट्रैक्टर रैली का ड्रोन शॉट देखते ही बन रहा था, क्योंकि एक बाद एक 75 ट्रैक्टरों की रैली बेहद लंबी लग रही थी.
ट्रैक्टर रैली जब शहर में से निकली तो लोग इस देखने के लिए अपने स्थानों पर रुक गए, क्योंकि एक बाद एक 75 ट्रैक्टरों को सब देखते रहे.
प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रैक्टर चालक और किसानों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और सभी से मतदान करने की अपील की. बता दें कि रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोटिंग होगी.